LIVE Updates: अरुण जेटली की हालत स्थिर, एम्स ने कहा- अभी ICU में हैं भर्ती

अरुण जेटली को दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद शुकवार सुबह 10 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था. उनका हालचाल जानने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, शरद यादव और बाबा रामदेव भी अस्पताल पहुंचे.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 09 Aug 2019 11:13 PM
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भी अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे.
खबर आई है कि रात साढ़े दस बजे एम्स पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हेल्थ बुलेटिन जारी करेगा.
अरुण जेटली का हालचाल लेने के लिए बाबा रामदेव एम्स पहुंचे हैं. इसके अलावा शरद यादव भी पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे हैं. हालांकि एम्स की तरफ से कुछ देर पहले बयान जारी कर बताया जा चुका है कि जेटली की हालत गंभीर पर स्थिर है और वो फिलहाल आईसीयू में हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को देखने और उनका हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंच चुके हैं. उनसे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी अस्पताल आईं. वहीं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अरुण जेटली का हालचाल लेकर एम्स से लौट चुके हैं.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का हालचाल जानने के लिए मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी दिल्ली के एम्स पहुंची हैं.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य पर एम्स का बयान आया है. एम्स के डॉक्टर्स के मुताबिक अरुण जेटली फिलहाल आईसीयू में हैं और उनकी हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका हालचाल जानकर एम्स से निकल चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के इस दिग्गज नेता को मिलने एम्स पहुंच चुके हैं. कार्डिक न्यूरो सेंटर के प्राइवेट वॉर्ड में अरुण जेटली को रखा गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.



पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि उन्हें निगरानी में रखा गया है. एंडोक्रायनोलॉजिस्ट, हृदयरोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजरें रखे हुए है. उन्होंने बताया कि 66 वर्षीय जेटली को सुबह करीब 10 बजे कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया.

पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है इसके बाद उन्हें भर्ती किया गया. सीएन सेन्टर में उनका इलाज चल रहा है. जेटली को आज सुबह दस बजे एम्स लाया गया था. कार्डिक न्यूरो सेंटर के वार्ड में फिलहाल वे भर्ती हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह उनसे मिलने पहुंचे हैं. उनका परिवार उनके साथ है. डॉक्टर का कहना है अभी उनकी हालत ठीक है.


 


स्वास्थ्य कारणों से ही जेटली मोदी सरकार-2 में मंत्री नहीं बने. इसके लिए उन्होंने बकायदा पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि वो अपने स्वास्थ्य और अपने लिए वक्त चाहते हैं इसलिए वे किसी भी तरह की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते हैं.


 


पिछले साल 14 मई 2018 को जेटली का दिल्ली के एम्स में गुर्दा प्रतिरोपण भी किया गया था. 66 साल के जेटली के शरीर में कैंसर की पहचान हुई थी. इसके लिए एक सर्जरी की जरूरत थी जिसके चलते वह इसी साल जनवरी महीने में न्यूयॉर्क रवाना हुए थे. जेटली 13 जनवरी को इलाज के लिए न्यूयॉर्क गए थे. इस वजह से ही वो नरेन्द्र मोदी सरकार- 1 का अंतिम बजट पेश नहीं कर पाये थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.