वर्ल्ड कप 2019 IND vs BAN- जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी से सेमीफाइनल में भारत, बांग्लादेश को 28 रनों से हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 314 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी, हालांकि बुमराह की शानदार यॉर्कर के आगे बांग्लादेश के निचले क्रम के बल्लेबाज़ कुछ न कर सके और 286 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन पहुंच गई.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 02 Jul 2019 11:22 PM

पार्श्वभूमी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत...More

भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों की शिकस्त देकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 48वें ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लेकर बुमराह ने बांग्लादेश की पारी को 286 रनों पर ही समेट दिया. शब्बीर रहमान ने 36 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 38 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. बुमराह ने रूबेल हुसैन और मुस्तफीजुर का विकेट चटकाकर भारत को वर्ल्ड कप में छठी जीत दिलाई.