South Africa vs West Indies Highlights (SA vs WI) : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, दोनों टीमों को मिलेगा एक-एक अंक
South Africa vs West Indies Live Score (SA vs WI Live Match), ICC World Cup 2019: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज की टीम में आज दो बदलाव किए गए हैं. वहीं अफ्रीका की टीम में भी आज के मैच के लिए दो बदलाव किए गए हैं.
एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 10 Jun 2019 08:54 PM
पार्श्वभूमी
South Africa vs West Indies Live Score: विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में...More
South Africa vs West Indies Live Score: विश्व कप 2019 (ICC World Cup 2019) का 15वां मैच साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला साउथम्प्टन के हैम्पशायर बॉल मैदान पर यह मैच खेला जा रहा है.साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. आज के मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और इवन लुईस नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में डरैन ब्रावो और कीमार रोच को जगह मिली है.रसेल इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट नहीं थे. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. ओपनर बल्लेबाज एडन मार्करम और बेयूरन हेंड्रिक्स की टीम में वापसी हुई है. मार्करम को हेंड्रिक्स को जेपी जेपी ड्यूमिनी और तबरेज सम्शी की जगह टीम में शामिल किया गया है.साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला करो या मरो के समान है. विश्व कप में अबतक खेले गए अपने तीनों मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.टीम-साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, बेयूरन हेंड्रिक्सववेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), क्रिस गेल डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, केमर रोच, शेल्डन कैटरेल, ओशन थॉमस.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
बारिश की वजह से वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के मैच को रद्द करने का फैसला किया गया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. साउथ अफ्रीका के लिए पहले तीन मैच हारने के बाद यहां से वर्ल्ड कप में बने रहने का सफर काफी मुश्किल हो जाएगा. वहीं वेस्ट इंडीज ने एक मैच में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब तीन मैच के बाद वेस्ट इंडीज के तीन प्वाइंट हो जाएंगे.