Eng vs NZ Final: रोमांच की सारी हदे पार कर गया विश्व कप फाइनल, सुपरओवर टाइ रहने के बाद इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्ड चैम्पियन

27 साल के बाद फाइनल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड की टीम विश्व विजेता बन गई है. पहले मुकाबाल टाइ रहा और बाद में सुपर ओवर भी बराबरी पर ही खत्म हुआ, लेकिन मैच में लगे बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता 2019 घोषित किया गया.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 15 Jul 2019 12:32 AM

पार्श्वभूमी


विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली है, लेकिन ये मुकाबला वनडे इतिहास के सबसे ज्यादा रोमांचक मुकाबले के तौर पर याद किया जाएगा. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के संघर्ष और जीत की ज़िद इस मुकाबले को अलग पहचान देगी. फैंस के लिए ये मैच सांसे रोक देने वाला रहा होगा, लेकिन खिलाड़ियों के लिए ये फाइनल धड़कनों की रफ्तार की हद पार कर देने वाला रहा. पल पल मैच बदला और पल पल तस्वीर बदली. ऐसा मुकाबला दशकों ही नहीं बल्कि सदियों में देखने को मिलते हैं.