AUS vs PAK Highlights; वॉर्नर बने मैच के हीरो, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 41 रन से हराया

AUS vs PAK LIVE: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. पिछले दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. हालांकि आज मौसम बेहतर है और मैच की शुरुआत हुई है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 12 Jun 2019 10:41 PM

पार्श्वभूमी

विश्व कप 2019 के 17वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिए...More

पाकिस्तान ने 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक 2 विकेट के नुकसान पर 136 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद एक के बाद विकेट गिरे और पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 160 रन हो गया. इसके बाद हसन अली ने 32 और वाहब रियाज ने 45 रन बनाकर पाकिस्तान को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की, पर स्टार्क ने एक ओवर में 2 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया और आखिरकार पाकिस्तान 45.4 ओवर में 266 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने तीन विकेट लिए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की 107 और फिंच की 82 रन की पारी की बदौलत 307 रन बनाए थे. पाकिस्तान के लिए आमिर ने अपने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए. वॉर्नर मैच के हीरो बने और उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.