Howdy Modi Event: PM मोदी ने पाक का नाम लिए बिना साधा निशाना, कहा-जिनसे अपना देश संभल नहीं रहा, उन्हें 370 हटने से दिक्कत

पीएम मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अकेले कुछ नहीं हूं. मैं तो 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक सामान्य सेवक हूं. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कट्टरपंथ इस्लाम से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका एकजुट हैं. एबीपी न्यूज पर इस कार्यक्रम को LIVE देख सकते हैं.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 23 Sep 2019 12:35 AM
HowdyModi कार्यक्रम के अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी ने एनआरजी स्टेडियम का चक्कर लगाया. खास बात ये रही कि इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप हाथों में हाथ डालकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.
पीएम मोदी के पूरे 50 मिनट के भाषण को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सामने बैठकर सुना और अपने भाषण के अंत में उन्होंने ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अपने पूरे परिवार के साथ भारत आएं और भारत उनका भव्य स्वागत करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका और हमारी सरकार कई और विषयों पर काम कर रही है. भारत में आगे बढ़ने के अपार संभावनाएं हैं. आने वाले दो तीन दिनों में डोनाल्ड ट्रंप के साथ मेरी बातचीत होने वाली है. हम बहुत कुछ इरादे लेकर चल रहे हैं. जो असंभव था, भारत आज उसे संभव करके दिखा रहा है. हम हर क्षेत्र में विकास करके आगे बढ़ रहे हैं. भारत में बहुत कुछ बदल रहा है. पीएम मोदी दो पंक्तियां भी बढ़ीं और कहा कि वो जो मुश्किलों का अंबार है, वही तो मेरे हौसलों की मीनार है.

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उन्होंने भारत का साथ दिया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप भी आर्ट ऑफ द डील में माहिर हैं. मैं भी ट्रंप से बहुत कुछ सीख रहा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि वो चाहते हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप सपरिवार भारत आएं और स्वागत करने का मौका दें.

HowdyModi के मंच से पाकिस्तान का नाम लिए बिना बोले पीएम मोदी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटने से उन लोगों को भी परेशानी हो रही है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा. उनकी पहचान पूरी दुनिया जानती है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.


पीएम मोदी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने का जिक्र करते हुए कहा कि हमने हाल ही में इसको खत्म कर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को वो हक और अधिकार दिलाए हैं जो कि उन्हें पिछले 70 सालों से नहीं मिल रहे थे. हमारी सरकार ने 70 सालों से चला आ रहा अनुच्छेद 370 खत्म किया है. पीएम ने कहा कि इस कार्य के जरिए कश्मीर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को खत्म कराया है. पीएम ने कहा कि संसद की कार्यवाही का प्रसारण पूरे देश में देखा गया. संसद में हमारी सरकार के पास ऊपरी सदन राज्यसभा में बहुमत नहीं था इसके बावजूद दो तिहाई बहुमत से आर्टिकल 370 हटाने का बिल पास कराया गया. इसके लिए सांसद बधाई के पात्र हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में टैक्स प्रोसेस में बहुत बड़ा बदलाव आया है. इस समय देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ-साथ ईज ऑफ लिविंग का सपना साकार हो रहा है. 5 साल में हमारी सरकार ने 1500 से ज्यादा गैरजरूरी कानून समाप्त किए हैं. नए भारत के निर्माण के लिए हम कई पुरानी चीजों को खत्म कर रहे हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच के सामने बैठकर पीएम मोदी का भाषण सुन रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमने भारत में 5 सालों में 15 करोड़ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं. भारत में पहले पासपोर्ट बनने में 2-3 महीने लग जाते थे और अब एक हफ्ते में पासपोर्ट बन जाता है. पहले कंपनियों को रजिस्टर होने में 2-3 हफ्ते लग जाते थे और अब 24 घंटे में नई कंपनी रजिस्टर हो जाती है. दुनियाभर में सबसे ज्यादा सस्ता डेटा इस समय भारत में मिल रहा है. भारत में 1जीबी डेटा करीब 18 रुपये में मिल रहा है. सस्ता डेटा भारत की दुनिया में पहचान बना रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 5 सालों में वो हुआ जिसकी कल्पना नहीं की जा रही थी. भारत के लोग अब बड़े सपने देख रहे हैं. 21वीं सदी में हमें देश को नई ऊंचाई पर ले जाना है. भारत की सबसे बड़ी नीति जन-भागीदारी की है. भारत का सबसे बड़ा संकल्प न्यू इंडिया है. हम खुद को बदल रहे हैं और वो काम कर रहे हैं जिससे देश का विकास तेजी से हो रहा है.
पीएम मोदी ने अलग-अलग भाषाओं में कहा कि भारत में सब अच्छा है. HowdyModi का मतलब भारत में सब अच्छा है. आज यहां स्टेडियम में बैठे 55 हजार से ज्यादा भारतीय हमारी महान परंपराओं के साक्षी बनकर यहां मौजूद हैं. विविधता में एकता भारत की धरोहर और विशेषता है. भारतीय जहां भी जाते हैं, विविधता साथ ले जाते हैं. 2019 के चुनाव में भारत के लोकतंत्र का परचम दुनिया में लहराया. भारत के लोकतंत्र का परचम दुनिया में मोदी की वजह से नहीं बल्कि भारतीयों की वजह से लहराया है. 60 साल बाद कोई सरकार दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई. हमारा नारा है- सबका साथ, सबका विकास.
पीएम मोदी ने ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में 50 हजार लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अकेले कुछ नहीं हूं. मैं तो 130 करोड़ भारतीयों के आदेश पर काम करने वाला एक सामान्य सेवक हूं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कट्टरपंथ इस्लाम से लड़ने के लिए भारत और अमेरिका एकजुट हैं. उन्होंने ये भी कहा कि सीमा सुरक्षा दोनों देशों के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मेरी पहली जिम्मेदारी अपने राष्ट्र अमेरिका को लेकर है. भारतीय अमेरिकी लोग अमेरिका और भारत की बेहतरी के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. भारतीय अमेरिकी अमेरिका को महान बना रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों में आर्थिक चमत्कार हो रहे हैं. भारतीय समुदाय के लोग क्रांतिकारी तकनीक ला रहे हैं. भारत की ओर से निवेश बढ़ रहा है. हम इसका स्वागत करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि भारत और अमेरिका मिलकर बेहतरी के लिए काम करेंगे. अमेरिका में भारतीय कंपनियां लाखों लोगों को नौकरियां दे रही हैं. भारतीय समुदाय के लोग अमेरिका को मजबूत कर रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत में पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र मजबूत हो रहा है. भारत की आर्थिक स्थिति में पहले के मुकाबले बेहद सुधरी है और अब भारत अमेरिका में निवेश कर रहा है. ट्रंप ने कहा कि अगर पीएम मोदी बुलाएंगे तो मैं भारत जरूर आउंगा. उन्होंने पूछा कि मोदी जी क्या आप मुझे भारत बुलाएंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेरा प्रशासन आप लोगों के लिए लड़ रहा है. मुझसे ज्यादा दोस्ताना राष्ट्रपति भारत के लिए नहीं होगा. मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है. भारत और अमेरिका का संविधान WE THE PEOPLE से शुरू होता है. मोदी के सुधार कार्यक्रमों से भारत आगे बढ़ा है. भारत में तीन करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. भारत और अमेरिका अपने यहां नई नौकरियां बढ़ा रहे हैं. दोनों देशों में बेरोजगारी करीब 33 फीसदी तक कम हुई है. दोनों देशों में असमानता बहुत तेजी से घट रही है.
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मंच पर आमंत्रित किया और इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मैं यहां आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं. मोदी भारतीयों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. जो लोग यहां मौजूद हैं, वह बहुत अच्छे हैं.
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के लिए कहा कि 'अबकी बार, ट्रंप सरकार'.
NRG स्टेडियम में पीएम मोदी 50 हजार ज्यादा लोगों को संबोधित कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप को करोड़ों लोग जानते हैं और प्रेसिडेंट बनने से पहले ही उन्हें कई लोग जानते थे. ट्रंप का मेरे साथ इस मंच पर होना हमारी दोस्ती का प्रमाण है और जब भी मैं ट्रंप से मिला उनका व्यव्हार दोस्ताना रहा है. ट्रंप ने मेरे साथ पहली मुलाकात में ही भारत को सच्चा दोस्त कहा था.

इस समय पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एनआरजी स्टेडियम के मंच की तरफ बढ़ रहे हैं और विश्व की दो महाशक्तियों के प्रमुख के साथ की ये तस्वीर अपने आप में अनोखी है.
पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के मंच पर लिखा है 'साझा सपने, उज्जवल भविष्य'
हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ हाथ मिलाया और ह्यूस्टन का एनआरजी स्टेडियम 'मोदी-मोदी' के नारों से गूंज उठा.
पीएमओ ने पीएम मोदी के हाउडी मोदी कार्यक्रम के तहत ट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है कि अद्भुत लगाव के लिए धन्यवाद.
ह्यूस्टन के मेयर ने 'की ऑफ ह्यूस्टन' को मोमेंटो के तौर पर पीएम मोदी को प्रदान की है. ऐसा पहली बार हो रहा है कि पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ भारतीय समुदाय के बीच में होंगे. करीब 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों के बीच पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप एक साथ पहली बार रूबरू होंगे.
पीएम मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच पर पहुंच चुके हैं और उनका वहां पर शानदार स्वागत किया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी कुछ देर में मंच पर पहुंचने वाले हैं. कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जा रहा है.
इस समय पीएम मोदी ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यहां पहुंचने वाले हैं. कुछ ही देर में ट्रंप को रिसीव कर पीएम मोदी मंच तक लाएंगे. उसके बाद ट्रंप का संबोधन शुरू होगा.

इस समय सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल के अंत तक भारत आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर-नवंबर में राष्ट्रपति ट्रंप का भारत दौरा हो सकता है.


अमेरिका के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कुछ देर में लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं. जब ट्रंप अपना संबोधन देंगे तो उस समय पीएम मोदी भी मंच पर मौजूद रहेंगे. भारतीय समय के अनुसार अब से चंद मिनटों बाद रात 9.30 बजे ट्रंप संबोधन शुरू करेंगें.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट को रीट्वीट किया है और लिखा है कि ये निश्चित तौर पर एक शानदार दिन होगा. मैं आपसे मिलने के लिए बेहद उत्सुक हूं.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे दोस्त के साथ ह्यूस्टन में रहूंगा. टैक्सास में ये एक शानदार दिन होगा.
अमेरिका के ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में दुनिया को योग की सौगात देने वाले देश भारत की इस कला को कलाकारों के जरिए प्रदर्शित किया जा रहा है. योग की विभिन्न मुद्राओं को अलग-अलग तरीके से दिखाया जा रहा है. बता दें कि पीएम मोदी का योग पर खास जोर रहता है.
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रम करीब 90 मिनट तक चलेगा और इस समय स्टेज पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली परफॉर्मेंस चल रही हैं. वहां परफॉर्मेंस देने वाले कलाकारों ने एबीपी न्यूज को बताया कि ये उनके लिए गौरव का पल है कि वो उस जगह परफॉर्मेंस कर रहे हैं जहां पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप संबोधित करने वाले हैं.
ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम शुरू हो चुका है और पूरा स्टेडियम सांस्कृतिक रंगों में डूब चुका है. अब से लगभग 1 घंटे और 45 मिनट के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. समारोह में भारतीय संस्कृति को दर्शाते नृत्य और गीत चल रहे हैं. स्टेडियम में 50 हजार से ज्यादा भारतवंशी मौजूद हैं.

एनआरजी स्टेडियम के अंदर लोग पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का इंतजार कर रहे हैं. वहीं स्टेडियम के बाहर भी लोगों का भारी उत्साह देखा जा रहा है. लोग नाच-गा रहे हैं और इसके जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया जा रहा है. भारत के लोक गीतों और नृत्यों की झलक अमेरिका में देखी जा रही है.
अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम अब से चंद घंटे बाद शुरू होने जा रहा है. खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ह्यूस्टन की ओर निकल चुके हैं. पीएम मोदी भी रात 8.30 बजे तक एनआरजी स्टेडियम में पहुंच जाएंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से चंद घंटों बाद अमेरिका के ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करने जा रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस समारोह को संबोधित करेंगे. पहले राष्ट्रपति ट्रंप इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोगों को संबोधित करेंगे और इसके बाद पीएम मोदी वहां मौजूद लोगों से रूबरू होंगे. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन में रात 8.30 से 11.30 बजे तक एनआरजी स्टेडियम में होगा. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं.
अमेरिका के ह्यूस्टन में आज रात होने वाले आयोजित होने वाले‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और भारतीय अमेरिकियों को केंद्र में रखकर करीब आधे घंटे तक भाषण देने की उम्मीद है. पहले रिपोर्ट थी कि ट्रंप भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम में केवल संक्षित भाषण या उपस्थिति दर्ज कराएंगे लेकिन व्हाइट हाउस की ओर से जारी कार्यसूची के मुताबिक ट्रंप 100 मिनट तक एनआरजी स्टेडियम में रहेंगे. हालांकि उनके भाषण का समय नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है कि यह करीब 30 मिनट का होगा. यह भी उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान ट्रंप दर्शकों में शामिल रहेंगे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) सत्र में भाग लेने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक सहित अन्य गतिविधियों में शामिल होने के लिए एक सप्ताह के दौरे पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सात दिनों के अमेरिका दौरे पर हैं.
'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संबोधित करेंगे. ट्रंप का भाषण करीब 30 मिनट का होगा और यह भारतीयों के अमेरिका के विकास में योगदान पर केंद्रित होगा. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम ह्यूस्टन में रात 8.30 से 11.30 बजे तक एनआरजी स्टेडियम में होगा. इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक लोग शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका की एक सप्ताह की यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा क्षेत्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ हुई बैठक कामयाब रही. मंत्रालय ने बताया कि यह बैठक ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ मिल कर काम करने और भारत-अमेरिका के बीच साझा निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर केन्द्रित थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘ आते ही सीधे काम शुरू. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ह्यूस्टन में ऊर्जा क्षेत्र के सीईओ के साथ अभी एक सफल गोलमेज बैठक सम्पन्न की. बातचीत भारत और अमेरिका के बीच ऊर्जा सुरक्षा के लिए साथ मिल कर काम करने और साझा निवेश के अवसरों को बढ़ाने पर केन्द्रित थी.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात के बाद बोहरा मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल और कश्मीरी पंडितों से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस पहले पीएम मोदी ने ऊर्जा कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की थी. आज रात को पीएम 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. मोदी हिंदी में भाषण देंगे और अनुवाद डिस्प्ले पर दिखाया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ह्यूस्टन में अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की. इस बैठक के बाद ऊर्जा क्षेत्र की दो कंपनियो तेलुरियन (अमेरिका) और पेट्रोनेट (भारत) के बीच पांच मिलियन टन एलएनजी का अनुबंध हुआ.

पार्श्वभूमी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के लिए शनिवार को ह्यूस्टन पहुंचे. यहां उनका भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे और मोदी 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी लोगों को संबोधित करेंगे.


 


‘हाउडी मोदी’ का आयोजन एनआरजी फुटबॉल स्टेडियम में किया जा रहा. पोप को छोड़कर, किसी निर्वाचित विदेशी नेता के अमेरिका दौरे पर लोगों का यह सबसे बड़ा जमावड़ा है. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-अमेरिका ऊर्जा भागीदारी को बढ़ावा देने के मकसद से अमेरिकी ऊर्जा कंपनियों के अधिकाारियों के साथ मुलाकात की.


 


अमेरिका रवाना होने से पहले मोदी ने एक बयान में कहा था कि ह्यूस्टन के कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसा पहली बार होगा कि मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. ह्यूस्टन के बाद मोदी न्यूयार्क जाएंगे जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे.


 


पीएम मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे. पिछले चार महीने में दोनों नेताओं की यह चौथी बैठक होगी. न्यूयार्क की बैठक से आगामी वर्षों के लिए दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की दिशा तय होने की संभावना है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.