कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: राहुल गांधी बोले- लालच जीता, लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए

कर्नाटक में करीब 15 दिनों से जारी सियासी संकट का पटाक्षेप हो गया है. सूबे में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई है. आज विश्वास मत के पक्ष में मात्र 99 वोट पड़े. वहीं विरोध में 105 वोट पड़े. साथ है कि कर्नाटक में अब बीजेपी की सरकार बनेगी. आज जैसे ही कर्नाटक में कुमारस्वामी ने बहुमत खोया बीजेपी के विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाए. एक दूसरे को बधाईयां दी.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 24 Jul 2019 07:59 AM

पार्श्वभूमी

कर्नाटक में जारी सियासी अनिश्चितता के बीच राजधानी बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने...More

कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के बाद पहले दिन से निहित स्वार्थों के चलते निशाना बनाया गया. उनका लालच आज जीत गया. लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए.