Bangladesh vs West Indies Highlights : बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया

Bangladesh vs West Indies (WI vs BAN) Live Score: वेस्ट इंडीज के लिए होप ने 96 रन की पारी खेली थी. लेकिन वो काम नहीं आई. शाकिब ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दिला दी.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 17 Jun 2019 10:55 PM
शाकिब के शतक को लिटन दास की 94 रन की पारी की बदौलत बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज को 7 रन से मात दे दी है. बांग्लादेश ने 322 रन का लक्ष्य गेदें शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ बांग्लादेश के प्वाइंट्स टेबल में 5 अंक हो गए हैं.


38वें ओवर से 24 रन आए. बांग्लादेश को जीत के लिए अब सिर्फ 28 रन की जरूरत है. शाकिब 119 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि दास 72 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.


शेनन गेब्रियल लिटन दास के निशाने पर आ गए हैं. 38 ओवर की पहली तीन गेंदों पर दास ने तीन छक्के लगाए. इस वर्ल्ड कप में छक्कों की पहली हैट्रिक है.
बांग्लादेश को जीत के लिए 13 ओवर में 52 रन की जरूरत है. शाकिब 113 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं दास भी 53 रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर डटे हुए. बांग्लादेश सधे हुए अंदाज में लक्ष्य का पीछा कर रहा है.


लिटन दास ने भी 43 गेंद में फिफ्टी पूरी कर ली है. 2 ओवर में दो विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की पारी मुश्किल में दिख रही थी. लेकिन लिटन दास ने शाकिब का साथ देते हुए बांग्लादेश को अच्छी स्थिति में ला दिया है. बांग्लादेश को जीत के लिए 90 बॉल में 69 रन की जरूरत है.


इस वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन ने अपना दूसरा शतक जमा दिया है. शाकिब ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 12 चौकों की मदद से 83 गेंदों में 100 रन पूरे किए. वनडे में शाकिब की यह नौवीं सेंचुरी है. शाकिब के शतक की मदद से बांग्लादेश अब जीत के काफी करीब है.
बांग्लादेश एक बार फिर मैच में मजबूती के साथ वापस आ गया है. 30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 210 रन है. शाकिब अल हसन अपने शतक के करीब हैं और 89 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दास 21 रन बनाकर शाकिब का बखूबी साथ दे रहे हैं.
24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. शाकिब 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 26 ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 165 रन की जरूरत है.
24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. शाकिब 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 26 ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 165 रन की जरूरत है.
24 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 157 रन है. शाकिब 58 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 26 ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 165 रन की जरूरत है.
Bangladesh are 138/3, After 20 overs. Shakib (49*) and Liton (3 )*are at the crease.#CWC19 #RiseOfTheTigers #BANvWI #KhelbeTigerJitbeTigerWATCH all the WORLD CUP 2019 Matches LIVE for Free!Visit : https://t.co/WZBeMEDq5Z (Data Charge Applicable) (Only for Bangladesh) pic.twitter.com/Bg6ISvOvf1— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) June 17, 2019

शाकिब अल हसन ने 40 गेंद में फिफ्टी लगाई है. बांग्लादेश के लिए इस वर्ल्ड कप में शाकिब ने चारों मुकाबलों में 50 से अधिक का स्कोर का स्कोर बनाया है. शाकिब वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
थोम्स ने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज रहीम को आउट कर दिया है. रहीम सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. वेस्ट इंडीज ने दो ओवर में दो विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन है. शाकिब 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
थोम्स ने बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज रहीम को आउट कर दिया है. रहीम सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. वेस्ट इंडीज ने दो ओवर में दो विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है. 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 138 रन है. शाकिब 49 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. कोट्रेल ने तमिम को 48 के स्कोर पर बेहतरीन तरीके से रन आउट किया. बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन है.
17 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन है. बांग्लादेश के बल्लेबाज 6 से ज्यादा के रन रेट से लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं. तमिम अपनी फिफ्टी के नजजीक हैं और 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
322 के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत काफी बेहतरीन है. बांग्लादेश ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. तमिम अपनी फिफ्टी के नजदीक हैं और 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं शाकिब ने 15 गेंद में 21 रन बना लिए हैं.
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन है. शाकिब 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि तमिम 26 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. होल्डर ने 5 ओवर में 31 रन दिए हैं.
बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा. अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सकरार 23 गेंद में 29 रन बनाकर रसेल की गेंद पर गेल के हाथों आउट हुए. 8.2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.
7 ओवर के बाद बांग्लादेश ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 40 रन बना लिए हैं. सरकार 19 गेंद में 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
322 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने अच्छी शुरुआत की है. सौम्या सरकार तेजी से रन बना रहे हैं और 5 ओवर के बाद उन्होंने टीम का स्कोर 34 रन पहुंचा दिया है. बांग्लादेश का कोई विकेट नहीं गिरा. कोटरेल के ओवर से 18 रन आए.
बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और सौम्या सरकार पारी की शुरुआत करने आए हैं. 2 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 6 रन है. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर सरकार ने चौका लगाया.
वेस्ट इंडीज की पारी की आखिरी गेंद पर डरेन ब्रावो 19 रन पर बोल्ड हो गए. वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश के सामने 322 रन की चुनौती रखी है. थोम्स 6 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए सैफुद्दीन और रहमान ने तीन तीन विकेट लिए.
होप शतक के बेहद करीब आकर 96 रन बनाकर रहमान का तीसरा शिकार बने. होप ने शुरुआत से ही इंडीज की पारी को संभाल रखा था. 47 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 7 विकेट पर 297 रन है.
15 गेंद में 33 रन की पारी खेलने के बाद होल्डर सैफुद्दीन का शिकार बने. 43.4 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 282 रन है. होप 87 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


42 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 261 रन है. होप अपने शतक के करीब हैं और 84 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं होल्टर ने 8 गेंद में 16 रन बना लिए हैं.
रहमान ने बांग्लादेश को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. रसेल बिना खाता खोले रहमान का शिकार बने. वेस्ट इंडीज ने 5 विकेट गंवा दिए हैं.
रहमान ने बांग्लादेश को बेहद ही जरूरी सफलता दिला दी है. फिफ्टी लगाने के तुरंत पर हेटमायर आउट होकर पवेलियन जा चुके हैं. हेटमायर ने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली. इंडीज का स्कोर 39.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 242 रन है.
हेटमायर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया है. हेटमायर की पारी में 3 छक्के और 4 चौके शामिल हैं. दूसरे छोर पर होप 81 रन बनाकर खेल रहे हैं और अपनी शतक की ओर बढ़ रहे हैं.
हेटमायर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. हेटमायर ने 21 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 44 रन बना लिए हैं. 38 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन है.
रहमान आज काफी मंहगे साबित हो रहे हैं. 35वें ओवर से 19 रन आए. वेस्ट इंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 193 हो गया है. होप 69 रन बनाकर एक छोर संभाले हुए हैं, जबकि हेटमायर 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्ट इंडीज को तीसरा झटका लगा है. अच्छी शुरुआत करने के बाद पूरन 25 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर सरकार के हाथों आउट हुए. वेस्ट इंडीज का स्कोर 32.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन है. होप 55 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
वेस्ट इंडीज का रन रेट अब 5 के पार कर गया है. 30 ओवर के बाद इंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 151 रन है. होप 51 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं, जबकि पूरन ने 22 गेंद में 21 रन बना लिए हैं. पूरन की पारी में एक छक्का भी शामिल है.
होप की फिफ्टी पूरी. होप थोड़ा धीमा खेल रहे हैं और उन्होंने 75 गेंद में 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. हालांकि गेल के जल्दी आउट होने के बाद होप ने लुईस के साथ मिलकर वेस्ट इंडीज को अच्छी स्थिति में ला गिया है.
शकिब ने 27वें ओवर में सिर्फ एक रन दिया. 27 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन है. होप अपनी फिफ्टी के नजदीक हैं और 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पूरन ने 10 गेंद में 5 रन बनाए हैं.
शकिब ने वेस्ट इंडीज को बड़ी सफलता दिलाई है. फिफ्टी पूरी करने के बाद तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं लुईस 67 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए. लुईस ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए.


18 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 75 रन है. होप और लुईस ने इंडीज की पारी को संभाल लिया है. हालांकि अब दोनों में से किसी एक बल्लेबाज को तेजी से रन बनाने की जरूरत है.
गेल के आउट होने के बाद वेस्ट इंडीज की पारी संभलती हुई दिख रही है. वेस्ट इंडीज ने 15 ओवर की समाप्ति पर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. लुईस 42 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि होप 35 गेंद में 21 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. रहमान ने 2 ओवर में 13 रन दिए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
13वें ओवर से 8 रन आए और वेस्ट इंडीज की टीम ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. 13 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन है. लुईस 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं होप 15 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. मुर्तजा ने 7 ओवर में बिना विकेट लिए 24 रन खर्च किए हैं.

10 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन है. लुईस ने 26 गेंद में 17 रन बनाए हैं, जबकि होप 21 गेंद में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. मेंहदी हसन ने 1 ओवर में 2 रन दिए हैं.


आठवें ओवर से 4 रन आए. 8 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. लुईस ने 15 रन बना लिए हैं. होप 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.
छठे ओवर में 10 रन आए. 6 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन है. लुईस 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि गेल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए होप 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर वेस्ट इंडीज को बड़ा झटका लगा. क्रिस गेल 13 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले मोहम्मद सैफुद्दीन का शिकार बने. वेस्ट इंडीज का स्कोर 3.2 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 6 रन है. लुईस 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और लुईस को खेलने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं.
वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस गेल और लुईस ओपनिंग के लिए आए है. दोनों का टारगेट होगा कि साझेदारी कर टीम के लिए एक बड़ा स्कोर करें.
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गेंदबाजी के तौर से देखा जाए तो टीम को फायदा मिल सकता. लेकिन यहां गेल का विकेट सबसे ज्यादा महत्तवपूर्ण होगा. दोनों टीमोंं में से अगर कोई भी टीम हारती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.

पार्श्वभूमी

Bangladesh vs West Indies (WI vs BAN) Highlights: बांग्लादेश ने 322 रन का लक्ष्य 51 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया. बांग्लादेश के लिए शाकिब ने शतक लगाया, जबकि लिटन दास ने 94 रन की नाबाद पारी खेली. 


दोनों टीमें:


वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, आंद्रे रसेल, डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शाई होप (विकेटकीपर), ओशाने थॉमस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायेर और शेनन गेब्रियल.


बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.