कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: राहुल गांधी बोले- लालच जीता, लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए

Advertisement

कर्नाटक में करीब 15 दिनों से जारी सियासी संकट का पटाक्षेप हो गया है. सूबे में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई है. आज विश्वास मत के पक्ष में मात्र 99 वोट पड़े. वहीं विरोध में 105 वोट पड़े. साथ है कि कर्नाटक में अब बीजेपी की सरकार बनेगी. आज जैसे ही कर्नाटक में कुमारस्वामी ने बहुमत खोया बीजेपी के विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाए. एक दूसरे को बधाईयां दी.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 24 Jul 2019 07:59 AM
कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के बाद पहले दिन से निहित स्वार्थों के चलते निशाना बनाया गया. उनका लालच आज जीत गया. लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए.
Continues below advertisement
येदियुरप्पा के कल राज्यपाल से मुलाकात करने की उम्मीद है. फिलहाल येदियुरप्पा रमाडा रिसोर्ट के लिये रवाना हो गए हैं. जहां वे कर्नाटक कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे.

पार्श्वभूमी

कर्नाटक में जारी सियासी अनिश्चितता के बीच राजधानी बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने आज कहा कि मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था. मैं एक्सीडेंटल सीएम हूं. सीएम बने रहने का मुझे लालच नहीं है. जिंदगी में मैंने काफी गलतियां की. मैंने कुछ अच्छे काम भी किए हैं. एचडी कुमारस्वामी बागी विधायकों को लेकर विधानभा में बोल रहे थे. कर्नाटक में 18 विधायकों के बागी होने के बाद से कुमारस्वामी की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है. आज चौथे दिन भी विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.