IND vs AUS Highlights: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में विजयी अभियान जारी रखा, ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराया

India vs Australia Live Score (IND vs AUS Live Match), भारत vs ऑस्ट्रेलिया: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 353 रन की चुनौती रखी है. इंडिया के लिए धवन ने 117 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 82 रन का पारी खेली.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 09 Jun 2019 11:15 PM
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा. 353 लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 316 रन बनाकर आलऑउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ, वॉर्नर और कैरी ने फिफ्टी लगाई. भारत के लिए बुमराह और भुवी ने 3-3 विकेट लिए, जबकि चहल को दो विकेट मिले. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए थे. इंडिया के लिए धवन ने 117 और कोहली ने 82 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टोइनिस ने 2 विकेट लिए.
कैरी ने 25 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. कैरी की पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल है.
बुमराह ने भारत को आठवीं सफलता दिलवाई. कमिंस 8 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन है और उसके जीत के लिए तीन ओवर में 53 रन की जरूरत है.
बुमराह ने इंडिया को सातवीं सफलता दिलवाई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले मैच के हीरो रहे कूल्टर नाइल आज कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 31 गेंद में 70 रन चाहिए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए यहां से मैच जीतना काफी मुश्किल है, क्योंकि उसे 36 गेंद में 75 रन की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपने 6 विकेट गंवा चुका है. 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 278 है.
ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को एक और बड़ा झटका लगा है. 28 रन बनाकर चहल की गेंद पर मैक्सवेल जडेजा के हाथों आउट हुए. यहां से ऑस्ट्रेलिया का मैच जीतना बेहद मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया ने 40.4 ओवर में 244 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं.
भुवनेश्वर ने 40वें ओवर में इंडिया को दो बड़ी कामयाबी दिला दी है. स्मिथ के बाद बल्लेबाजी करने आए स्टोइनिस बिना खाता खोले आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए आखिरी 10 ओवर में 115 रन की जरूरत है और उसके 5 विकेट आउट हो चुके हैं.
भुवनेश्वर ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. स्मिथ 69 रन बनाकर LBW हुए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 62 गेंद में 115 रन की जरूरत है. मैक्सवेल दूसरे छोर पर 23 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
बुमराह के ओवर से 13 रन आए. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब 66 गेंद में 118 रन की जरूरत है और उसने 39 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 235 रन बना लिए हैं. स्मिथ 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंडिया को तीसरी कामयाबी मिली. बुमराह ने वापस आते ही भारत को बड़ी सफलता दिलाई. बुमराह की गेंद पर ख्वाजा 42 रन बनाकर बोल्ड हुए.
स्मिथ की फिफ्टी पूरी. 50 गेंद पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से बनाए 50 रन. 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन. स्मिथ 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और ख्वाजा 24 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 16 ओवर में 173 रन की जरूरत है.
कुलदीप यादव के ओवर से सिर्फ 2 रन आए. 30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन है. स्मिथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि ख्वाजा ने 10 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 198 रन की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा. वॉर्नर 56 रन बनाकर चहल की गेंद पर भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया ने 24.4 ओवर में 133 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.
24 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 127 रन है. वॉर्नर 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि स्मिथ 27 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. फिंच के आउट होने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की है.
वॉर्नर ने 77 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. वॉर्नर की पारी में 5 चौके शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अभी भी 247 रन की जरूरत है. 21.3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन है.
353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने थोड़ी धीमी लेकिन संभली हुई शुरुआत की है. 20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन है. डेविड वॉर्नर 45 और स्मिथ 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चहल के पहले ओवर से 8 रन आए. 18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 87 रन है. वॉर्नर 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि स्मिथ ने 11 रन बनाए हैं.
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन है. वॉर्नर 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंडिया को पहील सफलता मिली. फिंच 36 रन बनाकर रन आउट हुए. 13.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन है.
इंडिया ने गेंदबाजी में दूसरा बदलाव भी कर दिया है. 10 ओवर खत्म होने के बाद कुलदीप यादव को गेंदबाजी पर लगाया गया है. कुलदीप के ओवर में 4 रन आए.
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में कोई विकेट तो नहीं खोया है, लेकिन उसके ओपनर्स धीमी गति से रन बना रहे हैं. 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 48 रन है. पांड्या के ओवर में 19 रन आए.
इंडिया ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है. बुमराह के स्थान पर पांड्या बॉलिंग करने आए हैं. पांड्या के पहले ओवर में 5 रन आए. 8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 24 रन है.
भारतीय गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स को रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे. 7 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 19 रन है. पिछले दो ओवर में सिर्फ 1 रन आया है. बुमराह ने छठा ओवर मेडन फेंका था.
5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 18 रन है. भुवनेश्वर कुमार ने अब तक अपने तीन ओवर में 6 रन दिए हैं, जबकि बुमराह के दो ओवर में 12 रन स्कोर किए जा चुके हैं.
भारतीय गेंदबाज शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं. 4 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. वॉर्नर 8 और फिंच 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
3 ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है. वॉर्नर 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि फिंच ने 2 रन बनाए हैं.
भारत के लिए दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लेकर आए हैं. वनडे रैंकिंग में बुमराह नंबर 1 गेंदबाज हैं. बुमराह की तीसरी गेंद पर वॉर्नर ने चौका लगाया. बुमराह के ओवर से 5 रन आए. दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है.
पहले ओवर की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए हैं.
353 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर मैदान में आ चुके हैं. भारत के लिए पहले ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार संभाल रहे हैं.
इंडिया की पारी के आखिरी ओवर में 14 रन आए. इंडिया ने 50 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 353 रन बनाने की जरूरत है. शिखर धवन 117 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, जबकि विराट कोहली 82 रन बनाकर शतक बनाने से चूक गए.
48 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 325 रन है. विराट कोहली 74 गेंद में 80 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि धोनी ने 8 गेंद में 14 रन बनाए हैं. इंडिया की पारी के 2 ओवर बाकी हैं.
इंडिया का तीसरा विकेट गिरा. हार्दिक पांड्या 27 गेंद में 48 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर फिंच के हाथों आउट हुए. इंडिया का स्कोर 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 301 रन है.
45वें ओवर से 12 रन आए. कोहली 68 गेंद में 70 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पांड्या ने 23 गेंद में ही 42 रन बना लिए हैं.
पांड्या ने कमिंस के ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया. 44वें ओवर में इंडिया ने 14 रन स्कोर किए. 44 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 281 रन है. हार्दिक पांड्या 22 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोहली 59 रन पर नाबाद हैं.
42 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 257 रन है. विराट कोहली 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पांड्या 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. कूल्टर नाइल के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं.
विराट कोहली की फिफ्टी पूरी. 55 गेंद में बनाए 50 रन. कोहली की पारी में सिर्फ 3 चौके शामिल.
39 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 230 रन है. कोहली अपनी फिफ्टी से 2 रन दूर हैं और 48 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा. शिखर धवन 117 रन बनाने के बाद स्टार्क का शिकार बने. इंडियाका स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 220 रन है.
36 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 213 रन है. धवन 112 और कोहली 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
शतक पूरा करने के बाद शिखर धवन तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. मैक्सवेल के ओवर में धवन ने दो चौके लगाए और इंडिया के 200 भी पूरे हुए. 34 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 201 रन है. धवन 109 और कोहली 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
शिखर धवन का शतक पूरा. 95 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से बनाए 100 रन.
31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 178 रन है. धवन 97 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें सेंचुरी पूरी करने के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत है.
30 ओवर में इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 170 रन है. शिखर धवन 96 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 4 रन की जरूरत है.
28वें ओवर से चार रन आए. इंडिया का स्कोर 28 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 157 रन है. धवन अपने शतक के नजदीक पहुंच रहे हैं और 84 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जाम्पा के ओवर में धवन ने दो चौके लगाए. इंडिया का स्कोर 26 ओवर की समाप्ति पर 147 रन है और अब तक सिर्फ एक विकेट गंवाया है. इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही है और यहां से इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ी चुनौती रख सकती है.
25 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन है. शिखर धवन 72 गेंद में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोहली ने 8 गेंद में 3 रन बनाए हैं. 25वें ओवर से 4 रन आए.
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. पिछले कई सालों से विराट कोहली वनडे बैटिंग रैंकिंग में पहले नंबर पर बने हुए हैं.
इंडिया को पहला झटका लगा. कूल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा 70 गेंद में 57 रन बनाकर कैरी के हाथों आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता काफी समय से इंतजार था.
22 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 127 रन है. इस ओवर से 6 रन आए. धवन 67 रन और रोहित शर्मा 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
रोहित शर्मा की भी फिफ्टी पूरी. 61 गेंद में 50 रन बनाए. पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल. रोहित शर्मा ने पिछले मैच में शतक लगाया था.
टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शिखर धवन ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई है. 20 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 111 रन है. शिखर धवन 62 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए हैं.
19 ओवर के बाद इंडिया ने बिना किसी विकेट के नुकसान के 100 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 44 और शिखर धवन 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब भी पहली सफलता का इंतजार है.
धवन की फिफ्टी पूरी हो गई है. धवन ने 53 रन में 50 रन बनाए. धवन की पारी में 7 चौके शामिल हैं.
17वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने मैच का पहला छक्का लगाया. 17वें ओवर में 9 रन आए. इंडिया ने 17 ओवर में 90 रन बना लिए हैं.
16 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 81 रन है. स्टोइनिस के ओवर से 6 रन आए.
कूल्टर नाइल के ओवर से 6 रन आए. इंडिया ने 15 ओवर की समाप्ति पर 75 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 31 और शिखर धवन 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
जाम्पा के दूसरे ओवर से 7 रन आए. इंडिया ने 14 ओवर में बिना किसी विकेट 69 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 30 और शिखर धवन 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.
धीमी शुरुआत करने के बाद रोहित शर्मा ने भी अब अपना हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. 13वें ओवर की पहली गेंद पर ही रोहित शर्मा ने चौका लगाया. 13वें ओवर से 7 रन आए. रोहित शर्मा 25 और धवन 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर


11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए कमिंस की जगह मैक्सवेल को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया है. मैक्सवेल के पहले ओवर में इंडिया ने तीन रन स्कोर किए. 12वें ओवर के लिए भी गेंदबाजी में बदलाव हुआ है. जाम्पा के पहले ओवर से 11 रन आए और इंडिया का स्कोर 12 ओवर के बाद बिना किसी विकेट के नुकसान के 55 रन है.
पिछले ओवर में 14 रन देने के बाद कूल्टर नाइल ने दूसरे ओवर में वापसी की और सिर्फ 2 रन खर्च किए. 10 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 41 रन है. धव 35 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने 25 गेंद में 11 रन बनाए हैं.
कमिंस काफी कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 5 ओवर में 15 रन दिए हैं. 9वें ओवर में तीन रन आए और इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 39 रन हो गया है. धीमी शुरुआत के बाद ओपनर्स ने रन रेट को थोड़ी तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है.
स्टार्क की जगह पर फिंच ने कूल्टर नाइल को गेंदबाजी का जिम्मा दिया है. 8वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर धवन ने चौका लगाया. 8वां ओवर इंडिया की रन गति के लिहाज से अच्छा रहा और टीम इंडिया ने इस ओवर में 14 रन स्कोर किए. 8 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान के 36 रन हो गया है.
7वें ओवर में एक ही रन आया और 7 ओवर की समाप्ति पर इंडिया का स्कोर 22 रन हो गया है. धवन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं और रोहित शर्मा ने अब तक 9 रन बनाए हैं. स्टार्क और कमिंस को अब तक कोई भी कामयाबी नहीं मिली है.
6 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 21 रन है. छठे ओवर में तीन ही रन आए. रोहित शर्मा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शिखर धवन 10 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले विकेट का इतंजार है.
5 ओवर में टीम इंडिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया है और 18 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शिखर धवन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टार्क और कमिंस ने कसी हुई गेंदबाजी तो की हैं, लेकिन कोई भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं.
3 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 9 रन है. रोहित शर्मा 13 गेंद में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शिखर धवन ने 5 गेंद में 2 रन बनाए हैं. दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को एक जीवनदान मिल चुका है.
स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरा ओवर लेकर आए हैं. कूल्टर नाइल ने तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा का मुश्किल कैच छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत की तरफ से ओपनिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने बॉलिंग की शुरुआत की है. पहले ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने 2 रन बनाए हैं.
India vs Australia (Ind vs Aus Live Score)


विश्व कप 2019 (India vs Australia) के 14वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने इस अहम मुकाबले में अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच भी पिछले मैच के प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतर रही है.

पार्श्वभूमी

India vs Australia (IND vs AUS) Live Score: विश्व कप 2019 के अपने दूसरे मुकाबले में भाारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का विश्व कप में यह तीसरा मुकाबला है.


इससे पहले खेले गए अपने दो मुकाबलों  में कंगारु टीम ने जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर रही है. वहीं दो लगातार मैचों में जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम भी अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है.


टीम- भारत: शिखर धवन,  रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, भुवेश्वर कुमार, कुलदीप यादव.


ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा.    

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.