पीएम मोदी ने रांची में 25 हजार लोगों के साथ किया योग, तमाम बड़ी हस्तियों ने भी देशभर में किया योग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस साल कार्यक्रम का मुख्य विषय ‘हृदय के लिए योग: योग फॉर हार्ट’ रखा गया है. जानें पल-पल की अपडेट.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Jun 2019 11:49 AM
रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम मोदी का योग कार्यक्रम खत्म हो गया है.पीएम मोदी ने कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोगों से हाथ मिलाया और उनके साथ सेल्फी ली.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू लाल किले पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजपथ पर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दिल्ली के महरौली में योग कर रही
पीएम मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग कर रहे हैं. देखें वीडियो



केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग कर रहे हैं. देखें वीडियो





पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज हमारे योग को दुनिया अपना रही है तो हमें योग से जुड़ी रीसर्च पर भी जोर देना होगा. इसके लिए जरूरी है कि हम योग को किसी दायरे को बांध कर ना रखें. योग को मेडिकल, फिजियोथेरेपी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनसे भी जोड़ना होगा.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है. योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है. योग सबका है और सब योग के हैं. आज हम ये कह सकते हैं कि भारत में योग के प्रति जागरूकता हर कोने तक, हर वर्ग तक पहुंची है. ड्राईंग रूम से बोर्ड रूम तक, शहरों के मैदानों से लेकर स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स तक, गली-कूचों से वेलनेस सेंटर्स तक आज चारों तरफ योग को अनुभव किया जा सकता है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज के बदलते हुए समय में बीमारी से बचाव के साथ-साथ कल्याण पर हमारा फोकस होना जरूरी है. यही शक्ति हमें योग से मिलती है, यही भावना योग की है, पुरातन भारतीय दर्शन की है. योग सिर्फ तभी नहीं होता जब हम आधा घंटा जमीन या मैट पर होते हैं.’’
पीएम मोदी ने कहा, ‘’अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है. मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है, क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है.’’
पीएम मोदी ने कहा, ''योग के दुनिया भर में प्रसार में मीडिया के हमारे साथी, सोशल मीडिया से जुड़े लोग जिस तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं, वो भी बहुत महत्वपूर्ण है. मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं.
रांची के प्रभात तारा मैदान में योग करने से पहले कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी. पीएम मोदी ने कहा है कि आज लाखों लोग योग कर रहे हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर बाद 40 हजार लोगों के साथ योग करेंगे.
हिमाचल प्रदेश: आईटीबीपी के जवान रोहतांग दर्रे के पास 14000 फीट पर माइनस 10 डिग्री सेल्सियस तापमान पर योग कर रहे हैं.



सिक्किम: आईटीबीपी के जवानों ने ओपी दोरजिला के पास 19000 फीट की ऊंचाई पर माइनस 15 डिग्री सेल्सियस तापमान में योग किया.



अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची के प्रभात तारा मैदान पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री रघुबरदास भी मौजूद हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर में योग शुरु करेंगे. मैदान में करीब 40 हजार लोग मौजूद हैं.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं.
नेपाल में भारतीय दूतावास की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में जनकपुर के जानकी मंदिर में लोगों ने योग किया.





अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की 9वीं बटालियन ने लोहितपुर के पास दिगारू नदी में 'नदी योग' किया.



महाराष्ट्र के नांदेड़ में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डवीस भी मौजूद हैं. यहां भारी संख्या में पहुंचकर लोग बाबा रामदेव के साथ योग कर रहे हैं. रामदेव यहां सुबह 5 बजे से योग कर रहे हैं.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर अरुणाचल प्रदेश में आईटीबीपी के जवानों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ योग किया.



योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में मंच पर प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम स्थल पर योग करने वालों के लिए सुबह 3 बजे से प्रवेश प्रारम्भ होगा. प्रवेश के लिए 11 प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. योग करने वाले सभी लोग आयोजन स्थल पर सुबह पांच बजे तक प्रवेश कर सकेंगे.
योग दिवस कार्यक्रम में शामिल हो रहे लगभग 40 से 50 हजार लोगों में से 35 हजार तक आम जन होंगे. इस कार्यक्रम के लिए 10 हजार लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है.

पार्श्वभूमी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने  आज झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 25 हजार लोंगे के साथ योग किया. पीएम मोदी ने योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि योग को लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बनाना है. पीएम मोदी ने कहा कि अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है. मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है, क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.