LIVE: आज कर्नाटक बीजेपी विधायक दल की बैठक, येदुरप्पा के घर पहुंचे मुरलीधर राव

बीएस येदुरप्पा ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. कर्नाटक से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 24 Jul 2019 11:14 AM
कर्नाटक में बहुमत परीक्षण की मांग करने वाले 2 विधायकों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को कल के घटनाक्रम की जानकारी दी गई. याचिका वापस लेने की इजाज़त मांगी गई. लेकिन जूनियर वकील को पेश हुआ देख CJI ने कहा- दोनों पक्षों के वरिष्ठ वकीलों- अभिषेक मनु सिंघवी और मुकुल रोहतगी की मौजूदगी में ही कोई आदेश देंगे. दोनों ने इस मसले पर हमारा काफी समय लिया है.
कांग्रेस संसदीय पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में लोकसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी. बैठक में कर्नाटक और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प वाले मामले पर चर्चा सम्भव है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संभावित भावी मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद ही राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. इससे पहले येदुरप्पा ने कल शाम बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन पर कर्नाटक के हालात की जानकारी दी थी.
कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर के जरिए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि कर्नाटक में लालच की जीत हुई है.

कर्नाटक में गठबंधन का अभिशाप कायम है. जब जब दो या दो से ज्यादा दलों ने कर्नाटक में गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश की तो ये प्रयाग नाकाम रहा. कुमारस्वामी दो बार कर्नाटक के सीएम बने लेकिन अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.
कल 20 विधायकों ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया. कांग्रेस-जेडीएस के 17 विधायक सदन में नहीं आए. व हीं, बीएसपी के एक और 2 निर्दलीय विधायक गायब रहे. जिसके बाद सदन की संख्या घटकर 204 रह गई. ऐसे में बहुमत के लिए 103 वोटों की जरूरत थी. जिसके बाद कांग्रेस-जेडीएस सरकार के पक्ष में 99 और बीजेपी के पक्ष में 105 वोट पड़े और 6 वोट से कुमारस्वामी सरकार गिर गई.

पार्श्वभूमी

बंगलौर: कर्नाटक में 18 दिन के ड्रामे के बाद एचडी कुमारस्वामी की 14 महीने पुरानी सरकार गिर गई है. कल विधानसभा में हुए बहुमत परीक्षण में कांग्रेस जेडीएस की सरकार बहुमत के लिए जरूरी 103 वोट हासिल नहीं कर पाई . सरकार के पक्ष में सिर्फ 99 वोट पड़े और बीजेपी ने 105 वोट जुटा कर सरकार गिरा दी. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें येदुरप्पा को नेता चुना जाएगा. कर्नाटक से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


यह भी पढ़ें-


 


कर्नाटक: विश्वासमत हासिल करने में फेल रही गठबंधन सरकार, आज राज्यपाल से मिल सकते हैं येदियुरप्पा


 


जब अस्पताल में चला फिल्मी ड्रामा, बच्ची के जन्म के बाद तीन लोगों ने किया दावा- मैं इसका बाप हूं


 


कश्मीर पर ट्रंप के दावे लोकर संसद में आज भी हंगामे के आसार, विपक्ष पीएम के जवाब पर अड़ा



अब ट्रैफिक रूल तोड़े तो खैर नहीं, मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पास- जानें क्या बदलेगा

वीडियो देखें-

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.