वर्ल्ड कप 2019 SL vs WI Live Updates: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला, दोनों टीमों की साख दांव पर
जेसन होल्डर की टीम की ये कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट का अपना ये मैच जीते क्योंकि टीम ने जहां शरूआत काफी अच्छी की थी लेकिन अंत तक आते आते टीम का प्रदर्शन इतना बेकार हो गया कि टीम वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई. टीम लगातार 5 मैच हारी. हालांकि कई मामलों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन ऐसा कुछ भी काम नहीं आ पाया.
पार्श्वभूमी
आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए श्रीलंका की टीम आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी. श्रीलंका को विश्व कप की प्रबल दावेदार मेजबान इंग्लैंड पर मिली 20 रन की जीत से काफी आत्मविश्वास मिला था, लेकिन अगले मैच में उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. वर्ष 1996 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट में अभी सात मैचों में छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर है.
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की टीम के अभी दो मुकाबले बचे हैं. इसके अलावा उसे इंग्लैंड और पाकिस्तान के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ेगा. टूर्नामेंट में श्रीलंका के अब तक दो मुकाबले रद्द हुए हैं जबकि एक में उसे डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत मिली है. दूसरी तरफ वर्ष 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट के सात मैचों में अब तक केवल एक मैच जीते हैं और वह तीन अंकों के साथ नौवें नंबर पर है.
बता दें कि जेसन होल्डर की टीम की ये कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट का अपना ये मैच जीते क्योंकि टीम ने जहां शरूआत काफी अच्छी की थी लेकिन अंत तक आते आते टीम का प्रदर्शन इतना बेकार हो गया कि टीम वर्ल्ड कप से ही बाहर हो गई. टीम लगातार 5 मैच हारी. हालांकि कई मामलों में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन ऐसा कुछ भी काम नहीं आ पाया.
टीमें इस प्रकार हैं:
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, कार्लोस ब्रेथवेट, शेल्डन कोट्रेल, ओशेन थामस, केमार रोच, निकोलस पूरण, सुनील अंबरीश, फैबियन एलेन.
श्रीलंका: दिमुथ करूणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा,अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, लाहिरू थिरिमाने
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -