- मुख्यपृष्ठ
-
Election
-
औरंगाबाद
वर्ल्ड कप 2019 हाईलाइट्स NZ vs SA: विलियमसन और ग्रैंडहोम की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 4 विकेट से हराया
वर्ल्ड कप 2019 हाईलाइट्स NZ vs SA: विलियमसन और ग्रैंडहोम की शानदार बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 4 विकेट से हराया
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
20 Jun 2019 12:24 AM
न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया है. कप्तान केन विलियमसन की बेहतरीन पारी के दम पर मैच पूरी तरह से न्यूजीलैंड की तरफ आ गया था जिसका पूरा फायदा उठाते हुए कप्तान ने 106 रन मारकर टीम को जीता दिया.
केन क्वलास विलियमसन की बेहतरीन पारी और यहां शतक पूरा कर टीम को जीता दिया है.
विलियमसन का साथ देने आए ग्रैंडहोम ने प्रेशर में अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं. वहीं 45 ओवर के बाद अब न्यूजीलैंड को 26 रनों की जरूरत है.
39 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. एक तरफ विलियमसन जहां 76 रन पर नाबाद हैं तो वहीं दूसरी तरफ से ग्रैंडहोम उनका बेहतरीन तरीके से साथ दे रहे हैं. अब बस 10 ओवर का ही खेल बचा हुआ है.
न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका. सेट बल्लेबाज नीशम को मोरिस ने 23 रनों पर किया आउट. 5 विकेट खोकर न्यूजीलैंड ने 32 ओवरों में 137 रन बना लिए हैं. कप्तान विलियमसन अभी भी क्रीज पर जमे हुए है.
30 ओवर खत्म हो चुके हैं. न्यूजीलैंड ने 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं. 110 गेंदों में और 107 रनों की जरूरत है. विलियमसन पारी को शानदार तरीके से संभाल रहे हैं तो वहीं नीशम भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं.
25 ओवर खत्म हो चुके हैं. क्रीज पर अभी भी कप्तान विलियमसन अपने साथ नीशम के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम ने 4 विकेट गंवा कर 104 रन बना लिए हैं. विलियमशन स्ट्राइक रोटेट करने की कोशिश कर रहे हैं. यहां से न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 139 रनों की जरूरत है.
मोरिस ने अफ्रीका को दिलाई चौथी सफलता. लाथम भी 1 रन बनाकर हुए आउट. क्रीज पर अभी भी विलियसम जमे हुए हैं. अफ्रीका 4 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना चुका है.
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा. रॉस टेलर 1 रन बनाकर हुए आउट. 17 ओवर में टीम ने 3 विकेट गंवा कर 76 रन बना लिए हैं. बल्लेबाजी के लिए अब टॉम लाथम आए हैं.
72 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा. गप्टिल 35 रन बनाकर हुए आउट. गप्टिल हिट विकेट हुए. आउट होने का ये तरीका क्रिकेट में कम ही देखने को मिलता है.
10 ओवर का खेल खत्म. दक्षिण अफ्रीका को 198 रनों की और जरूरत. गप्टिल और विलियसन की क्रीज पर बने हुए हैं. 1 विकेट के नुकसान पर टीम 46 रन बना चुकी है. अफ्रीका के गेंदबाज ब्लैक कैप्स पर लगातार दबाव बना रहे हैं.
न्यूजीलैंड की पारी शुरू. रबाडा ने अफ्रीका को दिलाई पहली सफलता. 12 रनों पर गिरा पहला विकेट. मुनरो 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी खत्म. आमला, मिलर और दुसैन की बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने न्यूजीलैंड को 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों का टारगेट दिया है. अंत में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने रन रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई. हालांकि टीम को जितना टारगेट चाहिए था उतना ही मिला.
45 ओवर का खेल खत्म. न्यूजीलैंड डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है. अभी अभी डेविड मिलर आउट हुए हैं. ऐसे में नए बल्लेबाज का आना और हिट करना थोड़ मुश्किल जरूर होगा. लेकिन दुसैन 44 रनों पर खेल रहे हैं. 45 ओवर खत्म हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए हैं.
डेविड मिलर काफी सेट लग रहे थे. बड़े बड़े शॉट लगा रहे थे लेकिन तभी फर्ग्यूसन की एक गेंद पर वो कैच आउट हो गए. 36 रनों पर उनका विकेट गिरा. दक्षिण अफ्रीका 208 रन पर 5 विकेट.
40 ओवर का खेल खत्म हुआ. दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं. डेविड मिलर और दुसैन बल्लेबाजी कर रहे हैं. यहां मिलर ने वनडे में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं.
40 ओवर का खेल खत्म. मैदान पर फिलहाल मिलर और डुसैन खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज पारी को संभाल कर आगे लेकर जा रहे हैं. बस 9 ओवरों का खेल बाकी है.
दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका. सेट बल्लेबाज आमला 57 रन पर हुए आउट. सेंटनर ने उन्हें बेहतरीन तरीके से छकाया और गेंद सीधे स्टंप के अंदर जा घुसी. आमला बोल्ड हुए. अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 113 रन.
24 ओवर का खेल खत्म. मार्क्रम और आमला बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज न्यूजीलैंड के एक भी गेंदबाज को विकेट लेने का मौका नहीं दे रहे हैं. आमला 45 और मार्क्रम 17 रनों पर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 91 रन.
15 ओवर का खेल खत्म. न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. पहला विकेट गिरने के बाद ऐसा लग रहा था कि आमला और डुप्लेसी पारी को आगे लेकर जाएंगे लेकिन फर्ग्यूसन ने ऐसा होने नहीं दिया और डुप्लेसी को मात्र 23 रनों पर पवेलियन भेज दिया.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज फर्ग्युसन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. जिस गेंद पर उन्होंने डुप्लेसी को आउट किया उस गेंद की रफ्तार 148 किमी थी. उससे पहले वाली गेंद पर उन्होंने डुप्लेसी को बाउंसर फेंका और उसके तुंरत बाद यॉर्कर फेंक उन्हें पवेलियन भेज दिया. डुप्लेसी आज अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे.
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा. फर्ग्यूसन की बेहतरीन यॉर्कर पर 23 रन बनाकर आउट हुए कप्तान डुप्लेसी. स्कोर 59 पर 2. बल्लेबाजी के लिए आए एडम मार्क्रम.
हाशिम आमला के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड. वनडे में 8000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे तेज बल्लेबाज बने.
10 ओवर खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन. डुप्लेसी और आमला की बेहतरीन बल्लेबाजी.
5 ओवर की समाप्ती के बाद दक्षिण अफ्रीका 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन. आमला और डुप्लेसी क्रीज पर मौजूद.
बोल्ट ने न्यूजीलैंड को दिलाई पहली सफलता. डीकॉक पांच रन बनाकर लौटे पवेलियन.
मैच शुरू हो चुका है डीकॉक और आमला ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आए हैं.
दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है और न्यूजीलैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 8वें पायदान पर है जहां उसके सिर्फ 3 प्वाइंट्स हैं.
न्यूजीलैंड ने अबतक 4 मैच खेले हैं जहां उसे 3 में जीत मिली है और एक मैच भारत के साथ बारिश के कारण रद्द हो गया था जहां दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स मिले थे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए ये करो या मरो जैसा मैच होगा. वहीं मैच को घटाकर 49 ओवर तक किया जा सकता है. जबकि अगर आगे बारिश आई तो कुछ और भी बदलाव होने की संभावना है.
इस वर्ल्ड कप में हाशिम आमला के बल्ले से अभी तक मात्र 66 रन निकले हैं.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम आमला अगर आज के मैच में 24 रन और बना देते हैं तो वनडे में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे.
इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया है. टीम काफी दिनों के आराम के बाद वापसी कर रही है.
ताजा मौसम अपडेट की बात करें तो 4 बजे टॉस शुरू किया जा सकता है तो वहीं 4:30 बजे से शुरू हो सकता है मैच.
इस वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के अलावा, बांग्लादेश भी दक्षिण अफ्रीका को अपने मुकाबले में हार चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा चुका है. तो वहीं उसे बाकी मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है.
अंपायर अभी भी पिच का मुआयना कर रहे हैं. हालांकि ये कहा जा रहा है कि इसके बाद बारिश की कोई संभावना नहीं है और जल्द ही मैच शुरू हो सकता है.
पार्श्वभूमी
दक्षिण अफ्रीका को आज किसी भी हालत में न्यूजीलैंड को हराना होगा. टीम पर फिलहाल प्रेशर है. दोनों टीमों को मिला दिया जाए तो 88 साल हो गए हैं दोनों टीमों को वर्ल्ड टीम जीते. हालांकि न्यूजीलैंड के पास जहां बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है तो वहीं दक्षिण अफ्रीका में भी नगिदी की वापसी हो रही है. स मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छी बात यह थी कि उसके सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला लय में आ रहे हैं. अमला ने अफगानिस्तान के खिलाफ आराम से विकेट पर पैर जमाए थे और वो आत्मविश्वास हासिल किया था जो उन्हें आने वाले मैचों में मददगार साबित हो सकता है. लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में काफी अंतर है. कीवी टीम काफी संतुलित है और बेहतरीन फॉर्म में भी.
इस मैच में जीत दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखेगी. अफगानिस्तान के खिलाफ क्विंटन डी कॉक ने भी बेहतरीन पारी खेली थी. कीवी टीम के खिलाफ एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को बेहतर करना जारी रखना होगा जबकि मध्य क्रम को भी अपनी लय में आना होगा खासकर डेविड मिलर और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को. गेंदबाजी में कागिसो रबादा और इमरान ताहिर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा लेंगे.
इन दोनों के अलावा आंदिले फेहुलक्वायो भी अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि लुंगी नगिदी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और इससे दक्षिण अफ्रीका को काफी मजबूती मिलेगी. नगिदी का टीम में आना कीवी टीम के लिए चिंता बढ़ा सकता है. उनकी और राबादा की जोड़ी किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपा सकती है. 10 टीमों की अंकतालिका में कीवी टीम दूसरे स्थान पर बैठी है.
टीमें (प्लेइंग 11):-
न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनरो, जिम्मी नीशाम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, रॉस टेलर.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, इमरान ताहिर, , एंडिल फेहुकवायो, क्रिस मॉरिस.