LIVE: जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी- नए भारत का संकल्प पूरा करेंगे, सबके योगदान से पूरा हुआ बांध का सपना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना जन्मदिन गुजरात में मना रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ और नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का अवलोकन किया.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
17 Sep 2019 12:47 PM
पीएम मोदी ने कहा है कि आज एक तरफ सरदार सरोवर बांध है, बिजली उत्पादन के यंत्र हैं तो दूसरी तरफ एकता नर्सरी, बटर-फ्लाई गार्डन जैसी इको-टूरिज्म से जुड़ी सुंदर व्यवस्थाएं हैं. इन सबके बीच सरदार पटेल जी की भव्य प्रतिमा हमें आशीर्वाद देती नजर आ रही है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''केवडिया में प्रकृति, पर्यावरण, प्रगति और पर्यटन का संगम है. आज मैंने एक साथ प्रकृति और विकास देखा है. हम नए भारत का संकल्प पूरा करेंगे.
अपने जन्मदिन के मौके पर केवड़िया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पीछे जलसागर है और मेरे आगे जनसागर है. पीएम मोदी ने कहा कि नर्मदा योजना का लाभ गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान को मिलेगा. मोदी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए भी विकास किया जा सकता है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना की. सोनिया ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वह प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देती हैं और उनके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु होने की कामना करती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''माननीय पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.''
पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद वह गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिलने जा सकते हैं. पीएम मोदी थोड़ी देर बाद नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे. पीएम मोदी को उनके जन्मदिन के मौके पर देश-विदेश से बधाई संदेश मिल रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया है, ‘’संसद और मां को एक ही दर्जा दिया है, सिर्फ उनके सामने अपना सर झुकाया है. ऐसे प्रधानमंत्री पर हमें अभिमान है, नरेन्द्र मोदी जी देश के सम्मान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.’’
पीएम मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का हैलिकॉप्टर से बनाया गया एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतिश कुमार ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. नीतीश ने ट्वीट किया है, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर आज गुजरात में हैं. पीएम मोदी नर्मदा जिले के केवड़िया में सरदार सरोवर बांध का जायजा लेने पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां 101 पंडितों के साथ पूजा कराएंगे.
थोड़ी देर में पीएम मोदी केवड़िया में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध पर पहुंचेंगे. जहां राज्य सरकार की ओर से करायी जारी पूजा में वो शरीक होंगे. बांध में पहली बार जलस्तर 138 मीटर से ऊपर पहुंचा है. 2017 में उद्घाटन के बाद पहली बार गुजरात के सरदार सरोवर बांध में पानी लबालब भरा है. यहां पुजारी वीरनची प्रसाद शास्त्री 101 पंडितों के साथ पीएम मोदी को पूजा कराएंगे.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है. अमित शाह ने लिखा है, ‘’हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम और संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है. एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है. ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं.’’
पीएम मोदी गुजरात में नर्मदा जिले के केवड़िया रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी वहां नर्मदा पर बने बांध सरदार सरोवर का जायजा लेंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दोपहर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मिलने जाएंगे.
बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन देशभर में सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. सोमवार रात 12 बजे इंडिया गेट पर मनोज तिवारी संग बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन का आगाज़ किया. 69 किलो का लड्डू से बना केक काट कर मोदी का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर बढ़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पार्श्वभूमी
गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर आज अपने गृहनगर गुजरात में हैं. वह गांधीनगर के रायसण इलाके में अपने छोटे भाई पंकज के घर जाकर अपनी मां से मिलेंगे. पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है. क़रीब 5000 जगहों पर नर्मदा की आरती होगी. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
यौन शोषण के आरोप में घिरे चिन्मयानंद की अचानक तबीयत बिगड़ी, कल पीड़िता ने दर्ज कराया था बयान
PM मोदी से मिलने के लिए ममता बनर्जी ने मांगा समय, इन मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -