यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ, देखें लिस्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. कुल 23 मंत्रियों ने शपथ ली है जिनमें 6 कैबिनेट मंत्री हैं. पल-पल का हाल जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ और पढ़िए ये लाइव खबर.
एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Aug 2019 12:41 PM
पार्श्वभूमी
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज करने वाले हैं. माना जा रहा है कि आज कुल 23 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें 11 राज्यमंत्री होंगे, 6...More
लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल का पहला विस्तार आज करने वाले हैं. माना जा रहा है कि आज कुल 23 मंत्री शपथ लेंगे. इनमें 11 राज्यमंत्री होंगे, 6 कैबिनेट मंत्री होंगे और 6 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार होंगे. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये विस्तार सुबह 11 बजे होगा जिसमें 5 मंत्रियों का प्रमोशन भी हो सकता है. चर्चाएं हैं कि राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को भी मंत्री बनाया जाएगा. बीते कल यानि मंगलवार को योगी सरकार के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. राजेश अग्रवाल, मुकुट बिहारी वर्मा और अनुपमा जायसवाल ने अचानक इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. इससे पहले प्रदेश सरकार के तीन मंत्री सांसद बन गए थे और एक को बर्खास्त कर दिया गया था. पिछले काफी दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं थीं. सीएम योगी ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी. हाल ही में उन्होंने और स्वतंत्रदेव सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी. तभी से माना जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द ही होने वाला है. यह योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार होगा. योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2017 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उस वक्त उन्हें मिलाकर मंत्रिमंडल में कुल 47 सदस्य थे. प्रदेश सरकार के तीन मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा लोकसभा सीट, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद सीट और सत्यदेव पचौरी कानपुर सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. उनके इस्तीफा देने से ये मंत्री पद खाली हो गए हैं. वहीं बीजेपी के सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद मंत्रिमंडल में एक जगह और बन गई है. इसके अलावा परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी जगह पर भी किसी और मंत्री को चुना जाना है. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में इस वक्त मुख्यमंत्री, दो उप मुख्यमंत्रियों, 18 अन्य कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार के नौ राज्य मंत्रियों और 13 राज्य मंत्रियों समेत कुल 43 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अभी 18 और मंत्रियों की गुंजाइश है.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
जिन 23 मंत्रियों ने शपथ ली है उनमें से 6 ब्राह्मण, 4 क्षत्रिय, 3 वैश्य और 10 दलित व पिछड़ा वर्ग से आते हैं. माना जा रहा है कि इस तरह योगी ने सभी क्षेत्रों और जातियों को प्रतिनिधित्व दिया है.