Bangladesh vs Sri Lanka Highlights: बारिश की वजह से रद्द हुआ श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच

Bangladesh vs Sri Lanka Live: बारिश की वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले की शुरुआत होने में देरी हो रही है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 11 Jun 2019 06:33 PM
बारिश की वजह से बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला रद्द हो गया है. अंपायर्स ने मैदान का मुआयना करने के बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. अब श्रीलंका के चार मैचों में चार अंक हो गए हैं, जबकि बांग्लादेश के चार मैच के बाद तीन अंक हैं.
ब्रिस्टल में बारिश रूक गई है और अंपायर मैदान का जायजा ले रहे हैं. मैच की शुरुआत के बारे में जल्द ही कोई खबर सामने आ सकती है.

ब्रिस्टल से मैच की शुरुआत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय समयानुसार रात 8.45 PM तक मैदान के हालात ठीक हो जाते हैं तो दोनों टीमों के बीच 20-20 ओवर का मैच हो सकता है. अगर उस समय तक हालात नहीं सुधरे तो उस स्थिति में मैच रद्द हो जाएगा और दोनों टीमों के हिस्से में एक-एक अंक आएगा.
बांग्लादेश और श्रीलंका के मुकाबले के बारे में कोई नई जानकारी सामने नहीं आ रही है.


ब्रिस्टल में बारिश फिर से शुरू हो गई है. बारिश काफी तेज है और इसी वजह से अंपायरों द्वारा मैदान का मुआयना टल गया है. बारिश रूकने की स्थिति में ही मैच को लेकर कोई जानकारी सामने आ पाएगी.
कुछ देर बाद अंपायर मैदान का मुआयना करने जाएंगे. उसके बाद ही मैच को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी. हालांकि जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अभी ब्रिस्टल में अभी बारिश थम चुकी है.

पार्श्वभूमी

Bangladesh vs Sri Lanka Live Score: इंग्लैंड और वेल्स की धरती पर आज श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड का 16वां मैच खेला जाएगा. बारिश की वजह से श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच के टॉस में देरी हो रही है और दोनों टीमों को लेकर आधिकारिक तौर पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.


अब तक दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप में तीन-तीन मैच खेले हैं. श्रीलंका ने तीन मैच में से एक में जीत दर्ज की है और एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, इसलिए श्रीलंका के तीन मैचों में तीन अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है.


वहीं बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच खेले हैं और उसे एक में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश दो प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से ऊपर आठवें पायदान पर मौजूद है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.