Maharashtra, Haryana Opinion Poll: दोनों राज्यों में बन सकती है BJP की सरकार, सत्ता बचाने में होगी कामयाब

Assembly Election Opinion Poll: महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव का एलान हो गया है. एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर जनता का मूड जाना कि इन चुनावों में कौन सत्ता पर काबिज हो सकता है. हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है यानी मौजूदा सरकार ही दोबारा सत्ता में लौटती दिख रही है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Sep 2019 06:56 PM
हरियाणा के ओपिनियन पोल में जब वहां के लोगों से जानने की कोशिश की गई कि हरियाणा में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है तो रोजगार को 28 फीसदी लोगों ने सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताया. इसके बाद पानी की समस्या को 14 फीसदी लोगों ने सबसे बड़ी समस्या बताया. वहीं सड़क के मुद्दे को 6 फीसदी लोगों ने सबसे गंभीर मुद्दा बताया. महंगाई को 5 फीसदी लोगों ने राज्य के लिए सबसे गंभीर मुद्दा बताया है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में ये भी कहा कि मोदी सरकार ने जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने का काम किया है उससे निश्चित तौर पर हरियाणा सरकार को भी फायदा होगा. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर के विकास की राह की जो बाधाएं थीं वो दूर होंगी और इस तरह वहां विकास का जो वादा मोदी सरकार ने किया था वो पूरा होगा. हरियाणा में भी लोग सरकार के काम से खुश हैं और इसी काम के आधार पर लोग दोबारा बीजेपी को सत्ता में वापस लौटाएंगे.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी को हरियाणा में 75 से ज्यादा सीटें जीतने का भरोसा था और ओपिनियन पोल में भी कुछ इसी तरह की तस्वीर सामने आई है जो दिखाती है कि लोगों को बीजेपी सरकार का काम कितना पसंद आ रहा है. इसके अलावा देश के आर्थिक हालात पर उन्होंने कहा कि इस समय सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मंदी का माहौल है और इस का असर भी भारत पर पड़ रहा है. वित्त मंत्री ने जो टैक्स कम करने का कल एलान किया है वो करके सरकार ने अपनी गलती सुधारी है. इसके अलावा राज्य के किसानों के लिए सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमिटी की कई सिफारिशों को उनकी सरकार ने लागू किया है और हरियाणा सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी की सरकार फिर सत्ता में लौटती नजर आ रही हैं. इसके अलावा जब लोगों से पूछा गया कि वो हरियाणा के सीएम के तौर पर किसे अपनी पहली पसंद मानते हैं तो 48 फीसदी लोगों ने मौजूदा सीएम मनोहर लाल खट्टर का नाम लिया. यानी करीब-करीब 50 फीसदी लोगों के मुताबिक वो मनोहर लाल खट्टर को ही अगले 5 सालों के लिए सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. दूसरे स्थान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा 13 फीसदी लोगों की पसंद हैं और दुष्यंत चौटाला का नाम 11 फीसदी लोगों ने लिया है.
हरियाणा की 90 सीटों की बात करें तो बीजेपी यहां बंपर सीटें जीतती दिख रही है. 90 में से 78 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो सकता है. कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. जेजेपी को 1 सीट और अन्य को 3 सीटें मिलने की उम्मीद है. इस तरह देखा जाए तो बीजेपी की खुद की उम्मीद से भी ज्यादा सीटें ओपिनियन पोल के मुताबिक आती दिख रही हैं. बीजेपी ने हरियाणा में 75 सीटें जीतने का दावा किया है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल में अब हरियाणा की जनता का रुझान सामने आ रहा है. हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और ओपिनियन पोल के मुताबिक 90 सीटों के लिए जब लोगों से वोट प्रतिशत को लेकर सवाल किया गया तो जो तस्वीर सामने आई वो देखनी चाहिए. हरियाणा में बीजेपी को 46 फीसदी, कांग्रेस को 22 फीसदी और जेजेपी को 8 फीसदी और आईएनएलडी को 3 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. इसके अलावा अन्य को 21 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
एबीपी न्यूज-सी वोटर के महाराष्ट्र के ओपिनियन पोल में सामने आया है कि अगर बीजेपी-शिवसेना का गठबंधन नहीं हुआ तो बीजेपी को 144 सीटें, शिवसेना को 39 सीटें और कांग्रेस को 21 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा एनसीपी को 20 सीटें और अन्य के खाते में 64 सीटें जाती दिख रही हैं.
अगर महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन नहीं होता है तो किसे कितना वोट प्रतिशत मिल सकता है इसको लेकर जब लोगों से सवाल किया गया तो भी लोगों के रुझान के मुताबिक बीजेपी को फायदा मिलता दिख रहा है. अकेले लड़ने पर बीजेपी को 31 फीसदी, शिवसेना को 15 फीसदी और कांग्रेस को 16 फीसदी का वोट शेयर मिलता दिख रहा है. एनसीपी को 12 फीसदी और अन्य को 26 फीसदी वोट शेयर मिलने की उम्मीद है.
महाराष्ट्र में 288 में से 205 सीटें एनडीए गठबंधन के खाते में जाती दिख रही हैं और इसके अलावा 55 सीटों पर यूपीए जीतता दिख रहा है. अन्य को 28 सीटें मिलती दिख रही है. इस तरह साफ है कि एक बार फिर महाराष्ट्र में बीजेपी नीत एनडीए की बंपर सीटों के साथ वापसी होने जा रही है.
सबसे पहले शुरुआत देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र से होगी और यहां 288 सीटें हैं. इसमें सबसे पहले महाराष्ट्र में किसे कितने वोट मिल रहे हैं तो इसका जवाब है कि 46 फीसदी वोट एनडीए के खाते में जाते दिख रहे हैं और यूपीए गठबंधन के खाते में 30 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं. महाराष्ट्र में एनडीए की वापसी होने जा रही है.
महाराष्ट्र और हरियाणा का ओपिनियन पोल शुरू हो चुका है और इसकी सबसे बड़ी कवरेज आप एबीपी न्यूज पर देख रहे हैं.
महाराष्ट्र और हरियाणा में जनता के क्या मुद्दे हैं, सीएम की पसंद कौन है और लोगों की सोच क्या है, इसको लेकर आपके सामने एक-एक कर सबका जवाब आएगा. ओपिनियन पोल में जनता की राय के साथ-साथ स्टूडियों में मौजूद राजनीतिक जानकारों से आप जान पाएंगे कि हवा का रुख किस तरफ है.


अब से बस कुछ देर बाद एबीपी न्यूज और सी-वोटर के ओपिनियन पोल के जरिए आपको पता लग जाएगा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के आने वाले चुनावों के लिए लोगों का रुझान किस ओर है. जनता क्या सत्ताधारी पार्टी पर फिर से भरोसा जताएगी या नई पार्टी और गठबंधन को इस बार सत्ता की कमान सौंपेंगी. चुनावों का एलान होते ही सबसे पहले एबीपी न्यूज आप तक महाराष्ट्र और हरियाणा के लोगों का क्या मूड है, इसको लेकर तस्वीर साफ कर देगा.

पार्श्वभूमी

महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनावः महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. आज चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. ये चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार दूसरी बार केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहली बार राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने आज एलान किया है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और दीवाली से पहले-पहले 24 अक्टूबर को नतीजे आ जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा के साथ-साथ 17 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 64 विधानसभा सीटों पर भी 21 अक्टूबर को उपचुनाव होंगे.


 


इस समय बड़े सवाल ये हैं कि कश्मीर में 370 हटाने का असर क्या इन चुनावी राज्यों में दिखेगा? देश में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी मुद्दा बन पाएगी? क्या राम मंदिर की हवा बहेगी और लोग उसके नाम पर वोट करेंगे? क्या बीजेपी इन राज्यों में अपनी सत्ता को जारी रख पाएगी क्योंकि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही जगहों पर बीजेपी की सरकार है? चुनाव से पहले अपने ओपिनियन पोल में आपका चैनल एबीपी न्यूज़ इन सारे सवालों का जवाब लेकर आने वाला है.


 


एबीपी न्यूज के लिए C VOTER ने इन दोनों राज्यों में वोटरों का मूड जाना है. इस ओपिनियन पोल में हरियाणा के 3793 और महाराष्ट्र के 4855 लोगों की राय ली गई है. दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच किया गया है.


 


 


 


 



 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.