संसद सत्र: 5 साल की तपस्या का फल मिलना संतोष की बात है-PM मोदी

Parliament session Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि 5 साल की तपस्या का फल मिलना संतोष देता है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 25 Jun 2019 09:49 PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि आइये हम सब मिलकर नए भारत के निर्माण के लिए, देश के करोड़ों लोगों की आशाएं-आकांक्षाएं पूरी करने के लिए एक साथ आगे आएं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमसे पूछा जाता है कि आप कुछ लोगों को जेल क्यों नहीं भेजते तो इसका जवाब ये है कि ये इमरजेंसी नहीं है कि किसी को भी जेल भेज दिया जाए, ये न्यायपालिका का अधिकार है, जिनको जमानत मिली है वो इसको इंजॉय करें.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया का मजाक उड़ाकर कुछ लोगों को भले ही रात को अच्छी नींद आ जाए लेकिन इससे देश का भला तो नहीं हो पाएगा. मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है. हमारा सपना नया भारत बनाना है जिसके लिए मेक इन इंडिया जरूरी है


पानी की समस्या से सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और गरीबों को हो रही है, हम सिंचाई पद्धति में सुधार करके पानी बचा सकते हैं. पानी बचाने के लिए सबको मिलकर कोशिशें करनी चाहिए. -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
देश में पानी की समस्या बेहद बढ़ती जा रही है और इसीलिए हमने जलशक्ति मंत्रालय बनाया है. जल संकट को हमने गंभीरता से लिया है और इसी को सुलझाने के लिए बड़े प्रयास सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं.
लोकसभा में पीएम ने कहा कि सरकार बनने के 3 हफ्ते के भीतर ही हमने कई काम पूरे कर लिए हैं, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत सभी किसानों को इसका फायदा दे दिया गया है. सैनिकों के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति का दायरा बढ़ाया गया है, हमने सभी दलों की बैठक बुलाई थी.

मैं आप लोगों से आह्वान करता हूं कि नए भारत के निर्माण के लिए और जनसामान्य की भलाई के लिए हम किस तरह एक साथ आ सकते हैं, इस पर विचार करें. देश के उज्जवल भविष्य के लिए लोगों ने इस बार वोट दिया है तो उसे सफल बनाएं. देश को संकटों और समस्याओं से मुक्ति दिलाना हमारी जिम्मेदारी है और इसके लिए हमें आगे आना होगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में 25 जून की तारीख याद दिलाते हुए कहा कि इस रात को देश की आत्मा कुचली गई थी. इस दिन न्यायपालिका का अनादर किया गया. भारत में लोकतंत्र संविधान के पन्नों से पैदा नहीं हुआ. आज 25 जून को हम लोकतंत्र के प्रति पुनः अपने संकल्प और समर्पण को दोहराते हैं
आज मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि 70 साल से चली आ रही बीमारियों को दूर करने के लिए हमने सही दिशा पकड़ी और काफी कठिनाइयों के बाद भी उसी दिशा में चलते रहे. -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम किसी की लकीर छोटी करने में यकीन नहीं रखते हैं, हम अपनी लकीर बड़ी करने में विश्वास रखते हैं, आपकी ऊंचाई आपको मुबारक हो क्योंकि आप इतने ऊंचे जा चुके हैं कि आपको जमीन नहीं दिखाई दे रही है. मेरी कामना है कि आप और ऊंचा बढ़िए, आप इतने ऊंचे चले गए कि आप जड़ों से उखड़ गए. आपका और ऊंचा उठना मेरे लिए अच्छी बात है. आप इतना ऊंचा उठ गए कि जमीन आपको तुच्छ दिखाई देती है.
5 साल की तपस्या का फल मिलना संतोष की बात है, आज लोगों के मन में विश्वास है कि सरकार उनके लिए काम कर सकती है. जिसका कोई नहीं है उसके लिए सरकार है. आम लोगों को उसका हक मिलना चाहिए और सरकार इस दिशा में काम कर रही है.-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संसद में प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता ने जांच-परखकर हमें फिर से चुना है और कसौटी पर कसने के बाद 2019 का जनादेश दिया है. देश ने हमारे प्रयासों का अनुमोदन किया है और हमें संतोष होता है जब जनता का अनुमोदन मिलता है.
संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस चर्चा को सार्थक बनाने के लिए इसमें भाग लेने वाले सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, कई दशकों के बाद देश ने एक मजबूत जनादेश दिया है और देश की जनता एक सरकार को फिर से लाई है और पहले से ज्यादा शक्ति देकर लाई है.
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में चुनावी भाषणों का असर देखने को आया है, इस चुनाव में जनता ने एक स्पष्ट जनादेश दिया है, इसके लिए देश के करोड़ों मतदाता धन्यवाद के पात्र हैं.
राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस भाषण का धन्यवाद एक तरह से देश के कोटि-कोटि लोगों का भी धन्यवाद है, एक सशक्त, समृद्ध राष्ट्र के लोगों का धन्यवाद है

प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी 5 बजे लोक सभा में बोलेंगे.

सरकार ने मंगलवार को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ऐच्छिक बनाने की मांग के संदर्भ में राज्यों को पत्र लिखकर सुझाव मांगे गए हैं. लोकसभा में मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंदरिया और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने कहा कि राज्यों को सोमवार को ही पत्र लिखा गया है.
पश्चिम बंगाल के जादवपुर से टीएमसी सांसद मिमि चक्रवर्ती ने लोकसभा में शपथ ली. आज नुसरत जहां ने भी सांसद पद की शपथ ली. हाल ही में नुसरत जहां ने शादी रचाई है और देश से बाहर होने की वजह से पिछले दिनों वे शपथ नहीं ले पाई थी. इस शादी समारोह में मिमि चक्रवर्ती भी पहुंची थी.


राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रहे मदन लाल सैनी को आज राज्यसभा में श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद उनके सम्मान में सदन की कार्रवाई दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सैनी का कल निधन हो गया था.
किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर केरल कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया.


झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सांसद पीके कन्हलीकुट्टी और मोहम्मद बशीर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.
राज्य सभा सांसद मदन लाल सैनी के निधन के बाद परम्परा के मुताबिक़ आज राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित होगी या नहीं, इसपर विचार चल रहा है. इस बात की संभावना ज्यादा है कि सैनी को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं की जाएगी. अंतिम फ़ैसला राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू के संसद पहुंचने के बाद लिया जाएगा.

पार्श्वभूमी

मौजूदा संसद सत्र का आज सातवां दिन है. आज दूसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी रहेगी. संभावना है कि लोकसभा में आज शाम 5 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चर्चा का जवाब देंगे. जबकि राज्यसभा में प्रश्न काल और ज़ीरो आवर के बाद दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा को आगे जारी रखा जाएगा. बुधवार को दोपहर 2 बजे प्रधानमंत्री राज्यसभा में जवाब देंगे.


 


इससे पहले सोमवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने विवादित टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा मच गया. हालांकि भारी हंगामे के बाद उनकी टिप्पणी को सदन से बाहर कर दिया गया. बाद में अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी करने के बाद माफी मांग ली है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ऐसा गलतफहमी में हुआ है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.