वर्ल्ड कप 2019 लाइव क्रिकेट स्कोर ENG vs WI Highlights: जो रूट के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने 8 विकेट से विंडीज़ को दी मात

इंग्लैंड के साथ खेले गए पिछले सीरीज की अगर बात करें जिसमें 5 वनडे मुकाबले हुए थे तो क्रिस गेल पूरे सीरीज के दौरान बेहतरीन फॉर्म में थे इस दौरान उन्होंने कुल 424 रन बनाए जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल था. अगर वेस्टइंडीज अपना ये मैच जीतना चाहती है तो गेल को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 14 Jun 2019 10:03 PM
ENG: 213/2
जो रूट ने पूरा किया शानदार शतक और 34वें ओवर की पहली गेंद पर ही इंग्लैंड ने आसानी से 8 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया.
अंत में रूट 100, जबकि स्टोक्स 10 रन बनाकर रहे नाबाद.
ENG: 190/1 30 ओवर:
नाइंटीज़ में पहुंचे जो रूट, अर्धशतक के करीब क्रिस वोक्स. जीत से महज़ 23 रन दूर इंग्लैंड.
ENG: 138/1 20 ओवर:
95 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड की टीम अब भी आसानी से जीत की ओर बढ़ती नज़र आ रही है.
जो रूट और वोक्स के बीच 43 रनों की साझेदारी हो गई है.
18वें ओवर में 50वीं गेंद पर जो रूट ने पूरा किया अर्धशतक, आज चोटिल जेसन रॉय के स्थान पर मिली थी पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी. ENG: 115/1
ENG: 100/1 15 ओवर:
15वें ओवर में इंग्लैंड की टीम के 100 रन हुए पूरे, जीत से 113 रन दूर इंग्लैंड. रूट और वोक्स कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
WICKET: 95 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा पहला झटका, शैनन गबरैल ने बेयरस्टो को करवाया कैच आउट. 45 रन बनाकर आउट हुए बेयरस्टो.
ENG: 62/0 10 ओवर:
212 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम को जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने शानदार शुरुआत दी है.
जॉनी बेयरस्टो 22 जबकि जो रूट 36 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
7.1 ओवरों में पूरे हुए इंग्लैंड टीम के 50 रन. रूट 28, बेयरस्टो 20 रन बनाकर कर रहे हैं बल्लेबाज़ी.
ENG: 40/0 6 ओवर:
जेसन रॉय के चोटिल होने के बाद ओपनिंग करने आए जो रूट दे रहे हैं जॉनी बेयरस्टो का अच्छा साथ.
दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर जोड़े पहले 6 ओवरों में 40 रन. बेयरस्टो 20, रूट 19 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद.
वेस्टइंडीज़ से मिले 212 रनों के जवाब में मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और जो रूट.
वेस्टइंडीज़ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन निकोलस पूरन(63), शमिरोन हेटमायर(39) और क्रिस गेल(36) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज़ कुछ कमाल नहीं दिखा सका.
WICKET: मार्क वुड(3/18) और जोफ्रा आर्चर(3/30) की कमाल की गेंदबाज़ी से 212 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज़ की टीम.
WICKET: 202 के स्कोर पर लगातार दूसरी गेंद पर आर्चर ने कॉटरेल को भी किया एलबीडबल्यू आउट, बिना खाता खोले शून्य के स्कोर पर आउट हुए कॉटरेल.
WICKET: मुश्किल में फंसी वेस्टइंडीज़ की पारी, 63 रन बनाकर टीम के 200 रन पूरे होते ही आउट हुए निकोलस पूरन.
जोफ्रा आर्चर ने विकेटकीपर बटलर के हाथों करवाया कैच आउट.
WICKET: 188 रन पर छठे विकेट के साथ ही मुश्किल में वेस्टइंडीज़, आंद्रे रसेल 21 रन बनाकर बने मार्क वुड का शिकार.
WI 188/6.
WICKET: जो रूट ने तोड़ी हेटमायर और पूरान की साझेदारी, 39 के स्कोर पर अपनी ही गेंद पर किया कैच आउट. विंडीज़ को लगा चौथा झटका.
32वें ओवर में पूरे हुए विंडीज़ के 150 रन.
WI: 118/3 25 ओवर:
निकोलस पूरन और शेमरोन हिटमायर की 50 रनों से अधिक साझेदारी हुई, फिर से पटरी पर लौटी वेस्टइंडीज़ की गाड़ी.
55/3 विकेट गंवाने के बाद अब विंडीज़ की टीम का कमाल का खेल.
22वें ओवर में वेस्टइंडीज़ टीम के 100 रन हुए पूरे, हेयमायर और पूरन मैदान पर मौजूद.
WI: 86/3 20 ओवर:
55 रन के स्कोर पर एक के बाद एक तीन विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज़ की टीम ने अच्छी वापसी की है.
शेमरोन हेटमायर(13), जबकि निकोलस पूरन(16) क्रीज़ पर जमकर खेल रहे हैं.
WICKET: लगातार दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज़ को लगा एक और बड़ा झटका, मार्क वुड की गेंद पर शाई होप हुए LBW आउट.
अंपायर थर्मसेना ने दिया नॉट-आउट, इंग्लैंड ने लिया रीव्यू और बदल गया फैसला.
शाई होप ने बनाए 11 रन. WI: 55/3.
WICKET: वेस्टइंडीज़ की टीम को प्लंकेट ने दिया बहुत बड़ा झटका, बाउंड्री पर बेयरस्टो के हाथों 36 रन बनाकर कैच आउट हुए क्रिस गेल. WI 54/2.
WI: 41/1 10 ओवर:
वेस्टइंडीज़ की टीम ने शुरुआती झटके के बाद शानदार वापसी की है, अनुभवी बल्लेबाज़ क्रिस गेल 29 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं और टीम को आगे बढ़ा रहे हैं.
शुरुआती झटके के बाद क्रिस गेल और शाई होप ने टीम को दिया सहारा. पहले 6 ओवर में टीम का स्कोर 19/1.
WICKET: इंग्लैंड टीम को मैच की शुरुआत में ही लगा बड़ा झटका, क्रिस वोक्स ने ओपनर बल्लेबाज़ ईवान लुइस को किया चलता.
ईवान महज़ 2 रन बनाकर हुए बोल्ड. WI 4/1.
गेल और लुईस बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं और दोनोंं काफी संभल कर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. हालांकि वोक्स ने पहले ओवर में क्रिस गेल को तंग जरूर किया था

पार्श्वभूमी

आज वर्ल्ड कप 2019 के 19वें मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड का मुकाबला वेस्टइंडीज से है. मैच का आयोजन साउथेंप्टन के रोज बाउल में खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड की ये कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लें.


इस मैच में वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के अलावा इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप भी लाइमलाइट में रहेगी. इस लिस्ट में जेसन रॉय, जोस बटलर और जो रूट शामिल हैं. वहीं जोफर आर्चर क्रिस गेल को कैसी गेंदबाजी करवाते हैं ये देखने वाली होगी.


इंग्लैंड के साथ खेले गए पिछले सीरीज की अगर बात करें जिसमें 5 वनडे मुकाबले हुए थे तो क्रिस गेल पूरे सीरीज के दौरान बेहतरीन फॉर्म में थे इस दौरान उन्होंने कुल 424 रन बनाए जिसमें दो शतक और अर्धशतक शामिल था. अगर वेस्टइंडीज अपना ये मैच जीतना चाहती है तो गेल को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.



 


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन


इंग्लैंड क्रिकेट टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो , आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम प्लंकट, मार्क वुड.


वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), ओशेन थॉमस, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमायेर और शेनन गेब्रियल.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.