LIVE: पीएम मोदी ने बिहार में चमकी बुखार से हुई बच्चों की मौत पर दुख जताया, बोले- इसे गंभीरता से लेना होगा

संसद LIVE: राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस हारी तो देश हार गया. देश यानी कांग्रेस, कांग्रेस यानी देश. अहंकार की एक सीमा होती है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 26 Jun 2019 03:18 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राज्य सभा में आपको (विपक्ष) हमे नीचा दिखाने में आनंद आता है, खुशी की बात है. पिछले 5 साल में बहुत से काम यहां लटके हुए हैं, बहुत से बिल यहां अटके. अब वो बिल फिर से लोकसभा में पास किए जाएंगे, घंटो का समय लगेगा और टैक्सपेयर का पैसा खर्च होगा, हम इसे रोक सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की तारीफ करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना की ताकत हर उस सांसद को पता है जो जिसने अपने इलाके के गरीब के इलाज के प्रधानमंत्री को कभी चिठ्ठी लिखी हो. अब चिठ्ठी नहीं लिखनी पड़ती. क्योंकि आयुष्मान भारत योजना से गरीबों को फायदा मिल रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय जाने की अब जरूरत नहीं है.
पीएम मोदी ने कहा कि सरदार साहब के सम्मान में हमने जो स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाया हैं, मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता एक बार तो वहां जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करके आएं. मैं गुलाम नबी जी से भी अनुरोध करूंगा 'कुछ दिन तो गुजारिये गुजरात में'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चमकी बुखार से हुई मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए दुख की बात है. विफलताओं में से एक है. इसे गंभीरता से लेना होगा. हम इसकी तरफ ध्यान दे रहे हैं. राज्य सरकार से मिलकर काम कर रहे हैं. पोषण, टिकाकरण पर जोड़ दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए राज्यसभा में गालिब के कथन कहे- ताउम्र गालिब ये भूल करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आइना साफ करता रहा.
पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि एनआरसी का क्रेडिट कांग्रेस को भी लेनी चाहिए. राजीव गांधी सरकार ने असम एकॉर्ड में एनआरसी को स्वीकार किया था. हमें सुप्रीम कोर्ट ने आदेश किया तो हम उसे लागू कर रहे हैं. आप भी क्रेडिट लीजिए न. वोट भी लेना है और क्रेडिट भी नहीं लेना. आधा बोलना और आधा न बोलना ऐसा नहीं कीजिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोग एक साथ चुनाव कराने के लिए पर्याप्त रूप से समझदार हैं और इसका उदाहरण ओडिशा है जहां लोकसभा और विधानसभा चुनाव में विभिन्न दल विजयी हुए.
पीएम मोदी ने कहा- झारखंड मॉब लिंचिंग का अड्डा बन गया है. युवक की हत्या का दुख सभी को है और होना भी चाहिए. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन पूरे झारखंड को बदनाम नहीं करना चाहिए. वहां भी सज्जनों की भरमार है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि हम जानते हैं कि हमारा बहुमत नहीं है, लेकिन जनता ने जो बहुमत दिया है उसका गला नहीं घोंटा जाना चाहिए. हमें प्रोटेक्शन चाहिए. हमें सभापति से न्याय की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'न्यू इंडिया' पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि देश की ओर निराशा की ओर धकेलने का पाप नहीं करें. टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन करने वाला ओल्ड इंडिया चाहिए क्या? जल-थल और नभ में भ्रष्टाचार वाला ओल्ड इंडिया चाहिए.
पीएम मोदी ने वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुधार होते रहे हैं और होते रहने चाहिए. खुले मन से इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन बिना चर्चा के ये कह देना कि हम एक देश-एक चुनाव के पक्ष में नहीं हैं, कम से कम चर्चा तो करनी चाहिए. ये समय की मांग है कि देश में कम से कम मतदाता सूची तो एक हो.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव की एक विशेषता है कि ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ सभी कोने से बहुमत के साथ बीजेपी और एनडीए जीतकर आया हैं. जो हार गए हैं, जिनके सपने चूर-चूर हो गए वो मतदाताओं का अभिनंदन नहीं कर सकते होंगे।.
पीएम मोदी ने कहा कि जब स्वयं पर भरोसा नहीं होता है, सामर्थ्य का अभाव होता है, तब फिर बहाने ढूंढे जाते हैं. आत्मचिंतन करने और अपनी गलतियों को स्वीकारने की जिनकी तैयारी नहीं होती वो फिर EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं. इससे कैडर का भरोसा टूटता है. कांग्रेस पराजय को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये तक कह दिया कि देश का किसान बिकाऊ है. दो-दो हजार रुपये की योजना के कारण किसानों के वोट खरीद लिए गए. ऐसी बात कहकर देश के करीब 15 करोड़ किसान परिवारों को अपमानित किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं हैरान हूं, मीडिया को भी गाली दी गई कि मीडिया के कारण चुनाव जीते जाते हैं. मीडिया बिकाऊ है क्या? जो खरीद कर चुनाव जीत लिए जाएं. तमिलनाडु जैसे राज्यों में भी यही लागू होगा क्या?
प्रधानमंत्री मोदी ने ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद कानून बनाकर ईवीएम लाई. अब वही इसे हटाने की बात कह रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए राज्यसभा में कहा कि मैं पूछना चाहूंगा कि क्या वायनाड में हिंदुस्तान हार गया क्या? क्या रायबरेली में हिन्दुस्तान हार गया? क्या बहरामपुर और तिरुवनंतपुरम में हिंदुस्तान हार गया क्या? और क्या अमेठी में हिंदुस्तान हार गया? मतलब कांग्रेस हारी तो देश हार गया क्या? अहंकार की भी एक सीमा होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतने बड़े जनादेश को कुछ लोग ये कह दें कि आप तो चुनाव जीत गए लेकिन देश चुनाव हार गया. मैं समझता हूं कि इससे बड़ा भारत के लोकतंत्र और जनता जनार्दन का कोई अपमान नहीं हो सकता. कांग्रेस अहंकार में है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव एक प्रकार से दलों से परे देश की जनता लड़ रही थी. जनता खुद सरकार के कामों की बात लोगों तक पहुंचाती थी. जिसे लाभ नहीं मिला वो भी ये बात करता था कि उस व्यक्ति को लाभ मिल गया है अब मुझे भी मिलने वाला है. इस विश्वास की एक अहम विशेषता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में कहा कि पहले से अधिक जनसमर्थन और विश्वास के साथ हमें दोबारा देश की सेवा करने का अवसर देशवासियों ने दिया है. मैं सबका आभार प्रकट करता हूं. पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं.

पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा आज भी जारी रहेगी. चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे. वहीं आज सुबह 10.30 बजे फ्लोर लीडर्स की बैठक होगी जिसमें ये तय होगा कि जीरो ऑवर और क्वेश्न ऑवर को हटाकर सीधे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरु की जाए. आज कोशिश रहेगी कि दोपहर 2 बजे से पहले चर्चा खत्म हो जाए जिसके बाद प्रधानमंत्री चर्चा का जवाब दे सके.


 


यह भी पढ़ें-


 


अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो आज पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से करेंगे मुलाकात


 


आज से 2 दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, अमरनाथ यात्रा की समीक्षा करेंगे


 


बिहार में बच्चों की मौत का जिक्र नहीं करके पीएम मोदी ने देश को निराश किया- कांग्रेस


 


सामने आया रामचंद्र छत्रपति का परिवार, कहा- राम रहीम को परोल मिली तो हाई कोर्ट जाएंगे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.