पूर्व CM शीला दीक्षित का निधन, पीएम मोदी, सोनिया गांधी ने घर जाकर श्रद्धांजलि दी

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.

Advertisement

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 20 Jul 2019 10:04 PM
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा और अभिनेत्री शर्मिला टेगोर ने निजामुद्दीन स्थित घर जाकर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.


पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. दीक्षित करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थीं. शीला दीक्षित करीब 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उसके बाद उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. वे 81 साल की थी. आज सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.