मोदी सरकार 2 का पहला बजट सत्र- पीएम मोदी के बाद राजनाथ और तीसरे नंबर पर अमित शाह ने ली शपथ

पीएम मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने सबका साथ-सबका विकास में एक नया जोश भर दिया है. जनता ने हमें काम करने का मौका दिया है. लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 17 Jun 2019 01:52 PM
पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह ने नंबर दो पर शपथ ली. इसके बाद पहली बार लोकसभा पहुंचे अमित शाह ने शपथ ली. लोकसभा चुनाव से पहले अमित शाह राज्यसभा के सांसद थे. अमित शाह के बाद चौथे नंबर पर नितिन गडकरी ने शपथ ली.
प्रोटेम स्पीकर का मुख्य काम सभी सदस्यों को शपथ दिलाना है इसलिए उनकी अनुपस्थिति में इस काम को निपटाने के लिए 3 और लोगों की नियुक्ति की गई है. इनमें बृजभूषण शरण सिंह, भर्तृहरि महताब और के सुरेश शामिल है. इन तीनों लोगों ने भी आज शपथ ली है.
लोकसभा में सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ली. मोदी का नाम पुकारे जाने पर सदन में मौजूद सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने पूरे सदन में घूमकर सभी का अभिवादन किया.
राष्ट्रगान के बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठे हैं. सांसदों का शपथग्रहण आज और कल दोनों दिन होगा.
लोकसभा अध्यक्ष को 19 जून को चुना जायेगा. राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा दोनों की संयुक्त बैठक को 20 जून को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जताई कि पहले की बजाय इस सत्र में ज्यादा काम होगा और ज्यादा तेजी से जन आकांक्षाओं को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा है कि पक्ष-विपक्ष में न बंटें, निष्पक्ष भाव से देशहित में काम करें.
संसद पहुंचकर पत्रकारों से बातचीच में पीएम मोदी ने कहा है कि देश की जनता ने सबका साथ-सबका विकास में एक नया जोश भर दिया है. जनता ने हमें काम करने का मौका दिया है. लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत होना बहुत जरूरी है. मैं आशा करता हूं कि विपक्ष के लोग नंबर की चिंता छोड़ देंगे. हमारे लिए उनका हर शब्द मुल्यवान है.


इस सत्र में मोदी सरकार तीन तलाक पर रोक और जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) सहित 10 अध्यादेशों को कानून में बदलने की तैयारी में है. इन अध्यादेशों को सत्र शुरू होने के 45 दिनों के अंदर कानून में बदलना होगा, नहीं तो उनकी अवधि समाप्त हो जाएगी. सत्र के दौरान 5 जुलाई को पूर्ण बजट भी पेश किया जायेगा.
संसद का बजट सत्र शुरु होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीरेंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई.



पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: संसद में 17वीं लोकसभा का आज पहला दिन है. आज 542 नए सांसद शपथ लेंगे. ये लोकसभा 2024 तक चलेगी. प्रचंड बहुमत के साथ मोदी दोबारा सत्ता में लौटे हैं. न्यू इंडिया का सपना है जिसे मोदी नई सोच के साथ पूरा करना चाहते हैं. कल भी मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि कई नए चेहरे आए. नए चेहरों के साथ नई सोच भी आनी चाहिए. आज से नई लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा जिसमें बजट भी पेश होना है.


यह भी पढ़ें-


 


ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्ष ने बेरोजागारी और किसानों की समस्या पर चर्चा की मांग की


 


'एक देश, एक चुनाव' के मुद्दे पर पीएम मोदी ने 19 जून को बुलाई सभी पार्टियों के अध्यक्षों की बैठक


 


महाराष्ट्र में मानसून सत्र से एक दिन पहले कैबिनेट विस्तार, 13 नए मंत्रियों ने ली शपथ


 


पश्चिम बंगालः हड़ताली डॉक्टर्स ममता बनर्जी के साथ बातचीत को तैयार, जगह बाद में तय करेंगे

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.