हाईलाइट्स World Cup 2019 ENGvsSL: मलिंगा की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

World Cup 2019: श्रीलंकाई टीम ने लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप 2019 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Jun 2019 10:51 PM
45 ओवर का खेल खत्म. श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 1 विकेट की जरूरत. पहली बार श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में इतना बेहतरीन खेल दिखाया है. श्रीलंका की तरफ से मलिंगा ने लाजवाब प्रदर्शन किया है. अभी तक वो 4 विकेट ले चुके हैं. इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड ने 1889 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए अभी भी 46 रनों की जरूरत है.
श्रीलंका की इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत. स्टोक्स बार बार वुड को अंतिम गेंद खेलने के लिए दे रहे थे. लेकिन इस बार वुड इसे रोकने में कामयाब नहीं हो पाए और कीपर को अपना कैच दे बैठे. स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने अंत तक लड़ा लेकिन यहां श्रीलंका के गेंदबाज मलिंगा की तारीफ करनी होगी. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को आउट किया. श्रीलंका ये मैच 20 रनों से जीत गई है.
40 ओवर का खेल खत्म और यहां इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके हैं. वोक्स भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. स्टोक्स अकेले क्रीज पर जमे हुए हैं. इंग्लैंड के लिए अब ये सफर मुश्किल सा लग रहा है. 7 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 176 रन बना लिए हैं. 10 ओवर का खेल अभी भी बचा हुआ है लेकिन इंग्लैंड के पास मात्र 3 विकेट ही बचे हुए हैं. टीम को 59 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है. बल्लेबाजी के लिए आदिल आए हैं.
35 ओवर का खेल खत्म. इंग्लैंड 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन. स्टोक्स और मोइन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड को अभी भी 90 गेंदों में 82 रनों की जरूरत है. श्रीलंका अगर एक दो विकेट और ले लेती है तो वो मैच में वापसी कर लेगी.
30 ओवर का खेल खत्म. इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं. स्टोक्स और रूट बेहतरीन खेल रहे हैं. दोनों 31 और 57 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 120 गेंदों पर 107 रनों की जरूरत है.
25 ओवर का खेल खत्म. इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं. स्टोक्स 7 और रुट 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. श्रीलंका के गेंदबाज अगर इस बीच एक दो विकेट निकालने में कामयाब हो जाते हैं तो जाहिर सी बात है इंग्लैंड पर ज्यादा दबाव आ जाएगा. अभी भी इंग्लैंड को 25 ओवरों में 142 रनों की जरूरत है.
20 ओवर का खेल खत्म. श्रीलंका ने इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन का जरूरी विकेट ले लिया है. लंकाई टीम धीरे धीरे अब विकेट निकालने पर फोकस कर रही है. मोर्गन के आउट होने के बाद अब स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए है. इंग्लैंड को जीत के लिए 180 गेंदों में अभी भी 157 रनों की जरूरत हैं. 3 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड 76 रन. रूट 40 रन पर नाबाद.
15 ओवर का खेल खत्म. इंग्लैंड अपने 2 विकेट गंवा चुका है. लेकिन मॉर्गन और रूट संभल कर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज 27 और 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 2 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 53 रन पूरे कर लिए हैं.
10 ओवर का खेल खत्म. इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 38 रन बना लिए हैं. जेम्स सस्ते में आउट हो गए. फिलहाल कप्तान मोर्गन और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं. वर्ल्ड कप में इससे पहले इंग्लैंड एक मैच चेस करते हुए हार चुकी है. अब देखने वाला होगा कि ये मैच इंग्लैंड कैसे निकालती है. क्योंकि श्रीलंका ने टीम को शुरूआती झटके दे दिए हैं.
इंग्लैंड की पारी शुरू. पहले ही ओवर में मलिंगा ने बेयरस्टो को किया 1 रन पर आउट. 1 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने बनाए 15 रन. जेम्स और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे हैं.
45 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. श्रीलंका का छठवां विकेट गिर चुका है. मैथ्यूज अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं और 61 रन बना लिए हैं. 4.38 के रन रेट के साथ श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 196 रन बना लिए हैं.
श्रीलंका ने शुरूआती झटकों से उभरते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले इनिंग्स में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए. मैथ्यूज ने शानदार 85 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड को अब जीत के लिए 50 ओवरों में 233 रनों की जरूरत है. खराब शुरूआत के बाद श्रीलंका ने 200 का आंकड़ा पार कर दिया.
40 ओवर का खेल खत्म मैथ्यूज और धनंजय अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं और श्रीलंकाई पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. रन रेट की अगर बात की जाए तो ये 4.29 है. दोनों 43 और 24 रन पर खेल रहे हैं. 5 विकेट खोकर श्रीलंका ने 171 रन बना लिए हैं.
35 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. आदिल के एक ही ओवर में दो विकेट लेने के बाद श्रीलंका पर काफी दबाव आ गया है. मैथ्यूज 35 और सिल्वा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैथ्यूज अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. मैथ्यूज का साथ देने जीवन आए थे लेकिन उन्हें पहली ही गेंद पर आदिल ने चलता किया. श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं. अब धनंजय बैटिंग करने आए हैं.
के मेंडिस बेहतरीन लय में दिख रहे थे लेकिन रशीद की गेंद पर वो 46 रन बनाकर पेवलियन लौट गए. एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी अपने अर्धशतक से चूक गया. श्रीलंका ने 29.4 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं. मैथ्यूज अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं. मैथ्यूज का साथ देने अब क्रीज पर जीवन आए हैं.
25 ओवर का खेल खत्म श्रीलंका शुरूआती झटकों से उभरने लगी है और टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं. मेंडिस 40 और मैथ्यूज 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दोनों बल्लेबाज सेट लग रहे हैं और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
20 ओवर का खेल खत्म श्रीलंका ने 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं. मैथ्यूज 5 और मेंडिस 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज धीरे धीरे अपनी साझेदारी बना रहे हैं. हालांकि इंग्लैंड को यहां फायदा शुरूआती विकेट लेने से हुआ है. यहां श्रीलंका के लिए साझेदारी बहुत जरूरी है.
15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. अपना पहला मैच खेल रहे अविष्का बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन वो 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी के लिए मैथ्यूज आए हैं. श्रीलंका ने तीन विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं.
10 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. श्रीलंका की खराब शुरूआत हुई है. अविष्का और के मेंडिस 41 और 4 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं. वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज लगातार विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं. टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 48 रन बना लिए हैं.
WICKET: श्रीलंकाई टीम की बेहद खराब शुरुआत, पारी के तीसरे ओवर में दूसरे ओपनर कुसल परेरा(2 रन) भी क्रिस वोक्स की गेंद पर हुए कैच आउट. SL: 3/2
WICKET: पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में ही जोफ्रा आर्चर ने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने(1 रन) को किया आउट. SL: 3/1.
मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी, परेरा और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने कर रहे हैं पारी की शुरुआत.
टीमें:
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फर्नाडो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, लसिथ मलिंगा.

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड.
इंग्लैंड की टीम आठ अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए कोई बदलाव नहीं किया है जबकि श्रीलंकाई टीम दो बदलाव के साथ खेल रही है.
आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा. अपने पिछले मैच में आस्ट्रेलिया से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी.
पांच में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड टीम शानदार फॉर्म में हैं. आज मेज़बान इंग्लैंड का सामना पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर मौजूद श्रीलंका के साथ है.
श्रीलंकाई टीम ने लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप 2019 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.

पार्श्वभूमी

श्रीलंकाई टीम ने लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे क्रिकेट विश्वकप 2019 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. श्रीलंका की इस वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत. स्टोक्स बार बार वुड को अंतिम गेंद खेलने के लिए दे रहे थे. लेकिन इस बार वुड इसे रोकने में कामयाब नहीं हो पाए और कीपर को अपना कैच दे बैठे. स्टोक्स के दम पर इंग्लैंड ने अंत तक लड़ा लेकिन यहां श्रीलंका के गेंदबाज मलिंगा की तारीफ करनी होगी. उन्होंने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को आउट किया. श्रीलंका ये मैच 20 रनों से जीत गई है.


श्रीलंका के अगर पारी की बात करें तो टीम की शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं हुई थी और धीरे धीरे कर एक एक बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए. कुछ वक्त तक मैथ्यूज ने दूसरे बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 50 ओवरों में टीम सिर्फ 232 रन ही बना सकी. 


इंग्लैंड की पारी की अगर बात करें तो मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया. हालांकि मलिंगा ने यहां 4 विकेट लिए. मैच कई दफा कभी इंग्लैंड की तरफ तो कभी  श्रीलंका की तरफ जा रहा था लेकिन अंत में सबकुछ बेन स्टोक्स पर आकर रूक गया था. वो बड़े शॉट्स खेल रहे थे तो वहीं अंतिम बल्लेबाज को बार बार अंतिम गेंद खेलने के लिए दे रहे थे. लेकिन यहां श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट ही चाहिए थे जहां वो कामयाब हुई और इंग्लैंड पर 20 रनों से जीत दर्ज कर ली. मलिंगा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.