पंचतत्व में विलीन हुईं शीला दीक्षित, अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमित शाह और कांग्रेस के बड़े नेता
दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद थे.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
21 Jul 2019 04:12 PM
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आज नई दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं के अलावा अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे. गृह मंत्री अमित शाह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट पहुंचा. कुछ देर में अंतिम संस्कार होगा. उन्हें अंतिम विदाई राजनेताओं सहित आम लोगों की भारी भीड़ मौजूद हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह और अहमद पटेल भी मौजूद हैं. शील दीक्षित का थोड़ी देर बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की तरफ से उनकी पार्टी के सांसद मनोज झा श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं. इसके अलावा तमाम छोटी-बड़ी पार्टियों के राजनेता यहां शीला दीक्षित को आखिरी विदाई देने पहुंचे हैं.
शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गया है. इस बीच भारी संख्या में लोग मुख्यालय के बाहर मौजूद हैं और शील दीक्षित अमर रहें- अमर रहें के नारे लगा रहे हैं. जिस रथ पर शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर रखा गया है, वह चारों ओर से फूलों से सजाया गया है. रथ पर शीला दीक्षित की तस्वीर भी लगी हुई है.
शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस ऑफिस लाया जा रहा है. जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. उनके विदाई रथ को भव्य तरीके से सजाया गया है. शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दोपहर 2.30 बजे निगम बोध घाट पर किया जाएगा, 81 साल की उम्र में कल हार्ट अटैक से उनका निधन हुआ था.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. शीला के निधन के बाद कल आडवाणी ने कहा था कि शीला दीक्षित को एक बेहतरीन इंसान के रूप में भी याद किया जाएगा.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दु्ल्ला ने भी शीला दीक्षित के आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
आज सुबह बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.
शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार आज दोपहर दिल्ली के निगम बोध घाट पर दोपहर 2.30 बजे होगा. अभी उनका पार्थिव शरीर निजामुद्दीन में उनकी बहन के घर रखा हुआ है, जहां कल से उनको श्रद्धांजलि दी जा रही है. सुबह 11:30 बजे शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर कांग्रेस ऑफिस 24 अकबर रोड लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. शीला 81 साल की थीं. वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उन्हें शुक्रवार की सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.
शीला 1998 से 2013 के बीच 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी को फिर से खड़ा करने के मकसद से उन्हें कुछ महीने पहले ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.
शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को पंजाब के कपूरथला में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की. वह साल 1984 से 1989 तक उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद रहीं. बाद में वह दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हुईं.
पार्श्वभूमी
नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार कुछ ही देर में किया जाएगा. पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
आज की दिल्ली की ये तस्वीर शीला दीक्षित के इन फैसलों की देन हैं
कन्नौज की सांसद से लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री तक....ऐसा रहा दिवंगत शीला दीक्षित का राजनीतिक सफर
एलके आडवाणी ने शीला दीक्षित के निधन पर जताया शोक, पुरानी यादें साझा की
शीला के निधन पर राष्ट्रपति, पीएम और राहुल ने जताया दुख, केजरीवाल ने रद्द की अपनी वैष्णो देवी यात्रा
वीडियो देखें-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -