एक्स्प्लोर
Advertisement
LIVE Updates: तीन तलाक बिल लोकसभा में पास, बिल के समर्थन में 303 और विरोध में 82 वोट पड़े
LIVE
Background
आनंदपूर सा 2014 लोकसभा निवडणूक
आनंदपूर सा या लोकसभा मतदारसंघात 2014 साली झालेल्या निवडणुकीत लोकांनी भरभरून मतदान केले होते. या मतदारसंघात 1086563 मतदारांनी मतदान केले होते. त्यामध्ये 554256 पुरुष मतदार आणि 532307 महिला मतदारांचा समावेश होता. तसेच 5937 मतदारांनी नोटाचा वापर केला होता. आनंदपूर सा लोकसभा मतदारसंघात 23 उमेदवार उभे राहिले होते. त्यापैकी 15उमेदवारांचे डिपॉझिट जप्त झाले होते. 2014 च्या निवडणुकीत आनंदपूर सा लोकसभा मतदारसंघात लोकांनी शिरोमणी अकाली दलच्या Prem Singh Chandumajra यांच्यावर विश्वास दर्शवला होता. त्यांनी काँग्रेसच्या Ambika Soni यांचा 23697 मतांनी पराभव केला होता.
आनंदपूर सा लोकसभा मतदार संघाचा इतिहास- 2009 लोकसभा निवडणूक : 15 व्या लोकसभा निवडणुकीत कांग्रेस पार्टीच्या उमेदवाराने शिरोमणि अकाली दल उमेदवाराला हरवले होते. कांग्रेस पार्टीला 404836 आणि शिरोमणि अकाली दलला 337632 मतं मिळाली होती.
19:22 PM (IST) • 25 Jul 2019
तीन तलाक बिल ध्वनिमत से पारित हुआ आखिर में विपक्ष में पांच ही सदस्य बचे थे. लोकसभा में तीन तलाक बिल पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस, डीएमके, सपा और बसपा के सदस्यों ने वॉकआउट किया. जब तीन तलाक़ के आरोपियों को तीन साल की सज़ा के प्रावधान वाला क्लॉज आया तब इन पार्टियों ने वाकआउट किया. उसके पहले जो वोटिंग हुई तब सभी मौजूद थे. हालांकि बिल पर वोटिंग के दौरान जब अलग अलग क्लॉज पर वोटिंग हो रही थी तब शुरुआत में कांग्रेस और डीएमके मौजूद थी लेकिन बाद में कांग्रेस और डीएमके ने बिल के विरोध में वोट किया. जब सबसे पहली बार मत विभाजन हुआ तब सरकार से 303 लोग बिल के साथ थे तो 82 लोगों ने विरोध में वोट किया. तृणमूल कांग्रेस ने वोटिंग शुरू होने के पहले ही वॉकआउट कर दिया था. हालांकि वाईएसआर कांग्रेस ने वाकआउट नहीं किया.
18:54 PM (IST) • 25 Jul 2019
तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया है और इसके पक्ष में 303 वोट पड़े और विरोध में 82 वोट पड़े हैं. इसके बाद अब विधेयक के विभिन्न संशोधनों पर वोटिंग हुई. संशोधन विधेयक 12 के खिलाफ 302 वोट पड़े.
18:54 PM (IST) • 25 Jul 2019
संसद के मौजूदा सत्र को 7 अगस्त 2019 तक बढ़ाने के लिए सदन में कहा गया जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने इसका औपचारिक एलान किया कि संसद का मौजूदा सत्र 7 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
17:44 PM (IST) • 25 Jul 2019
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जो लोग मुस्लिम महिलाओं के हक की बात करते हैं वो बताएं कि कौन सा धर्म कहता है कि अपनी महिलाओं के साथ नाइंसाफी करो. उन्होंने अलग अलग धर्मों के मैरिज एक्ट का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि पारसियों, हिंदू, क्रिश्चियन मैरिज एक्ट इन सभी में महिलाओं के हक को ऊपर रखा गया है.
17:33 PM (IST) • 25 Jul 2019
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद तीन तलाक बिल पर चर्चा का लोकसभा में जवाब दे रहे हैं. तीन तलाक बिल पर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हूं, राजीव गांधी सरकार में मंत्री नहीं हूं. ये सरकार काम करने वाली है. हिंदू मैरिज एक्ट में ये प्रावधान है कि यदि कोई हिंदू एक पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करता है तो इसके लिए 7 साल की सजा मिल सकती है.
Load More
मराठीतील सर्व ताज्या बातम्या सर्वात आधी वाचा एबीपी माझावर. राजकारणपासून कोरोनापर्यंत आणि क्रीडापासून ते बॉलिवूडपर्यंतच्या सर्व अपडेट्स वाचण्यासाठी मराठीतील विश्वसनीय वेबसाईट म्हणजे एबीपी माझा. मराठीतील सर्व बातम्या वाचण्यासाठी लगेच फॉलो करा
New Update
Advertisement
Advertisement
Advertisement
महत्त्वाच्या बातम्या
निवडणूक
निवडणूक
सोलापूर
क्रीडा
Advertisement