Ahmedabad Plane Crash Aparna Mahadik : सुनील तटकरेंच्या नातेवाईक क्रू मेंबर अपर्णा महाडिकांचा मृत्यू
याच विमान दुर्घटनेमध्ये क्रू मेंबर अपर्णा महाडिक यांचाही मृत्यू झाला. अपर्णा या खासदार सुनील तटकरे यांच्या नातेवाईक असल्याचं कळतंय. अपर्णा महाडिक या गोरेगावच्या ओबेरॉय स्क्वेअर इमारतीच्या चौतीस व्या मजल्यावरती कुटुंबासोबत राहत होत्या। त्यांच्या मृत्यूने कुटुंबावरती शोककळा पसरली आहे। गुजरातच्या अहमदाबादला लंडनजाल ही एअर इंडियाची फ्लाइट टेकऑफ होते ही कुछ ही सेकंड्स में क्रॅश हो गई। जिस वख्त ये घटना हुई उस वख्त उस फ्लाइटमें कुल दोसो बयाळीस लोग थे, जिसमें बारा क्रू मेंबर थे। उन बारा क्रू मेंबर्स में से एक क्रू मेंबर अपर्णा महाडिक इसी सोसायटी में रहती हैं। ये गोरेगावची सोसायटी है और इस सोसायटी में अपने पती के साथ अपनी उनकी फैमिली यहाँ रहती थी। आपको बता दें कि अपर्णा एक सीनियर क्रू मेंबर है और जिस वख्त ये हादसा हुआ, वो उसी फ्लाइट में मौजूद थी। उनके पती भी एअर इंडिया में ही क्रू मेंबर हैं। आपको ही बता दें कि महाराष्ट्र एनसीपी चे अध्यक्ष सुनील तटकरे की छोटी बहन की बहू है। अपर्णा महाडिक और घटना की जानकारी मिलते ही सुनील तटकरे भी यहां पहुंचे। इसी सोसायटी में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता और विधायक भी रहते हैं जो फिलहाल महाराष्ट्र के मिनिस्टर ऑफ स्टेट होम हैं। योगेश कदम। घटना की जानकारी मिलने के बाद हर कोई परिवार से मिला। संवेदनाएं व्यक्त की। आपको बता दें कि जिस वक्त ये घटना हुई, उस वक्त उनके पति दिल्ली में थे। उनको इस बात की सूचना दी गई। जिसके बाद वो भी अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। सोसायटी अअअ में देख सकते हैं कि हर तरफ शांति है। दुःख का, दुःख ही हर जगह पर पसरा हुआ है और कोई परिवार के साथ है, परिवार के साथ खड़ा है और यहां तक कि एयर इंडिया ने भी अअअ ये अनाउंस किया है कि जो भी उस वक्त उस फ्लाइट में मौजूद थे, इस घटना की वजह से अअअ वो हमारे बीच नहीं रहे, उन्हें एक करोड़ अअअ की सहायता की जाएगी। बहरहाल, डीएनए टेस्ट किया जा रहा है हर किसी का, क्योंकि कई ऐसे शव मिले हैं अअअ इस घटना के बाद जिसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल है। कैमरुन आसिफ के साथ सूरज रुजवाई बी पी न्यूज़ मुंबई। अपर्णा महाडिक अतिशय चांगल्या स्वभावाच्या होत्या. दुर्घटनेची बातमी कळताच आणि टीवीवर मृतांमध्ये अपर्णा यांचा फोटो पाहून अतिशय दुःख झाल्याचं त्यांचे शेजारी अखिलेश चौबे यांनी सांगितलं. हमारी सोसाइटी में एयर इंडिया के काफी पायलट्स रहते हैं। मतलब कम से कम तीन से चार पायलट ऐसे हैं, क्रू मेंबर्स ऐसे हैं जिनको हम पर्सनली जानते हैं, जो इस सोसाइटी में रहते हैं तो दुर्घटना ऐसी होने के बाद एक बार तो थॉट आता है कि ऐसा यहां का कोई ना हो, कोई ना हो। बट जैसे ही वो फोटो आया तो क्योंकि हम लोग जब भी मॉर्निंग वॉक करते हैं तो देखने चेहरा देखने मिलता है तो समझ में आता है कि मतलब उसका पूरी सोसाइटी में उसका इंपैक्ट हुआ है। लोगों को लोग शॉक में है कि मतलब सोसाइटी का एक परिवार का एक सदस्य चला गया।