Ahmedabad Plane Crash Bhoomi Chauhan : 10 मिनिटं उशीर अन्... भरुचची भूमी चौहान थोडक्यात बचावली
या विमान दुर्घटनेमध्ये दोन शे पासष्ट जणांचा मृत्यू झाला. पण त्याचवेळी भरुच मधील भूमी चौहान ही विमानतळावरती दहा मिनिटं उशिरा पोहोचल्यामुळे सुदैवाने बचावली. आपले प्राण वाचल्याने देवाचे आभार मानले पण ही घटना अतिशय भीषण होती असं भूमी चौहानने सांगितलं. कल एक्चुअली मैं वापीस लंडन जा रही थी और मेरी फ्लाइट का टाइम था एक दस का। तो हमें पहुंचते थोडा बारा बीस हो चुकी थी और बारा दस को एयर इंडिया वालों ने चेक इन और सब कुछ करना बंद कर दिया था। मैं वहां पे चेक इन के गेट पर पहुंचने के बाद मैं मैंने उनसे रिक्वेस्ट भी किया कि अभी दस मिनिट थोडा लेट हुआ है तो मुझे जाने दो। जो भी इमिग्रेशन और वो होगा मैं फटाफट से सब क्लियर कर दूंगी। लेकिन उन्होंने और उनकी सीनियर स्टाफ भी आए थे। उन सबसे मैंने रिक्वेस्ट की। लेकिन वो तीनों जन ने मुझे वापस ये भेज दिया की नहीं मैडम अभी दस मिनिट की आपकी लेट की वजह से हमलोग को और पंधरा मिनट लेट हो सकता है तो फिर इसलिए मुझे रिटर्न होना पड़ा था। एक तरह से अच्छा मैं मतलब मैं अपने भगवान का थोडा माताजी का और सब शुक्रिया कर रही थी की मैं बच गई। लेकिन दूसरी साइड ये भी था की ये जो इंसिडेंट हुआ है वो बहुत ही थोडा टेरिफाइड है।


















