World Cup 2019, INDvWI Highlights : वेस्टइंडीज को 125 रन से हराकर टीम इंडिया ने जारी रखा विजयी अभियान

India Vs West Indies : 269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत काफी खराब रही है. विंडीज 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन ही बना पाई है. गेल और होप आउट होकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. भारत के लिए दोनों विकेट शमी ने लिए हैं.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 27 Jun 2019 10:19 PM
269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी 34.2 ओवर में 143 रन बनाकर ही सिमट गई. वेस्टइंडीज के लिए एम्ब्रिस ने 31 रन की पारी खेली. इसके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. भारत के लिए शमी ने चार विकेट लिए, वहीं बुमराह और चहल को दो दो विकेट मिले. कुलदीप और पांड्या ने भी एक एक विकेट लिया. इससे पहले भारत ने विराट कोहली की 72 रन और धोनी की नाबाद 56 रन की पारी की बदौलत 50 ओवर में 268 रन बनाए थे.
शमी ने चौथा विकेट लिया. और इस तरह से वेस्टइंडीज की पारी का अंत हुआ. भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रन से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा है.
वेस्टइंडीज का नौवां विकेट गिरा. चहल ने कोटरेल को 10 रन पर आउट किया. इंडिया को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की जरूरत है.


शमी ने वापस आते ही भारत की एक और विकेट दिला दिया है. वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा. हेटमायर 18 रन बनाकर राहुल के हाथों कैच आउट हुए. 28.3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन है.




बुमराह ने हैट्रिक के लिए बेहतरीन गेंद फेंकी. लेकिन बल्लेबाज ने डिफेंड करके बुमराह को हैट्रिक लेने से रोका.
बुमराह ने लगातार दूसरा विकेट ले लिया. वेस्टइंडीज को सात झटके लग चुके हैं. एलन पहली गेंद पर ही LBW आउट हुए. 26.2 ओवर में वेस्टइंडीज ने 107 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं.
वेस्टइंडीज को एक और बड़ा झटका लगा है. चहल की गेंद पर होल्डर 6 रन बनाकर जाधव के हाथों कैच आउट हुए. वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन वापस जा चुकी है. टीम का स्कोर अभी 100 रन भी नहीं हुआ है. 23.5 ओवर में विंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन है. हेटमायर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.
धोनी ने पकड़ा बेहतरीन कैच. पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ब्रेथवेट 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए. वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. विंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन है.
वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा. 29 रन बनाकर खेल रहे पूरन कुलदीप की गेंद पर शमी के हाथों आउट हुए. यहां से वेस्टइंडीज का वापसी करना बेहद मुश्किल होगा. 20.2 ओवर में विंडीज ने 80 रन पर चार विकेट गंवा दिए हैं.
भारत को तीसरा विकेट मिल गया है. हार्दिक पांड्या ने खतरनाक दिख रही पार्टनरशिप का अंत किया. एम्ब्रिस 31 रन बनाकर पवेलियन वापस जा चुके हैं. 18 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन है.
कुलदीप के ओवर से चार रन आए. 17 ओवर के बाद वेस्ट इंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. एम्ब्रिस 26 रन बनाकर और पूरन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप ने चार ओवर में 17 रन दिए हैं.
पूरन और एम्ब्रिस संभल कर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज धीमे धीमे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. गेंदबाजी की छोर पांड्या और कुलदीप ने संभाली है. दोनों बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं.
पहले जहां तेज गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया तो वहीं अब कुलदीप यादव भी बल्लेबाजों को रन बनाने नहीं दे रहा हैं. टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए हैं.


269 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की टीम मुश्किल में है. 9 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 25 रन है. अम्बरीस 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि पूरन ने 2 रन बनाए हैं. शमी ने 5 ओवर में 15 रन खर्च करके 2 विकेट लिए हैं.
शमी ने भारत को एक और बड़ी कामयाबी दिला दी है. शानदार फॉर्म में चल रहे होप 5 रन बनाकर शमी की गेंद पर बोल्ड हुए. वेस्टइंडीज अब मुश्किल में है क्योंकि सिर्फ 16 रन पर ही उसने अपने दो अहम बल्लेबाज गंवा दिए हैं. सुनील दूसरे छोर पर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6.5 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 16 रन है.
शमी ने भारत को बहुत बड़ी कामयाबी दिलाई है. गेल 19 गेंद में 6 रन बनाकर शमी की गेंद पर केदार जाधव के हाथों आउट हुए. 4.5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन है. सुनील 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत के गेंदबाज वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. 4 ओवर के बाद विंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 9 रन है. गेल 6 रन बनाकर और सुनील 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बुमराह दूसरा ओवर लेकर आए. दूसरे ओवर से सिर्फ एक रन आया. 2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 5 रन बनाए हैं. गेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज 269 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतर चुके हैं. वेस्ट इंडीज के लिए गेल और सुनील पारी की शुरुआत करने आए हैं. वहीं भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी का मोर्चा संभाला. पहले ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 4 रन है.
भारत की पहली पारी खत्म हो चुकी है. वेस्टइंडीज के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने 269 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने अपने पहले इनिंग्स में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. वहीं लोकेश राहुल ने 48, धोनी ने 56 नॉटआउट और हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी खेली. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
आखिरी ओवर से 16 रन आए. 50 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए हैं. वेस्ट इंडीज के सामने जीत के लिए 269 रन की चुनौती है. धोनी ने नाबाद 56 रन की पारी खेली.
47 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 238 रन हो गया है. धोनी 51 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पांड्या ने 33 गेंद में 37 रन बना लिए हैं.
44 ओवर से 10 रन आए. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन है. धोनी 44 गेंद में 25 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि पांड्या ने 22 गेंद में 24 रन बना लिए हैं.
42 ओवर में भारत ने 200 रन पूरे कर लिए हैं. धोनी आज फिर से काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. धोनी ने 40 गेंद में 20 रन बनाए हैं. वहीं पांड्या 14 गेंद में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की पारी के 8 ओवर बाकी हैं.
वेस्ट इंडीज के लिए आज रोच और होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की है. रोच ने 10 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि होल्डर ने 10 ओवर में 33 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए.
लगातार गिरते विकेटों के बीच विराट कोहली पर तेजी से रन बनाने का दवाब बढ़ रहा था. विराट कोहली 72 रन बनाकर आउट हुए. विराट के आउट होने के बाद पांड्या क्रीज पर आए.
राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विजय शंकर आज भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. विजय शंकर ने सिर्फ 14 रन बनाए. पिछले मैच में फिफ्टी लगाने वाले जाधव भी आज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

टीम इंडिया की शुरुआत आज काफी खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने के एल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 98 के स्कोर पर के एल राहुल भी आउट हो गए. राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने से दो रन से चूक गए.
40 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन है. धोनी 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि कोहली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पार्श्वभूमी

भारत की पहली पारी खत्म हो चुकी है. वेस्टइंडीज के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने 269 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने अपने पहले इनिंग्स में 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए. इस दौरान कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी खेली. वहीं लोकेश राहुल ने 48, धोनी ने 56 नॉटआउट और हार्दिक पांड्या ने 38 गेंदों में ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी खेली.


भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा 18 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. उनके आउट होने का तरीका विवादों में रहा जहां थर्ड अंपायर ने अल्ट्राएड्ज की मदद से उन्हें आउट दे दिया. इस दौरान विजय शंकर से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि केदार जाधव भी मिडल ऑर्डर को संभाल नहीं पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन तेजी से पारी को संभालते हुए 38 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली.


वेस्टइंडीज की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज की तरफ से कीमरा रोच ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. उस दौरान उनकी इकनॉमी 3.60 की रही. उन्होंने अपने 10 ओवर में कुल 36 रन ही दिए.


जहां टीम इंडिया आज के मैच में पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतर रही है, वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम ने आज के मुकाबला में दो अहम बदलाव किए हैं. वेस्टइंडीज़ की टीम ने आज के मैच में ईवान लुइस और एशले नर्स को बाहर कर दिया है. उनके स्थान पर सुनील एम्ब्रिस और फैबियन एलिन को टीम में शामिल किया गया है. पहले तीन मैच आसानी से जीतने बाद भारत को हालांकि अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मशक्कत करनी पड़ी थी लेकिन मोहम्मद शमी की आखिरी ओवर में लगाई गई हैट्रिक से भारत ने क्रिकेट के महाकुंभ में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली थी. भुवनेश्वर के चोटिल होने के बाद टीम में आए शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ भी मौका मिला है. शमी और जसप्रीत बुमराह के ऊपर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाजी क्रम को रोकने का जिम्मा होगा.


भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले विंडीज को एक झटका लगा है. उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल विश्व कप से बाहर हो गए हैं. रसेल ने अभी तक विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया था जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन फिर भी वह जिस स्तर के खिलाड़ी हैं, वह किसी भी समय फॉर्म में आकर मैच का रुख बदल सकते हैं. विंडीज के पास रसेल जैसे कुछ और खिलाड़ी हैं जिनसे भारत को बच कर रहना होगा. कार्लोस ब्रैथवेट उनमें से एक नाम है. ब्रैथवेट ने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विंडीज को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था. लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने पांच रन दूर रहते गलती की और टीम को उसकी वजह से हार झेलनी पड़ी, इस तरह की गलती न सिर्फ ब्रैथवेट बल्कि पूरी टीम करने से बचेगी.


टीमें: भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.


वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनील अम्बरीश, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमायेर, फेबिएन एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, केमार रोच, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.