कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: राहुल गांधी बोले- लालच जीता, लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए

कर्नाटक में करीब 15 दिनों से जारी सियासी संकट का पटाक्षेप हो गया है. सूबे में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई है. आज विश्वास मत के पक्ष में मात्र 99 वोट पड़े. वहीं विरोध में 105 वोट पड़े. साथ है कि कर्नाटक में अब बीजेपी की सरकार बनेगी. आज जैसे ही कर्नाटक में कुमारस्वामी ने बहुमत खोया बीजेपी के विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाए. एक दूसरे को बधाईयां दी.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 24 Jul 2019 07:59 AM
कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनने के बाद पहले दिन से निहित स्वार्थों के चलते निशाना बनाया गया. उनका लालच आज जीत गया. लोकतंत्र, ईमानदारी और कर्नाटक के लोग हार गए.
येदियुरप्पा के कल राज्यपाल से मुलाकात करने की उम्मीद है. फिलहाल येदियुरप्पा रमाडा रिसोर्ट के लिये रवाना हो गए हैं. जहां वे कर्नाटक कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे.
मायावती ने अपने विधायक एन महेश को पार्टी से निष्काषित किया. एन महेश ने कर्नाटक में कुमारस्वामी के समर्थन में वोट नहीं किया और वे विधानसभा से अनुपस्थित रहे. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ''कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है जिसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.''
विश्वासत हासिल करने में विफल रहने के तुरंत बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल वजुभाई वाला को अपना इस्तीफा सौंपा. इस बीच बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. कर्नाटक बीजेपी के प्रभारी महासचिव मुरलीधर राव बेंगलुरू पहुंचे हैं. थोड़ी देर में रमाडा रिसोर्ट में मुरलीधर राव और येदियुरप्पा के बीच बैठक होगी.
कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिरने पर कांग्रेस के संगठन महासचिव और कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कर्नाटक में सरकार गिराने के आरोप में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी. केंद्र सरकार, राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व ने मिल कर कर्नाटक में सरकार गिराई. बीजेपी ने बागी विधायकों को कालाधन दिया और मंत्री पद का लालच दिया.
कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने कहा कि यह कर्मों का खेल है. कर्नाटक बीजेपी ने ट्विटर पर लिखा, ''ये कर्नाटक के लोगों की जीत है. ये एक भ्रष्ट और अपवित्र गठबंधन के युग का अंत है. हम कर्नाटक के लोगों को एक स्थिर और सशक्त शासन का वादा करते हैं. साथ मिलकर हम कर्नाटक को दोबारा समृद्ध बनाएंगे.''
कर्नाटक में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत हासिल करने में विफल रहे. जिसके बाद बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ गई. बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी के विधायकों के साथ विधानसभा में विक्ट्री साइन दिखाए. सभी नेता एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए. आज विधानसभा में वोटिंग के समय 204 विधायक मौजूद थे. स्पीकर ने वोट नहीं दिए. कुमारस्वामी के पक्ष में 99 और विपक्ष में 105 वोट पड़े.
कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई है. आज विश्वास मत प्रस्ताव पर लंबी बहस हुई और हंगामे के बाद विधानसभा में वोटिंग हुई. विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े. विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े. आपको बता दें कि कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने करीब 15 दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से राजनीतिक संकट की स्थिति बनी हुई थी.
कर्नाटक में विश्वास मत पर वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है. विधानसभा का दरवाजा बंद कर दिया गया है. एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने की आशंका है.
कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने बीजेपी पर कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार को गिराने और विधायकों को रिश्वत देने का आरोप लगाया. सिद्धरमैया ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए आरोप लगाया कि ‘‘विधायकों को प्रलोभन देने के लिए 20,25 और 30 करोड़ रुपये की पेशकश की गई’’ तथा पूछा , ‘‘ ये पैसा कहां से आया?’’ कांग्रेस विधायक दल के नेता और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ यह राज्य के राजनीतिक इतिहास पर काला धब्बा है.’’
कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के आर रमेश कुमार ने कहा कि मैं अपना इस्तीफा जेब में रखकर विधानसभा आया हूं, इस बात की परवाह किये बिना कि आज क्या होगा.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि भाषण के बाद भागने वाला नहीं हूं, हम मतदान के लिये जाएंगे और मतगणना होने देंगे.
बेंगलुरू में रेस कोर्स रोड पर हंगामा हो रहा है. यहां नीतेश अपार्टमेन्ट में दो निर्दलीय विधायक एच नागेश और आर शंकर के रुके होंने की खबर है. कांग्रेस-जेडीएस के कार्यकर्ता और बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. भारी पुलिस बल भी पहुंच गया है.
जेडीएस नेता और मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वारी ने विधानसभा में कहा कि मैं राजनीतिक घटनाक्रम से तंग आ गया हूं. सीएम बने रहने का लालच नहीं है.
बेंगलुरू के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा, ''आज और कल के लिए हमने शहर में धारा 144 लगा दी है. सभी पब और शराब की दुकानें 25 तारीख तक बंद रहेंगे. अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.''

पार्श्वभूमी

कर्नाटक में जारी सियासी अनिश्चितता के बीच राजधानी बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी आज इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने आज कहा कि मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था. मैं एक्सीडेंटल सीएम हूं. सीएम बने रहने का मुझे लालच नहीं है. जिंदगी में मैंने काफी गलतियां की. मैंने कुछ अच्छे काम भी किए हैं. एचडी कुमारस्वामी बागी विधायकों को लेकर विधानभा में बोल रहे थे. कर्नाटक में 18 विधायकों के बागी होने के बाद से कुमारस्वामी की सरकार पर संकट की स्थिति बनी हुई है. आज चौथे दिन भी विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. बीजेपी ने कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.