- मुख्यपृष्ठ
-
Election
-
औरंगाबाद
वर्ल्ड कप 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर: ENG vs BAN LIVE Score: 280 रन बनाकर आउट हुआ बांग्लादेश, इंग्लैंड की 106 रनों से जीत
वर्ल्ड कप 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर: ENG vs BAN LIVE Score: 280 रन बनाकर आउट हुआ बांग्लादेश, इंग्लैंड की 106 रनों से जीत
इंग्लैंड अपने लेगस्पिनर अदिल रशिद को डॉप कर सकती है तो वहीं लियाम प्लंकेट को उनकी जगह पर खिला सकती है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला वेल्स के सोफिया गार्डन्स में खेला जा रहा है.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
08 Jun 2019 10:56 PM
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर 386 रन बनाया. इसमें उनके लिए जेसन रॉय ने सबसे बड़ा स्कोर 153 रन बनाया. जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 51 और विकेटकीपर जोस बटलर ने 64 रनों का योगदान दिया.
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवरों में 280 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए अनुभवी ऑल-राउंडर शाकिब उल हसन ने शतक बनाया. उन्होंने 121 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई और बल्लेबाज़ बड़ा कमाल नहीं कर सका.
इंग्लैंड के लिए गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर और स्टोक्स ने 3 विकेट चटकाए, जबकि मार्क वुड को 2 विकेट मिले.
280 रन बनाकर ऑल-आउट हुई बांग्लादेश की टीम, जोफ्रा आर्चर ने झटका आखिरी विकेट. 106 रनों से जीती इंग्लैंड की टीम.
बांग्लादेश के 250 रन पूरे होते ही मुसाद्दिक हुसैन हुए आउट, 26 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर जोफ्रा आर्चर ने पकड़ा उनका बेहतरीन कैच.
WICKET: बांग्लादेश की टीम को लगा एक और झटका, शतक बनाकर शानदार पारी खेल रहे शाकिब उल हसन 121 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर हुए बोल्ड.
35 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 185/4, जीत से अब भी बहुत दूर बांग्लादेश. जीतने के लिए उन्हें 90 गेंदों में चाहिए 201 रन.
एक के बाद एक 2 विकेट गंवाने के बाद शाकिब की जुझारू पारी बरकरार, 95 गेंदों में पूरा किया शतक.
बांग्लादेश टीम का स्कोर पहुंचा 150 रनों के पार, शाकिब 84 और मुश्फिकुर 35 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
दोनों के बल्लेबाज़ों के बीच हो चुकी है 87 रनों की साझेदारी.
20 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम का स्कोर 105/2. 20वें ओवर में बांग्लादेश की टीम ने पार किया 100 का स्कोर. शाकिब उल हसन ने पूरा किया अर्धशतक, अब भी क्रीज़ पर जमे हुए हैं शाकिब उल हसन और मुश्फिकुर रहीम.
387 रनों को विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की टीम की खराब शुरुआत, पहले 17 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर बनाए महज़ 87 रन.
एक छोर पर संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं शाकिब उल हसन. जीत से अब भी 300 रन दूर हैं बांग्लादेश
इंग्लैंड ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश के सामने 387 रनों की विशाल चुनौती रखी है.
इंग्लैंड ने अपनी मजबूत और गहरी बल्लेबाजी के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए. इंग्लैंड का यह विश्व कप में अब तक का सर्वोच्च स्कोर भी है.
इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय ने 153, जॉनी बेयरस्टो ने 51, जोस बटलर ने 64, लियम प्लंकट ने नाबाद 27 और क्रिस वोक्स ने नाबाद 18 रन बनाए.
बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन और मेहेदी हसन मिराज ने दो-दो विकेट लिए.
ENG: 386/6 (50 ओवर)
जेसन रॉय के शतक(153 रन), जोस बटलर(64 रन) जॉनी बेयरस्टो(51 रन) के अर्धशतक की मदद से इंग्लैंड ने बनाया विश्वकप इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर 387 रन.
बांग्लादेश के सामने 50 ओवरों में 388 रनों का लक्ष्य.
46वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे जोस बटलर, मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर 64 रन बनाकर हुए कैच आउट.
ENG: 330/4.
45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 324 रनों पर 3 विकेट. बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिख रही है मेज़बान इंग्लैंड की टीम
जोस बटलर की शानदार बल्लेबाज़ी महज़ 33 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, इंग्लैंड का स्कोर भी 43वें ओवर में 300 रनों के पार.
40 ओवर के बाद 275/3 इंग्लैंड की टीम, बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती हुई आ रही है नज़र. जोस बटलर और कप्तान मोर्गन कर रहे हैं संभलकर बल्लेबाज़ी
35 ओवर के बाद 236/3 इंग्लैंड का स्कोर, जेसन रॉय ने बनाए 150 रन. 121 गेंदों में 153 रनों की विस्फोटक पारी खेल हुए आउट.
अब क्रीज़ पर मौजूद हैं जोस बटलर और कप्तान इओन मॉर्गन.
35वें ओवर में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने के बाद आउट हुए जेसन रॉय. मेहदी हसन के ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगाए लगातार तीन छक्के. इसके बाद चौथी गेंद को भी बाउंड्री पार पहुंचाने की कोशिश में वो कैच आउट हो गए.
200 रन पूरे होते ही 32वें ओवर में इंग्लैंड की टीम को लगा दूसरा झटका. सैफुद्दीन की गेंद में फंसे जो रूट.
21 रन बनाकर हुए बोल्ड. इंग्लैंड का स्कोर 205/2.
शतक पूरा करने के बाद जेसन रॉय दिखा रहे हैं रौद्र रूप, शाकिब उल हसन के ओवर में दो चौके और एक छक्के के साथ 31वें ओवर में पूरे किए टीम के 200 रन.
30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्टोर 185/1. जेसन रॉय अब भी शानदार 110 रन और उनके साथी जो रूट 20 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
इंग्लैंड की पारी के 27वें ओवर में जेसन रॉय ने पूरा किया शतक, मुस्तफिज़ुर रहमान की गेंद पर चौके के साथ 92 गेंदों में पूरा हुआ उनका शतक.
WICKET: अर्धशतक बनाते ही इंग्लैंड की पारी के 20वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो हुए आउट. मशरफे मुर्तज़ा की गेंद पर कवर्स में मेहदी हसन के हाथों कैच आउट होकर लौटे बेयरस्टो. बनाए 51 रन.
बांग्लादेश के गेंदबाज़ों के लिए बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें, 15 ओवरों में पूरे किए 101 रन. जेसन रॉय 59, जॉनी बेयरस्टो 39 रन बनाकर कर रहे हैं धमाकेदार बल्लेबाज़ी
ओपनर जेसन रॉय कर रहे हैं कमाल की बल्लेबाज़ी, महज़ 38 गेंदों में पूरे किए 50 रन.
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ों की कमाल की बल्लेबाज़ी, पहले 8 ओवर में पूरे किए 50 रन.
इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 6 ओवरों में 31 रन बना लिए हैं. रॉय 26 और बेयरस्टो 5 रन पर खेल रहे हैं. दोनों ओपनिंग बल्लेबाज जमे हुए है.
इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स रॉय और बेयरस्टो संभल कर खेल रहे हैं. यहां बल्लेबाजी करते हुए दोनों चाहेंगे कि 10 ओवर तक इंग्लैंड का कोई विकेट न गिरे. वहीं बांग्लादेश अगर मैच में बेहतर करना चाहती है तो उसे शुरू में कुछ विकेट निकालने होंगे.
मुर्तजा ने टॉस जीतकर कहा कि पिच पर लगातार दो दिनों से कवर था. इसी को देखते हुए मैं एक एक्सट्रा सीमर खिला रहा हूं. पिछला मैच हमारे लिए अच्छा नहीं किया था. इस मैच में इंग्लैंड को हराकर हम जरूर वापसी करना चाहेंगे.
आईसीसी विश्व कप 2019 का 12वां मैच कार्डिफ के सोफिया मैदान पर इंग्लैंड और बांगलादेश( England vs Bangladesh के बीच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. बांग्लादेश के कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.
पार्श्वभूमी
Tags:
South Africa
World cup
Bangladesh
Australia
Sri Lanka
Afghanistan
West Indies
England
ICC Cricket World Cup 2019
Team India
New Zealand
Pakistan