- मुख्यपृष्ठ
-
Election
-
निवडणूक
LIVE: मुंबई के पास बदलापुर में 11 घंटे से फंसी महालक्ष्मी ट्रेन, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
LIVE: मुंबई के पास बदलापुर में 11 घंटे से फंसी महालक्ष्मी ट्रेन, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
महालक्ष्मी एक्सप्रेस से अब तक करीब 600 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बाकी करीब 200 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
27 Jul 2019 03:10 PM
अब तक 600 से ज्यादा लोगों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है. कुछ देर में सभी यात्रियों को निकालने में रेस्क्यू टीम को सफलता मिल जाएगी. 700 यात्री ट्रेन में फंसे थे.
सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. पिछले कतरीब 11 घंटे से ट्रेन में यात्री फंसे हुए थे. करीब 700 यात्री फंसे थे लेकिन अब सभी को बाहर निकाल लिया गया है.
जिन यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है, उन्हें राहत सामग्री दी गई है. अभी भी करीब 100 लोग ट्रेन में फंसे हुए हैं.
ठाणे जिले के मुरबॉड इलाके में कल्याण - मुरबॉड रोड पर गजानन पेट्रोल पंप पर 100 लोग पानी मे फंसे हुए हैं. सभी पेट्रोल पंप की छत पर बैठे हैं. थोड़ी देर में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन होगा.
आधे घंटे में अब ऑपरेशन महालक्ष्मी पूरा हो जाएगा. अब तक 600 लोगों को निकाला जा चुका है. अब ट्रेन में केवल 100 लोग मौजूद हैं और उन्हें भी बचाव दल जल्द सुरक्षित निकाल लेगी. बता दें कि करीब 11 घंटे से पानी में ट्रेन फंसी हुई है.
सैलाब के बीच ऑपरेशन महालक्ष्मी सफल होता दिख रहा है. ट्रेन में फंसी सभी 9 गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है. अब तक 500 लोगों को निकाला जा चुका है. 700 लोग ट्रेन में फंसे थे. निकाले गए लोगों के लिए 14 बसों का इंतजाम किया गया है. 37 डॉक्टर्स भी वहां मौजूद हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि 7 नौसेना दल, भारतीय वायु सेना के 2 हेलीकॉप्टर, 2 सैन्य कॉलम स्थानीय प्रशासन के साथ तैनात किए गए हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
इसी बीच महाराष्ट्र में बारिश के कारण 13 रेलगाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है जबकि 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
पानी में अभी भी ट्रेन फंसी हुई है. ट्रेन में इस वक्त 9 गर्भवती महिलाएं मौजूद हैं. रेस्क्यू टीम उन्हें निकालने की पूरी कोशिश कर रही है. d1 कोटच में एक प्रेग्नेंट महिला को लेबर पेन हो रहा है. अभी भी ट्रेन में करीब 200 यात्री फंसे हुए हैं.
एनडीआरएफ, राज्य आपदा प्रबंधन टीम, रेलवे टीम, फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार लोगों को बचाने का काम कर रही है. रेलवे के दो एडीआरएम और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्य की व्यक्तिगत निगरानी कर रहे हैं.
बोट के जरिए लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. अब तक 117 लोगों को निकाला जा चुका है. NDRF की टीम लगातार कोशिश कर रही है. वह लोगों का हौसला बढ़ा रही है.ट्रेन के सीढ़ी कर पानी भर गया है. NDRF की टीम की मदद स्थानीय लोग कर रहे हैं. पहले जिन लोगों को निकाला गया है उनमें ज्यादातर महिला और बच्चे हैं.
बदलापुर में पानी के सैलाब में महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस गई है. इस ट्रेन में करीब 700 लोग सवार है. जिस जगह लोग फंसे हुए हैं उसके पास एबीपी न्यूज के रिपोर्टर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वायुसेना के हेलिकॉप्टर और एनडीआऱएफ भी मदद के लिए ट्रेन में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.
ठाणे के डोंबिवली का भी बारिश ने बुरा हाल कर दिया. डोंबिवली में भारी बारिश के बाद जगह जगह भरा पानी. भारी बारिश के बाद तालाब में तब्दील हो गया डोंबिवली शहर. डोंबिवली ईस्ट स्टेशन के पास कमर तक पानी भर गया. डोंबिवली में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के घर के बाहर पानी भर गया.
बदलापुर में रितु वर्ल्ड नामक सोसाइटी में पहले मंजिल तक पानी भर चुका है. लोगों से भरी पड़ी सोसाइटी टापू बन गई है. जो घर में थे वो घर में ही कैद हो गए हैं. जो बाहर थे वो घर में नहीं आ पा रहा है.
मुंबई के पास ठाणे के बदलापुर में बारिश ने बुरा हाल कर दिया. बदलापुर में तेज बारिश के बाद सड़कों पर नदी जैसे हालात बन गए. पानी की तेज धार के बीच जगह जगह लोग फंस गए.
बदलापुर में हालत ये हो गई कि भारी बारिश के बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया. लबालब भरे ट्रैक पर से गुजर रही हैं ट्रेनें. एक ट्रेन ट्रैक पर फंस भी गई. सात घंटे से महालक्ष्मी एक्सप्रेस फंस हुई है. RPF और स्थानीय पुलिस यात्रियों के लिए पानी और बिस्किट तक लेक पहुंची. अब ताजा खबर ये है कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन के रेस्क्यू के लिए वायुसेना के दो हेलिकॉप्टरों को लगाया गया है.
बदलापुर में रेलवे ट्रैक पानी में समा गया है. ट्रेन भी फंसी है. डोंबिवली में शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के घर के बाहर पानी घुटनों तक पानी लगा है. कुल मिलाकर मुंबई को हर बार की तरह रुला रहा है जुलाई.
मुंबई और आसपास के इलाके बारिश से बेहाल हैं. कई इलाकों में पानी भर गया है. सड़कें समंदर बन चुकी हैं. रात बारह बजे से अब तक 11 उड़ाने रद्द हो चुकी हैं. 9 उड़ानों को डायवर्ट किया गया है. मुंबई के पास ठाणे का हाल भी बुरा है. ठाणे के डोंबिवली और बदलापुर में हाल बेहाल है.
पार्श्वभूमी
Tags:
Maharastra
Rains
Mahalaxmi Express
Mumbai
Mumbai rains