कर्नाटक LIVE Updates: हंगामे के बाद 3 बजे तक के लिए सदन स्थगित, सिद्धारमैया ने कहा- हमें तब भी कोई दिक्कत नहीं

कर्नाटक में आए सियासी नाटक का आज अंत हो सकता है. आज कुमारस्वामी विधानसभा में बहुमत परीक्षण साबित करेंगे. राज्य में अभी कांग्रेस-जेडीएस की सरकार है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 18 Jul 2019 02:18 PM
कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा जब भाषण दे रहे थे, तो कांग्रेस विधायकों ने हंगामा करना शुरू रक दिया. सिद्धारमैया ने सदन में कहा कि कांग्रेस अपन व्हिप लागू करे, हमें तब भी कोई दिक्कत नहीं है. उनके भाषण के बाद स्पीकर ने 3 बजे तक लंच के लिए सदन को स्थगित करने का फैसला लिया.
विश्वास प्रस्ताव पर बीएस येदुरप्पा के भाषण के दौरान कांग्रेस विधायकों ने जमकर हंगामा किया. येदुरप्पा के भाषण के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि येदुरप्पा पूर्व मुख्यमंत्री हैं और देश को गुमराह कर रहे हैं.



कर्नाटक विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गई है. कल 26 नेता विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे. अहम बात ये है कि स्पीकर ने किसी भी नेता के बोलने के लिए समय निर्धारित नहीं किया है. इसलिए बहस लंबी चलपेगी और आज विश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग मुश्किल है.
सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पेश किया है. इस बीच बीजेपी नेता येदुरप्पा ने दावा कर दिया है कि आज कुमारस्वामी की हार होगी. क्योंकि उनके पास 100 से कम विधायको का समर्थन है. बीजेपी के पास 105 विधायक हैं.
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी विधानसभा पहुंच गए हैं. सीएम कुमारस्वामी से जब पूछा गया कि बहुमत परीक्षण को लेकर कितना आश्वस्त हैं, सीएम ने सिर्फ हाथ हिलाया.
बहुमत परीक्षण से पहले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच गए हैं. इस बीच खबर है कि कगवाड के कांग्रेस विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल सुबह से विंड फ्लावर रिसोर्ट से गायब है. बालासाहेब पाटिल विधायक बागी विधायको में से एक रमेश झारखिहोली के करीबी हैं. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने दावा किया है कि हमारे पास जरूरी आंकड़े हैं.

पार्श्वभूमी

कर्नाटक: कर्नाटक में पिछले कई दिनों से जारी सियासी खेल आज खत्म हो जाएगा. कुमारस्वामी आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण साबित करने उतरेंगे.सुबह ग्यारह बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. कुमारस्वामी सरकार का खतरा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद और ज्यादा बढ़ चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पार्टी की तरफ से जो व्हिप जारी किया गया है वो बागी विधायकों पर लागू नहीं होगा.


 


सुप्रीम कोर्ट के मतलब बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान मौजूद रहें या ना रहें ये उनकी मर्जी पर निर्भर करेगा. अगर स्पीकर बागियों का इस्तीफा मंजूर कर लेते हैं तो विधानसभा में कुल 209 सदस्य रह जाएंगे. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा 105 होगा लेकिन कांग्रेस-जेडीएस के पास सिर्फ 102 विधायक बचेंगे. जबकि बीजेपी के पास 105 अपने और 2 निर्दलीयों के साथ 107 विधायक होंगे और अगर बागी विधायक शक्ति परीक्षण में शामिल नहीं होते हैं तब भी यही स्थिति होगी.


 


बागी विधाक बी सी पाटिल ने कहा है कि हम सब एक साथ हैं और हम कल विधानसभा में नहीं जाएंगे. अब कुमारस्वामी पर निर्भर करता है कि वो फ्लोर टेस्ट के बाद फज़ीहत करवाते हैं या फिर पहले ही इस्तीफा दे देते हैं क्योंकि बागी विधायक पाला बदलने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं.


 


कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार का जाना तय, मौजूदा समीकरण में BJP के पास है बहुमत


 


कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा फैसले से खुश हैं. उन्होंने कहा कि यह बागी विधायकों के लिए एक नैतिक जीत है. उन्होंने कहा, ''मैं सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करता हूं. यह संविधान और लोकतंत्र की एक जीत है. यह बागी विधायकों की नैतिक जीत है.''


 


वहीं कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के ओदश को एक खराब फैसला बताते हुए कहा कि यह दलबदलू विधायकों को संरक्षण प्रदान करने वाला और खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने वाला प्रतीत होता है. विधानसभाध्यक्ष के साथ मुलाकात के बाद वरिष्ठ मंत्री कृष्णा बाइरेगौड़ा ने कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा है कि सत्र में शामिल होना या नहीं होना विधायकों पर है, यद्यपि विधानसभा के नियम कहते हैं कि विधायकों को अपनी अनुपस्थिति के लिए अनुमति लेनी होगा. उन्होंने कहा, ''हमने विधानसभाध्यक्ष से पूछा है कि क्या यह छूट दी गई है.''


 


कर्नाटक: बहुमत खो चुकी है गठबंधन सरकार, कुमारस्वामी विश्वास मत हासिल करें या इस्तीफा दें- येदियुरप्पा


 


यह भी देखें



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.