LIVE: मुंबई में आज भी भारी बारिश की आशंका, कल की बारिश के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे हैं हालात

मुंबई में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मुंबई में आज भी तेज बारिश जारी रह सकती है. हालांकि कल तबाही की बारिश के बाद हालात पटरी पर लौट रहे हैं. बारिश से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 03 Jul 2019 07:14 AM
मुंबई एयरपोर्ट एक ही रनवे काम कर रहा है. प्राइमरी रनवे आज दोपहर तक खुलेगा. जबकि सेकेन्ड्री रनवे ही काम कर रहा है, इसकी वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हुई हैं या डायवर्ट की गई हैं. डीजीसीए ने मुंबई हवाईअड्डे पर बारिश के कारण विमानों का संचालन बाधित होने पर एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि एयरलाइनों को विपरीत मौसम में विमानों का संचालन करने से पहले खतरे का आकलन कर लेना चाहिए.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित तवरे डैम टूटने नीचे बसे गांवों में बाढ़ आ गई है. इससे कई लोग लापता हैं, जबकि रेस्क्यू टीम ने 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.


अरब सागर दोपहर 12.30 बजे 4.69 मीटर तक हाइड टाइड उठेंगी. जब भी 4.30 मीटर से ज्यादा लहरें ऊपर उठती है और भारी बारिश का अनुमान होता है तो शहर में भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती है.
तीन रुट पर लोकल ट्रेन सेवाएं शुरु हो गई है, जिन इलाकों में पानी भरा था वो उतरने लगा है. बड़े रास्ते क्लीयर हो गये है. आज भी मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

पार्श्वभूमी

मुंबई: मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया और मलाड इलाके में में एक दीवार गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई. जबकि बाकी महाराष्ट्र में बारिश के कारण हुई घटनाओं में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में रविवार से हो रही भारी बारिश ने रेल, हवाई और सड़क यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. फिलहाल मुंबई में अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है. आज भी मुंबई और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मुंबई बारिश से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

यह भी पढें-

World Cup: बांग्लादेश को 28 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, शतकवीर रोहित बने ‘मैन ऑफ द मैच’

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड- न्यूजीलैंड मैच पर 3 टीमों की किस्मत दांव पर

ABP EXCLUSIVE: तबरेज कांड के बाद खौफ में धातकीडीह गांव, धमकी के बाद पुलिस का पहरा

बजट 2019ः जानिए वित्त मंत्री और उनके 'बजट ब्रीफकेस' से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.