IND vs NZ Highlights: बारिश की वजह से इंडिया-न्यूजीलैंड का मैच रद्द हुआ, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच में फिलहाल बारिश का साया है जिसके कारण टॉस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है. दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना कोई भी मैच नहीं गंवाया है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 13 Jun 2019 07:33 PM

अंपायर्स ने मैदान की स्थिति को देखते हुए भारत-न्यूजीलैंड के मैच को रद्द करने का फैसला किया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. न्यूजीलैंड 4 मैच में 7 अंक के साथ टॉप पर बनी रहेगी, तो वहीं भारतीय टीम तीन मैच में 5 प्वाइंट्स के साथ टेबल में अब तीसरे नंबर पर आ गई है. 6 प्वाइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है.
मैदान पर अभी भी कवर मौजूद हैं और अंपायर्स 7.30 बजे फिर से मैदान का मुआयना करने जाएंगे.
न्यूजीलैंड बोर्ड की तरफ से जो ट्वीट किया गया है उसके मुताबिक भारतीय समयानुसार 7 बजे अंपायर्स मैदान का जायजा लेंगे. इस बार मैदान का मुआयना करते हुए मैच को लेकर अपना फाइनल फैसला सुना सकते हैं.


मैदान से जो नई तस्वीरें सामने आ रही हैं उनसे मालूम चलता है कि बारिश पहले से ज्यादा तेज हो गई है.

नॉर्टिंघम में बारिश काफी तेज हो गई है. मैच की शुरुआत होने की अभी कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है. अंपायर्स को 6 बजे मैदान का जायजा लेना था, लेकिन बारिश की वजह से ऐसा नहीं हो पाया.

नॉर्टिंघम में बारिश रुक गई और मैदान से फिर से कवर को हटाया जा रहा है. 6 बजे अंपायर्स मैदान का जायजा लेंगे. पर कुछ देर पहले फिर से तेज बारिश हुई है. तेज बारिश की वजह से मैच के जल्द शुरू होने की कोई संभावना नज़र नहीं आती है. वैसे भारतीय समयानुसार अगर रात 8 बजकर 47 मिनट तक भी मैदान की स्थिति खेलने लायक हो जाती है तो दोनों टीमों के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच हो सकता है.

नॉर्टिंघम में बारिश रुक गई है और अंपायर्स मैदान का मुआयना करने पहुंचे. लेकिन तेज बारिश की वजह से मैदान के हालात अभी मैच के लायक नहीं है. अंपायर्स भी मैदान की स्थिति से खुश नहीं है. मैच की शुरुआत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है. 6 बजे अंपायर्स दोबारा मैदान का जायजा लेंगे.
मैच को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आ रही है. नॉर्टिंघम में बारिश एक बार फिर से तेज हो गई है.
नॉर्टिंघम में बारिश रुक गई है और अंपायर्स मैदान का मुआयना करने पहुंचे. लेकिन तेज बारिश की वजह से मैदान के हालात अभी मैच के लायक नहीं है. अंपायर्स भी मैदान की स्थिति से खुश नहीं है. मैच की शुरुआत के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
नॉर्टिंघम में बारिश फिर से शुरू हो गई है. मैदान को फिर से कवर के साथ ढका जा रहा है. जब तक बारिश नहीं रुकेगी अंपायर्स मैदान का जायजा लेने नहीं जाएंगे. ऐसे में मैच के जल्द शुरू होने को लेकर कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.
अंपायर्स मैदान की स्थिति से खुश नहीं है. अंपायर्स भारतीय समयानुसार एक बार फिर शाम 5 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. बारिश की वजह से आउटफिल्ड काफी खराब है.
मैदान पर बारिश रूक चुकी है और कवर्स को भी दोबारा हटाया जा रहा है. मैदान को मैच के लायक तैयार करने की कोशिशें भी हो रही हैं. हालांकि अब अंपायर कब दोबारा से मैदान का मुआयना करने जाएंगे, इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
मैदान पर फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है और ग्रांउड को दोबारा कवर किया जा रहा है.
ताजा जानकारी के मुताबिक ग्राउंड से कवर हटा लिए गए हैं. ग्राउंड्समैन मैदान को मैच के लिए तैयार करने की कोशिशों में लगे हैं. हालांकि मैदान के हालात देखकर लगता नहीं कि मैच जल्द शुरू हो जाता है. 40 मिनट के बाद अंपायर्स मैदान का मुयाअना करने के लिए जाएंगे.
फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. थोड़े देर के लिए बारिश रूकने के बाद अचानक बारिश फिर से आ गई है तो वहीं स्कॉयर और ग्राउंड के कुछ हिस्सों पर पानी देखा जा सकता है.

पार्श्वभूमी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच में फिलहाल बारिश का साया है जिसके कारण टॉस को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया है. दोनों टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट में अपना कोई भी मैच नहीं गंवाया है. खैर यहां भारतीय टीम के लिए चिंता की बात जरूर है क्योंकि शिखर धवन चोट के कारण बाहर हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल को ओपनिंग के लिए लाया जाएगा. इस दौरान न्यूजीलैंड चाहेगी कि वो अपना चौथा मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर बनीं रहे.


 



- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.