India Vs New Zeland Reaction Live : फैंस को शुक्रिया करते हुए भावुक हुए विराट कोहली, कहा- हम भी आपकी तरह निराश हैं
Team India, World Cup 2019, New Zealand
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
10 Jul 2019 10:45 PM
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर सभी फैंस का शुक्रिया कहा है. उन्होंने लिखा, ''मैं उन सभी फैंस का शुक्रगुजार हूं जो बड़ी तादाद में हमारा साथ देने पहुंचे. आपने हमारे लिए टूर्नामेंट को यादगार बनाया है. हम सब भी निराश हैं. हमारे पास जो था हमने सब दिया.''
शोएब अख्तर ने कहा कि टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, धोनी और जडेजा ने पारी को संभाला, लेकिन वो जीत के लिए काफी नहीं था, इसलिए न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचा.''
सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ''न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई. जडेजा ने आज बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की. धोनी ने भी भारत को जीत के करीब ला दिया था.''
लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा, ''न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए बधाई. रवींद्र जडेजा और धोनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. लेकिन न्यूजीलैंड ने बेहतरीन खेला.''
रैना ने इंडिया की हार पर कहा है, ''काफी मुश्किल मैच था, लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेले हैं. न्यूजीलैंड को बधाई.''
हरभजन ने ट्वीट कर कहा है कि दिल टूट गया इंडिया की हार को देखकर, न्यूजीलैंड को फाइनल के लिए शुभकामनाएं.
हार के बाद विराट कोहली ने कहा है कि न्यूजीलैंड मैच जीतना डिजर्व करती है. विराट कोहली का मानना है कि हमारी बल्लेबाजी बेहतर हो सकती थी. जडेजा की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही. विराट ने फैंस को शुक्रिया अदा किया.
पार्श्वभूमी
इंग्लैंड के मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए विश्वकप 2019 के पहले सेमीफाइनल को न्यूज़ीलैंड ने 18 रनों से अपने नाम कर लिया है. न्यूज़ीलैंड की टीम ने रिज़र्व डे पर खेले गए इस मैच में पहले खेलते हुए 239 रन बनाए थे. भारत इस लक्ष्य का पीछा करने उतरा लेकिन वो 49.3 ओवर में 223 रन बनाकर ऑल-आउट हो गया. इस तरह से न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -