वर्ल्ड कप 2019 IND vs BAN- जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी से सेमीफाइनल में भारत, बांग्लादेश को 28 रनों से हराया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 314 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी, हालांकि बुमराह की शानदार यॉर्कर के आगे बांग्लादेश के निचले क्रम के बल्लेबाज़ कुछ न कर सके और 286 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन पहुंच गई.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 02 Jul 2019 11:22 PM
भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों की शिकस्त देकर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 48वें ओवर की पांचवी और छठी गेंद पर विकेट लेकर बुमराह ने बांग्लादेश की पारी को 286 रनों पर ही समेट दिया. शब्बीर रहमान ने 36 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने नाबाद 38 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. बुमराह ने रूबेल हुसैन और मुस्तफीजुर का विकेट चटकाकर भारत को वर्ल्ड कप में छठी जीत दिलाई.
दूसरी पारी में 40 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और बांग्लादेश ने 225 रन बना लिए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने छह अहम बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए हैं. इस वक्त सब्बीर रहमान 23 गेंदों पर 30 रन और मोहम्मद सैफुद्दीन 20 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. आखिरी दस ओवर में बांग्लादेश को जीतने के लिए अभी भी 90 रन बनाने हैं.
315 रनों का लक्ष्य देने के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश को 30 ओवर में चार बड़े झटके दिए हैं. तमीम इकबाल 22, सौम्या सरकार 33, मुशफिकुर रहीम 24 और लिटन दास 22 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. हालांकि शाकिब अल हसन अभी भी 57 रन बनाकर डटे हुए हैं. 30 ओवर के खेल में बांग्लादेश ने 136 रन बना लिए हैं. हार्दिक पंड्या ने दो, जबकि युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी को एक एक सफलता हाथ लगी है.
315 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सधी हुई शुरुआत मिली है, हालांकि 10वें ओवर में मोहम्मद शमी ने तमीम इकबाल (22) को पवेलियन भेजकर भारत को बढ़त दिला दी है. इस वक्त सौम्या सरकार 32 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शाकिब अल हसन 13 रन पर नाबाद हैं.
29 ओवर में 180 रन पर एक विकेट से 50 ओवर में 314 पर नौ विकेट. लाइन टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के विफल होने की कहानी साफ साफ बयान कर रहा है. पहले विकेट के लिए 180 रनों की पार्टनरशिप हुई, इसके बाद पंत (48) को छोड़ दे तो कोई और बल्लेबाज़ लय में नहीं दिखा. इसका नतीजा ये निकला कि टीम इंडिया ने आखिरी 21 ओवर में 9 विकेट गंवाए और 133 रन ही जोड़ पाए.
भारत ने बांग्लादेश को 315 रनों का लक्ष्य दिया है. एक वक्त पर लग रहा था कि टीम इंडिया बांग्लादेश को 350 रनों से भी ज्यादा का लक्ष्य देगी, लेकिन मुस्तफीज़ुर रहमान की दमदार गेंदबाज़ी के आगे भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर कुछ भी नहीं कर पाया. लय में नज़र आ रहे ऋषभ पंत को शाकिब अल हसन ने 48 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. धोनी ने 35 रन, वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला खेल रहे दिनेश कार्तिक ने आठ रन, भुवनेश्वर कुमार ने दो रन और मोहम्मद शमी ने एक रन बनाए.
अच्छी शुरूआत के बाद भारतीय टीम को पहला झटका 180 रन पर रोहित शर्मा के तौर पर लगा. रोहित के जाने के बाद केएल राहुल भी 92 गेदों पर 77 रनों की पारी खेल रूबेल हुसैन को अपना विकेट थमा बैठे. विकेटों का सिलसिला यहीं नहीं थमा. 39वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान कोहली मुस्तफीज़ुर की गेंद पर रूबेल को कैच दे बैठे. कोहली ने 27 गेंदों पर 26 रन बनाए. उनके जाने के बाद हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही अपनी पारी की दूसरी गेंद पर मुस्तफीज़ुर रहमान का शिकार बने. मुस्तफीज़ुर ने 39वें ओवर में कोहली और हार्दिक का विकेट लेकर टीम इंडिया के बड़े स्कोर के मंसूबे पर काफी हद तक पानी फेर दिया. भारत ने 40 ओवर में 251 रन बना लिए हैं.
अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा सौम्या सरकार की गेंद पर छक्का मारने के चक्कर में लिटन दास को कैच थमा बैठे हैं. रोहित ने अपनी पारी में 92 गेंद खेली, जिसमें उनके बल्ले से 104 रन निकले. इस दौरान रोहित ने सात चौके और पांच छक्के भी जड़े. 30 ओवर में भारत का स्कोर 181/1 है.
सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरी टीम इंडिया की शुरुआत आज के मुकाबले में बेहद जबरदस्त हुई है. 20 ओवर में भारत ने बिना विकेट गंवाए 122 रन बनाए लिए हैं. केएल राहुल 63 गेंदों पर 57 रन जबकि रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर 61 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने जोरदार शुरुआत की है. टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने उतरे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज़ पर जम गए हैं. पहले रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और अब राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 19 ओवर के खेल में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 117 रन बना लिए हैं. आपको बता दें कि ये मुकाबला जीतते ही भारत वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना लेगा.

पार्श्वभूमी

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है. बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है.



विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज पिछली हार से सबक लेते हुए एक अहम बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. आज विराट कोहली ने ऑल-राउंडर केदार जाधव को बाहर रखने का फैसला किया है. जबकि उनके स्थान पर पहली बार विश्वकप 2019 में दिनेश कार्तिक को  खिलाने का फैसला लिया है. कार्तिक 2007 विश्वकप के बाद पहली बार विश्वकप में टीम इंडिया में शामिल हुए हैं और आज उन्होंने पूरे 12 साल बाद विश्वकप का मैच खेलने का मौका भी मिल रहा है.

भारतीय टीम टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की फिटनेस की समस्या से जूझ रही है. शिखर धवन के बाद अब विजय शंकर भी चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. हालांकि, वे अब खेलने के लिए तैयार हैं. धवन की जगह ऋषभ पंत और शंकर की जगह मयंक अग्रवाल टीम में शामिल किए गए. अग्रवाल मंगलवार को ही टीम के साथ जुड़ेंगे. ऐसे में उनका इस मुकाबले में खेलना मुश्किल है.

टीमें :


भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.


 


बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.