- मुख्यपृष्ठ
-
Election
-
निवडणूक
LIVE Updates: येदुरप्पा बोले- स्पीकर ने इस्तीफा फाड़ने की नहीं की निंदा, डीके शिवकुमार ने मुंबई में होटल के बाहर जमाया डेरा
LIVE Updates: येदुरप्पा बोले- स्पीकर ने इस्तीफा फाड़ने की नहीं की निंदा, डीके शिवकुमार ने मुंबई में होटल के बाहर जमाया डेरा
कर्नाटक का सियासी नाटक मुंबई पहुंच गया है. बागी विधायकों को मनाने पहुंचे कांग्रेस के क्राइसिस मैनेजर डीके शिवकुमार को होटल में जाने से रोका गया है. होटल ने बुकिंग भी कैंसिल कर दी है.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
10 Jul 2019 02:23 PM
इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया है, ‘’मैं होटल के बाहर डीके शिवकुमार जी के साथ हूं. मेरा कर्नाटक के विधायकों से अनुरोध है कि वह बैंगलोर लौटकर संवैधानिक तरीके से मामले को सुलझाएं. यहां पर धारा 144 भी लगा दी गई है. बीजेपी, महाराष्ट्र में अपनी ताकत का दुरुपयोग कर ओछी राजनीति कर रही है. यह उनकी सुनियोजित साजिश है.’’
कर्नाटक बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार और स्पीकर पर निशाना साधा है. येदुरप्पा ने कहा- हम आज तीन बजे स्पीकर से मुलाकात करेंगे. स्पीकर ने अभी तक डीके शिवकुमार का बागी विधायकों के इस्तीफे फाड़ने की निंदा नहीं की है. विधायकों के इस्तीफे फाड़ना 'अपराध' और कभी ना माफ करने वाला है.
बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने भी डीके शिवकुमार को निशाने पर लिया है. बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव और राजीव चंद्रशेखर ने शिवकुमार के मुंबई में होटल के बाहर पहुंचने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि जो खुद खरीद-फरोख्त का माहिर खिलाड़ी है वह वहां पहुंचकर क्या कर रहा है? यह दिखाता है कि खरीद पर बीजेपी नहीं बल्कि कांग्रेस करने की तैयारी में है.
कांग्रेस के बागी विधायक बी बसवाराज ने कहा- हमारी शिवकुमार का अपमान करने की कोई मंशा नहीं है. हमने जो ये कदम उठाया है उसके पीछे कारण है. दोस्ती, प्यार और स्नेह एक तरफ, हम उनके प्रार्थना करते हैं कि वो समझें कि हम आज उनसे नहीं मिल सकते.
इस्तीफा दे चुके कर्नाटक के बागी कांग्रेस-जेडीएस विधायक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे. कहा - स्पीकर अपना संवैधानिक दायित्व नहीं निभा रहे. इस्तीफों पर फैसला नहीं ले रहे. कोर्ट कल सुनवाई करेगा.
कांग्रेस के क्राइसिस मैनेजर डीके शिवकुमार की क्राइसिस में फंस गए हैं. बागियों को मनाने शिवकुमार मुंबई पहुंचे लेकिन होटल रेनिसा ने उनको अंदर जाने ही नहीं दिया. शिवकुमार ने होटल की बुकिंग कराई थी वो बुकिंग भी होटल ने कैंसल कर दी ताकि शिवकुमार होटल में घुस न पाए. होटल के बाद गो बैक के नारे वो अलग.
पार्श्वभूमी
कर्नाटक में पिछले कुछ दिन से सियासी नाटक चल रहा है. कांग्रेस जेडीएस के 13 विधायक बागी हो चुके हैं. दो निर्दलीय ने भी साथ छोड़ दिया हैं. कांग्रेस के 10, जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दिया था. स्पीकर ने 8 विधायकों के इस्तीफे के फॉर्मेट को गलत बताया, स्पीकर ने सिर्फ 5 इस्तीफों के फॉर्मेट को ही सही बताया. अब 8 विधायकों को इस्तीफा देने दोबारा बेंगलुरु पहुंचना होगा.
स्पीकर ने बाकी 5 विधायकों को 12 और 15 जुलाई को बुलाया है, मतलब 15 जुलाई तक विधायकों पर कोई फैसला नहीं होगा. सीएम कुमारस्वामी को डैमेज कंट्रोल के लिए टाइम मिलने से राहुत की खबर है. मंगलवार को जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई तो नौ विधायक गैर-मौजूद रहे. सात ने तो पहले से ही ना आने की वजह बताई थी लेकिन बाकी के दो विधायकों के इस्तीफे की खबर भी ज़ोर पकड़ने की लगी है.
कर्नाटक में सरकार बचाने की कोशिश दिल्ली से भी हो रही है. पार्टी ने गुलाम नबी आजाद और बीके हरिप्रसाद को बेंगलुरू भेजा है. लेकिन बीजेपी मौका छोड़ना नहीं चाहती और लगातार प्रदर्शन करते हुए हालात पर हावी होने की कोशिश में है. सूत्र बता रहे हैं कि येदियुरप्पा आज राजभवन में राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात कर सकते हैं.