पूर्व CM शीला दीक्षित का निधन, पीएम मोदी, सोनिया गांधी ने घर जाकर श्रद्धांजलि दी
दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी की प्यारी बेटी शीला दीक्षित के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
20 Jul 2019 10:04 PM
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यशवंत सिन्हा और अभिनेत्री शर्मिला टेगोर ने निजामुद्दीन स्थित घर जाकर शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीला दीक्षित के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित से बातचीत की.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी. दीक्षित ने आज दोपहर बाद अंतिम सांस ली.
शीला दीक्षित के निधन पर दिल्ली सरकार ने सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसकी जानकारी दी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित के निधन से गहरा दुख हुआ. वे बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने दिल्ली और देश के लिए जो कुछ भी किया, लोग उसे याद रखेंगे. शीला दीक्षित पार्टी की एक बड़ी नेता थीं, पार्टी के प्रति, देश की राजनीति और विशेष रूप से दिल्ली के लिए जो उन्होंने किया वह अपार है.
एलजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुखी हूँ. राजधानी दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर इस दु:ख में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे. विनम्र श्रद्धांजलि.
शीला दीक्षित के निधन से दुखी होकर एक महिला चक्कर खाकर गिरी. मंजू नाम की महिला जो कांग्रेस की वर्कर हैं वो रोते रोते बेहोश हो गई.
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि अभी शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाएंगे और कल सुबह AICC में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और उसके बाद निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा. रविवार को 2:30 निगम बोध घाट में शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार होगा. आज शाम 6 बजे से उनका पार्थिव देह निजामउद्दीन स्थिति घर पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि शीला दीक्षित जी ने आपनी सोच और प्रगतिशीलता से अपने 15-साल के कार्यकाल दिल्ली का कायाकल्प किया था, उनके देहावसान से पूरे देश को अपूर्णिय क्षति हुई है. उनके ममता भरे प्यार ने दिल्ली को वर्षों तक सींचा और उसे विश्व के अग्रणि नगरों में शामिल कराया. इतिहास उनके योगदान को याद रखेगा.
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की दुःखद खबर से आहत हूं. देश की राजधानी दिल्ली को विकसित करने में उनके अतुलनीय योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि मुझे शीला दीक्षित जी के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. हम राजनीति में विरोधी थे लेकिन निजी जीवन में दोस्त थे. वह एक बेहतरीन इंसान थीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज शाम से शुरू हो रही अपनी वैष्णो देवी यात्रा रद्द की. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद लिया गया फैसला.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल फोर्टिस-एस्कॉर्ट्स अस्पताल पहुंचे. शीला दीक्षित ने इसी अस्पताल में आज दोपहर बाद तीन बजकर 55 मिनट पर अंतिम सांस ली.
बीजेपी महासचिव शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केरल की पूर्व राज्यपाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, आदरणीय श्रीमती शीला दीक्षित के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. आपको सदैव कुशल प्रशासक और मृदुभाषिणी के रूप में याद किया जायेगा.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया और कहा कि मैं उन्हें बहुत याद करूंगी. मेरा उनके साथ अच्छा रिश्ता था.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर बहुत दुःखद है| भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे, और परिवार को ये क्षति सहने की शक्ति दे..भावपूर्ण श्रद्धांजलि.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित के निधन के बाद शोक जताया और उन्होंने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है. अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था. ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी 'माँ' को कभी न भूल पाएगी. ॐ शांति:.
गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हू़ं. ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे . ॐ शांति शांति शांति.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और एक वरिष्ठ राजनेता श्रीमती शीला दीक्षित के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनका कार्यकाल राजधानी दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण परिवर्तन का दौर था जिसके लिए उन्हें याद किया जाएगा. उनके परिवार व सहयोगियों के प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शीला दीक्षित को शुक्रवार सुबह सीने में जकड़न की शिकायत के बाद एस्कार्ट्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि शीला दीक्षित जी की आकस्मिक निधन से पीड़ा हुई. इनके साथ ही एक राजनीतिक युग गुजर गया. 40 साल से मैं उन्हें जानता था. वह मेरे लिए एक बड़ी बहन की तरह थीं, मेरे मुश्किल क्षणों में मेरा मार्गदर्शन और समर्थन करती थीं. मैं आपको याद करूंगा शीला जी. आरआईपी.
पीएम मोदी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया. उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्वीट कर कहा, ''शीला दीक्षित जी के निधन पर बेहद दुख हुआ. दिल्ली के विकास में उनका बड़ा योगदान रहा.''
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शीला दीक्षित के निधन पर कहा कि मैं सदमे में हूं. उन्होंने कहा कि देश ने बेहतरीन नेता खो दिया.
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर दुख जताया. पार्टी ने कहा कि उन्हें दिल्ली को बदल दिया था.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुःखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ,परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ. उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लिए बड़ा नुकसान है. उनके योगदान को याद किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और काँग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती शिला दीक्षित जी के देहांत की खबर सुनकर व्यथित हूं. दिल्ली के विकास में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. भगवान शीला जी की दिवंगत आत्मा को शांति दे. ॐ शांतिः.
शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. उनके निधन पर क्या आम और खास दुख जता रहे हैं. कुमार विश्वास ने ट्विट कर कहा कि आप जैसी बेहद सौम्य और सुलझे विचारों की प्रगतिशील नेता का जाना न केवल @INCIndia या दिल्ली बल्कि पूरे देश की बड़ी क्षति है ! ईश्वर आप को अपनी शांति-छाया में यथेष्ट स्थान प्रदान करे, यही प्रार्थना है ! ॐ शान्ति ॐ.
पार्श्वभूमी
नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित का आज निधन हो गया. दीक्षित करीब एक सप्ताह से बीमार चल रही थीं. शीला दीक्षित करीब 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और उसके बाद उन्हें केरल का राज्यपाल बनाया गया था. वे 81 साल की थी. आज सुबह दिल्ली के एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -