चिदंबरम को SC से फिलहाल राहत नहीं, राहुल बोले- कांग्रेस नेता का चरित्र हनन किया जा रहा है

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की वह अपील तत्काल सूचीबद्ध करने पर विचार के लिए चीफ जस्टिस के समक्ष रखी जाएगी. चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी से पूर्व जमानत के लिए याचिका दाखिल की है. जस्टिस एन वी रमन्ना ने चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल से कहा कि मामला प्रधान न्यायाधीश के समक्ष रखा जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्तारी से किसी भी तरह की छूट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद ईडी और सीबीआई की टीम चिदंबरम के आवास पर पहुंची, वहां चिदंबरम मौजूद नहीं थे.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Aug 2019 03:50 PM
पी चिदंबरम मामले में कपिल सिब्बल और उनके साथी वकील फिर जस्टिस रमन्ना की कोर्ट में पहुंचे हैं. उनका कहना है कि अब तक लिस्टिंग को लेकर सूचना नहीं मिली है. इसलिए, दोबारा वरिष्ठतम जज की कोर्ट में आए हैं.
पी चिदंबरम की तरफ से जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी उसमें कुछ तकनीकी खामी थी अभी वकीलों की तरफ से उस तकनीकी खामी को दूर किया जा रहा है. जब तक वो खामी दूर नहीं होती तब तक याचिका सुनवाई के लिए नहीं आ सकती.
पी चिदंबरम के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''पी चिदंबरम के चरित्र हनन के लिए मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया के एक वर्ग का इस्तेमाल कर रही है. मैं सत्ता के इस घृणित दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं.''
पी चिदंबरम के मामले में CBI ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की. सीबीआई ने कहा कि हमारा पक्ष सुने बिना कोर्ट कोई एकतरफा आदेश न दे. चिदंबरम की याचिका पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई आज सुनवाई कर सकते हैं.
ED ने पी चिदंबरम के खिलाफ ताजा लुकआउट नोटिस जारी किया है. इसका मतलब है कि चिदंबरम कहीं सफर करते दिखे तो उन्हें पकड़ा जा सकता है. सीबीआई और ईडी की टीम उन्हें तलाश रही है. चिदंबरम ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.
केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की बैठक चल रही है. इस बैठक में सीबीआई निदेशक भी मौजूद हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में पी चिंदबरम के मुद्दे पर भी चर्चा हो रही है.
पी चिदंबरम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि आईएनएक्स मीडिया मामले में उन्हें कर्ता-धर्ता बताने संबंधी दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी पूर्णतय: निराधार है और इसकी पुष्टि करने वाली कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है.
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से पहले सीबीआई की टीम आज सुबह पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आवास पर उन्हें खोजने पहुंची लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री की कानूनी टीम ने सीबीआई को पत्र लिख उच्चतम न्यायालय में बुधवार को उनकी याचिका पर सुनवाई से पहले उनके खिलाफ किसी प्रकार की बलपूर्वक कार्रवाई ना करने की अपील की. अधिकारियों ने बताया कि अधिकारियों का एक दल बुधवार सुबह चिदंबरम के जोर बाग स्थित आवास पर उन्हें ढूंढने पहुंचा और मंगलवार की तरह खाली हाथ ही लौट आया क्योंकि वह वहां नहीं थे. आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई अधिकारी मंगवार को चिदंबरम के दिल्ली स्थित आवास पहुंचे, लेकिन वहां उनसे मुलाकात नहीं होने पर अधिकारियों ने नोटिस जारी कर उन्हें दो घंटे में पेश होने का निर्देश दिया.
पी चिदंबरम को फिलहाल राहत नहीं मिली है. फिलहाल मामले की सुनवाई कर रहे जज जस्टिस रमन्ना ने कहा कि सुनवाई कौन सी बेंच करेगी ये मुख्य न्यायाधीश तय करेंगे. लेकिन अभी मुख्य न्यायाधीश की बेंच संविधान पीठ में बैठे हैं लिहाज़ा फौरन याचिका मुख्य न्यायाधीश के सामने मामला नहीं आएगा.
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एन वी रमन्ना सुनवाई के लिए अदालत में बैठ चुके हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल राहत की मांग कर रहे हैं. सिब्बल ने कहा कि हाई कोर्ट ने अपील का भी समय नहीं दिया गया. गिरफ्तारी से फिलहाल राहत मिले. सॉलिसिटर जनरल ने जवाब में कहा कि बड़े घोटाले का मामला है. जस्टिस रमन्ना ने कहा कि- CJI के पास जाएं. कोई अंतरिम राहत नहीं दी.
पी चिदंबरम के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर राहत की मांग की है. याचिका में हाई कोर्ट के आदेश पर रोक की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में आज जस्टिस एन वी रमन्ना की बेंच सुनवाई करेगी. चिदंबरम के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद, विवेक तन्खा और दयान कृष्णनन समेत अन्य वकीलों की टीम मौजूद है.

पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. मंगलवार को अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सीबीआई की टीम उनके घर पर पहुंची लेकिन चिदंबरम घर में मौजूद नहीं थी. अब चिदंबरम की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.