LIVE: विदेश मंत्रालय ने कहा- जिनपिंग ने कश्मीर पर नहीं की कोई बात, मोदी को दिया चीन आने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात का आज दूसरा दिन है. दोनों नेताओं की ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में वन-टू-वन बैठक हो रही है, जो कि करीब 40 मिनट तक चलेगी. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 12 Oct 2019 01:55 PM
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि कैलाश मानसरोवर के यात्रियों को चीन सुविधा देगा. दोनों देशों के बीच आतंकवाद से निपटने पर चर्चा हुई है.
विजय गोखले ने बताया है कि पर्यटन के मुद्दे पर भी दोनों देशों के बीच गंभीर बात हुई है. भारत ने चीन को दवा और आईटी क्षेत्र में निवेश का न्योता दिया है. दोनों नेताओं के बीच करीब 6 घंटे तक अनौपचारिक बातचीत हुई और आगे भी होगी.
विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा है कि शी जिनपिंग ने पीएम मोदी से कश्मीर मुद्दे को लेकर कोई बात नहीं की. हालांकि भारत साफ कर चुका है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना हमारा आंतरिक मसला है.
विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार के मुद्दे पर बातचीत हुई है. विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया है कि दोनों नेताओं ने आतंकवाद को लेकर भी लंबी बातचीत की है. इस दौरे से भारत औ चीन के रिश्ते मजबूत हुए हैं.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने जिनपिंग का ये न्योता स्वीकार कर लिया है. विदेश मंत्रालय के सचिव विजय गोखले ने बताया है कि अगली अनौपचारिक मुलाकात चीन में होगी.
महाबलीपुरम में पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को कांचीपुरम सिल्क से बना शॉल गिफ्ट किया है. इससे पहले पीएम मोदी ने जिनपिंग को एक प्रदर्शनी भी दिखाई
पीएम मोदी के बयान के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, ''भारत में मिले सम्मान से अभिभूत हूं. मैंने और चीन से आए मेरे सहयोगियों ने इसे महसूस किया है.'' उन्होंने कहा, ''चेन्नई का ये दौरा मुझे और मेरे सहयोगियों को हमेशा याद रहेगा.''
पीएम मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के रिश्ते विश्व में शांति का उदाहरण हैं. हम एक दूसरे की समस्याओं के प्रति सोचेंगे. एक दूसरे के बारे में संवेदनशील बने रहेंगे. साल 2000 से चीन और भारत आर्थिक शक्ति बने हुए हैं.
प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आप सभी का गर्मजोशी से स्वागत करता हूं. भारत और चीन के बीच सांस्कृतिक संबंध हैं. दोनों देशों के रिश्ते पहले से मजबूत हुए हैं. मैं स्थापना दिवस पर चीन को बधाई देता हूं.''
फिशरमैन होटल के मचान रेस्त्रा में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत शुरू हो गई है. भारत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात खत्म हो गई है. दोनों नेताओं के बीच करीब 55 मिनट तक बातचीत हुई. अब दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के आतंकवाद और चीन से व्यापार जैसे मुद्दों पर बातचीत की संभावना है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कोव रिजॉर्ट पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी ने यहां उनका स्वागत किया है. अब दोनों नेताओं के बीच अकेले में बातचीत हो रही है. ये बातचीत करीब 40 मिनट तक चलेगी.

पार्श्वभूमी

महाबलीपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अनौपचारिक मुलाकात का आज दूसरा दिन है. दोनों नेताओं की ताज फिशरमैन के कोव रिसॉर्ट में वन-टू-वन बैठक हो रही है, जो कि करीब 40 मिनट तक चलेगी. वन-टू-वन बैठक के बाद दोनों देशों के बीच डेलीगेशन स्तर की वार्ता होगी. दो दिनों की इन्फॉर्मल समिट के बाद दोनों पक्ष अपने-अपने देश की तरफ से बयान जारी करेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें.

यह भी पढ़ें-

महाबलीपुरम में सुबह की सैर पर निकले पीएम मोदी ने समुंद्र तट पर की सफाई,कचरा उठाया

तस्वीरें: महाबलीपुरम में सुबह की सैर के लिए बीच पर निकले मोदी, कचरा भी उठाया

वित्त मंत्री सीतारमण ने GST की खामियों को दूर करने के लिए टैक्स जानकारों से मांगी सलाह

देश में करोड़पतियों की संख्या बढ़कर हुई 97,689, टैक्स रिटर्न आंकड़ों से हुआ खुलासा

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.