Anup Jalota Majha Katta : अनुप जलोटा-पंकज उदास यांची गाण्यातून सेवा, कॅन्सर पेशंटला मदत
Anup Jalota Majha Katta : अनुप जलोटा-पंकज उदास यांची गाण्यातून सेवा, कॅन्सर पेशंटला मदत
आपको सुनना खजाना ही होता है और जो खजाना फेस्टिवल आप ऑर्गेनाइज करते हो वो तो शब्दों में बयान नहीं कर सकते और इस साल अभी 25थ इयर्स कंप्लीट कर रहे हो आप पंकज जी तलज जी और आपने जो लेगसी शुरू की है और उस दो रातों में जो सुनने को मिलता है 25 इयर्स हो चुके हैं उसके बारे में और उसका एक भी पैसा आप नहीं लेते और जो भी से आते हैं, वह एक कार्य के लिए जाते हैं, उसके बारे में, देखिए कला जो है वो लोग व्यवसाय बनाते हैं, हमने भी बनाए, लेकिन उसको सेवा में भी लगाना चाहिए, जहां जहां अवसर मिले, उसको सेवा में लगाइए, थैलीसीमिया के पेशेंट्स हैं, कैंसर के पेशेंट्स है, बहुत खर्चा होता है, उनको हम... अपनी तरफ से कितनी मदद कर सकते हैं, खुद भी करें और दूसरों से भी करवाएं, यह बहुत जरूरी है, खजाना फेस्टिवल मैंने, पंकज उदास ने और तलत अजीज ने शुरू किया, वह इसीलिए किया था कि थैलीसीमिया के पेशेंट, कैंसर पेशेंट्स, उनको यह सब फंड्स जाएं, हर साल दो दिन का ये फेस्टिवल होता है, सभी उसके अंदर ये भाव कभी आ ही नहीं सकते कि हम सेवा भाव में काम ना करें तो वो फेस्टिवल को 25 साल हो रहे हैं और हम जानते हैं कि पंकज नहीं है, मैं हूं, तलत है और भी तमाम आर्टिस्ट हैं, पंकज की वाइफ है, पंकज की बेटी हैं, सब लोग मिलके हम लोग ये काम कर रहे हैं और इसको करते रहेंगे, आप सबका इसमें हमको सपोर्ट मिलता है हर साल.