चिदंबरम को SC से फिलहाल राहत नहीं, राहुल बोले- कांग्रेस नेता का चरित्र हनन किया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की वह अपील तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार के लिए चीफ जस्टिस के समक्ष रखी जाएगी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. जस्टिस एन वी रमन्ना ने चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि मामला प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद ईडी और सीबीआई की टीम चिदंबरम के आवास पर पहुंची, वहां चिदंबरम मौजूद नहीं थे.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Aug 2019 03:50 PM

पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद...More

पी चिदंबरम मामले में कपिल सिब्बल और उनके साथी वकील फिर जस्टिस रमन्ना की कोर्ट में पहुंचे हैं. उनका कहना है कि अब तक लिस्टिंग को लेकर सूचना नहीं मिली है. इसलिए, दोबारा वरिष्ठतम जज की कोर्ट में आए हैं.