अयोध्या केस LIVE: जिरह के बीच में दूसरे वकीलों के बोलने पर CJI ने कहा- सुनवाई अभी बंद कर देंगे

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर आज 40वें दिन सुनवाई हो रही है. आज छोटे पक्षों ने दलील सुने जाने के लिए और अधिक समय की मांग की. जिसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ठुकरा दिया.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 16 Oct 2019 02:38 PM
ऑल इंडिया बाबरी मस्जिद कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लिए जाने की खबरों पर कहा कि मुझे सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा अपील वापस लेने की कोई जानकारी नहीं है.
Continues below advertisement
यही वह नक्शा है जिसे मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने आज कोर्ट में फाड़ा. किशोर कुणाल की किताब अयोध्या रिविज़िटेड के इस नक्शे को दूसरे दस्तावेजों से मिला कर हिंदू महासभा के वकील विकास सिंह अपनी बात रखना चाहते थे. लेकिन किताब को रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं बता रहे धवन भड़क उठे.

पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में अब फैसले की बारी है. सुप्रीम कोर्ट में संभवत: आज सुनवाई पूरी हो जाएगी. शीर्ष अदालत में 39 दिनों तक सुनवाई हुई है. चीफ जस्टिस ने मंगलवार को सभी पक्षों से कहा कि बुधवार (आज) तक वे अपनी जिरह पूरी कर लें.


 


सभी मुख्य पक्षों को जिरह पूरी करने के लिए जो समय दिया गया है उसमें साढ़े तीन से चार घंटे का वक्त लग सकता है. ऐसे में मोल्डिंग ऑफ रिलीफ यानी राहत के बारे में चर्चा के लिए डेढ़ से दो घंटे होंगे. अगर यह भी इतने समय में पूरा हो गया और लंबे समय से अपनी बात रखने की प्रतीक्षा कर रहे छोटे पक्षों को कोर्ट ने मौका दिया और उनकी भी बात आज पूरी हो गई तो सुनवाई आज ही खत्म हो सकती है. थोड़ी संभावना इस बात की है कि सुनवाई कल यानी गुरुवार को भी कुछ समय चले.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.