एक्स्प्लोर
लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा एलान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद की घोषणा की
LIVE
Background
तुतुकुडी 2014 लोकसभा निवडणूक
तुतुकुडी या लोकसभा मतदारसंघात 2014 साली झालेल्या निवडणुकीत लोकांनी भरभरून मतदान केले होते. या मतदारसंघात 916778 मतदारांनी मतदान केले होते. त्यामध्ये 449405 पुरुष मतदार आणि 467373 महिला मतदारांचा समावेश होता. तसेच 11447 मतदारांनी नोटाचा वापर केला होता. तुतुकुडी लोकसभा मतदारसंघात 30 उमेदवार उभे राहिले होते. त्यापैकी 11उमेदवारांचे डिपॉझिट जप्त झाले होते. 2014 च्या निवडणुकीत तुतुकुडी लोकसभा मतदारसंघात लोकांनी अण्णा द्रमुकच्या Jeyasingh Thiyagaraj Natterjee.J यांच्यावर विश्वास दर्शवला होता. त्यांनी द्रमुकच्या Jegan. P यांचा 124002 मतांनी पराभव केला होता.
तुतुकुडी लोकसभा मतदार संघाचा इतिहास- 2009 लोकसभा निवडणूक : 15 व्या लोकसभा निवडणुकीत द्रविड़ मुनेत्र कड़गमच्या उमेदवाराने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम उमेदवाराला हरवले होते. द्रविड़ मुनेत्र कड़गमला 311017 आणि ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गमला 234368 मतं मिळाली होती.
09:25 AM (IST) • 15 Aug 2019
09:23 AM (IST) • 15 Aug 2019
प्रधानमंत्री ने कहा- मैं किसानो के लिए कुछ मांगना चाहता हूं, क्या हम 10, 20 या 25% उर्वरक को कम करेंगे. धरती मां को बचाने में आपका कितना बड़ा योगदान होगा. हमारे देश के प्रोफेशनल की दुनिया में चर्चा है, हमारे लिए खुशी की बात है हमारा चंद्रयान तेजी से चांद के उस छोर की ओर बढ़ रहा है जहां आजतक कोई नहीं गया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे हौसले की उड़ान के आगे कुछ भी नहीं है.
09:17 AM (IST) • 15 Aug 2019
प्रधानमंत्री ने कहा- यह साल हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म जयंती का वर्ष है. दूसरा हमारी आजादी के 75 साल में देश के लिए मर मिटने वालों का स्मरण हमें कुछ करने की प्रेरणा देता है. मैं आज आपके सामने एक छोटी से अपेक्षा रखना चाहता हूं, क्या हम भारत को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से मुक्ति दिला सकते हैं. दो अक्टूबर को प्लास्टिक विदाई देने की दिशा में पहला मजबूत कदम उठा सकते हैं. मैं स्टार्टअप वालों को, उद्यमियों को और टेक्निशियन को आग्रह करता हूं कि प्लास्टिक के रीसाइकिल के लिए क्या कर सकते हैं. मैं सभी दुकानकारों से आग्रह करूंगा कि आप अपनी दुकान पर एक बोर्ड लगाइए कि कृपया हमसे प्लास्टिक के थैले की अपक्षा ना करें, आप अपने घर से प्लास्टिक का थैला लेकर आइए. इस बार दिवाली पर लोगों को गिफ्ट के रूप में प्लास्टिक के थैले गिफ्ट करें. जूट के थैले होंगे तो किसान की मदद होगी, छोटे छोटे काम गरीब विधवा मां की मदद करेंगे.
09:08 AM (IST) • 15 Aug 2019
प्रधानमंत्री ने कहा- हमारे देश में सैन्य सुधारों पर लंबे समय से चर्चा चल रही है. कई कमीशन बैठे कई रिपोर्ट आईं और सबसे एक बात कही गई है. हमारी तीनों सेनाओं में कोऑर्डिनेशन तो है, हम गर्व कर सकें ऐसी व्यवस्था है. लेकिन आज जैसे दुनिया बदल रही है, युद्ध के दायरे और रूप बदल रहे हैं तपब भारत को टुकड़ों में सोचने से काम नहीं चलेगा. हमारी पूरी सैन्य शक्ति को एक साथ आगे बढ़ने की दिशा में काम करना होगा. कोई एक भी पीछे रहे तो काम नहीं चलेगा. इसलिए आज मैं लाल किले से महत्वपूर्ण घोषणा करना चाहता हूं, आज हमने निर्णय किया है चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) इसकी व्यवस्था करेंगे. इस पद के गठन के बाद तीनों सेनाओं के शीर्षस्थ स्तर पर एक प्रभावी नेतृत्व मिलेगा. यह पद सैन्य सुधार की दिशा में बल देने का काम करेगा.
09:01 AM (IST) • 15 Aug 2019
प्रधानमंत्री ने कहा- शांति और सुरक्षा विकास के अनिवार्य पहलू हैं, विश्व शांति विश्व संवृद्धि के लिए भारत को अपनी भूमिका अदा करनी होगी. भारत आतंक फैलाने वालों के खिलाफ मजबूती से लड़ रहा है. विश्व के किसी कोने में आतंकी घटना मानवतावाद के खिलाफ है, इसलिए विश्वभर की मानवता वादी शक्तियां विश्वभर की एक हों. आतंकवाद को पनाह और प्रोत्साहन देने वाले, आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने वालों, ऐसी सारी ताकतों को दुनिया के सामने उनके सही स्वरूप में प्रस्तुत करने में, दुनिया की ताकत को जोड़कर के भारत आतंकवाद को नष्ट करने के प्रयास करे.
Load More
मराठीतील सर्व ताज्या बातम्या सर्वात आधी वाचा एबीपी माझावर. राजकारणपासून कोरोनापर्यंत आणि क्रीडापासून ते बॉलिवूडपर्यंतच्या सर्व अपडेट्स वाचण्यासाठी मराठीतील विश्वसनीय वेबसाईट म्हणजे एबीपी माझा. मराठीतील सर्व बातम्या वाचण्यासाठी लगेच फॉलो करा
New Update
Advertisement
Advertisement
Advertisement
महत्त्वाच्या बातम्या
भारत
व्यापार-उद्योग
क्राईम
विश्व
Advertisement