सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, आडवाणी, राजनाथ सिंह ने जेटली को घर जाकर दी श्रद्धांजलि
अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा रद्द कर दिया और वे वापस दिल्ली लौटे. जेटली के निधन पर एम्स अस्पताल ने औपचारिक बयान जारी किया है. एम्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दोपहर 12.07 बजे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हुआ. जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.''
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
24 Aug 2019 11:08 PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जेटली के निधन पर दो दिवसीय राजकीय शोक का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली के आकस्मिक निधन पर दिवंगत आत्मा के सम्मान में प्रदेश में दो दिन, दिनांक 24 व 25 अगस्त 2019 को राजकीय शोक घोषित किया गया है. प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर नियमित रूप से फहराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.''
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण समारोह के बीच में अरुण जेटली को दी गई श्रद्धांजलि. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम रोक कर सभी से कहा कि 2 मिनट का मौन रखें. छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को उरकुरा-सरोना बायपास रेल लाइन पर नवनिर्मित ओवरब्रिज के लोकार्पण समारोह में उनके सम्बोधन के समय अरुण जेटली के निधन का समाचार मिला. मुख्यमंत्री ने जेटली के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने घर जाकर पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''अरुण जेटली जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.''
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कांग्रेस नेता अहमद पटेल, राजीव शुक्ला समेत कई नेता आज अरुण जेटली के आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी. जेटली का पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री के निधन पर दुख जताया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''अरुण जेटली के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएँ. उन्हें शांति मिले.''
बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह लखनऊ में थे, लेकिन जेटली के निधन की खबर सुनने के बाद दिल्ली लौटे. उन्होंने निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘जेटली जी को अर्थव्यवस्था को निराशा के दौर से बाहर निकालने और वापस पटरी पर लाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा. बीजेपी में अरुण जी की कमी हमेशा खलेगी. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’’
अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने वाले राजनेताओं का तांता लगा है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आनंद प्रधान समेत कई नेता जेटली के आवास पर पहुंचे हैं.
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया और पुराने पलों को याद किया. उन्होंने कहा, ''एक बार MoS शिपिंग रहते हुए, शिपिंग मंत्रालय पर राज्यसभा में चर्चा हुई. पूर्व शिपिंग मंत्री और विपक्ष नेता के तौर पर अरुण जेटली ने कहा कि वह मुझे ग्रिल करेंगे और मैं नर्वस हो गया, लेकिन बहस के बाद उन्होंने कहा ‘मिलिंद, वेल डन’. वह हमेशा मेरे जैसे युवा MPs का मनोबल बढ़ाते थे.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरुण जेटली के आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले राष्ट्रपति ने दुख जताते हुए कहा, ''श्री अरुण जेटली के देहावसान से मुझे गहरा दुख हुआ है. उन्होंने दृढ़ता और गरिमा से अपनी बीमारी का सामना किया. एक प्रखर वकील, अनुभवी सांसद और उत्कृष्ट मंत्री के रूप में उन्होंने राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दिया.''
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, उनके बेटे चिराग पासवान ने अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा था, ''देश के महान नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी के निधन का समाचार सुनकर व्यथित हूं. अरुण जेटली न केवल देश के महान नेता थे बल्कि कानून के महान ज्ञाता थे और सबसे बड़ी बात एक अच्छे इंसान थे.''
बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने घर जाकर अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी. शाह हैदाराबाद का कार्यक्रम रद्द कर दिल्ली लौटे हैं. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर फिलहाल कैलाश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर रखा गया है.
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर एम्स से उनके नई दिल्ली (कैलाश कॉलोनी) स्थित आवास पर लाया गया. आज रात 10 बजे तक अंतिम दर्शन कर सकते हैं. रविवार सुबह 11 से 1 बजे पार्टी कार्यालय पर पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 1.30 बजे अंतिम यात्रा बीजेपी मुख्यालय से निगम बोध घाट के लिए शुरू होगी. 2.30 बजे अंतिम संस्कार होगा.
अरुण जेटली के निधन पर बीसीसीआई ने शोक व्यक्त किया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा- बीसीसीआई जेटली के परिवार के प्रति दर्द और दुख साझा किया और दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की.
अरुण जेटली का पार्थिव शरीर AIIMS से घर लाया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने श्रद्धांजलि दी.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह एक प्रसिद्ध अधिवक्ता, अच्छे वक्ता, प्रशासक और सांसद थे. अरुण जेटली का रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘वह बीमार थे और उनका हालचाल लेने हाल ही में मैं एम्स गयी थी . वह एक नामी वकील और अच्छे इंसान थे . देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता . उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना.''
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि अरुण जेटली जी का निधन मेरी निजी क्षति है क्योंकि मेरे बड़े भाई अब मुझे छोड़कर चले गए. मैं इस गहरे दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने दुख जताया और एक तस्वीर साझा की. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- हम क्रिकेट में साथ थे.
पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के निधन पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आज देश कई क्षेत्रों में विकास पथ पर चल रहा है, ऐसी घड़ी में उनका योगदान आवश्यक भी था और महत्वपूर्ण भी. हम सभी उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करते हैं.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''हमारे वरिष्ठ नेता अरुण जेटली जी के निधन से गहरा शोक पहुँचा है. वे मेरे बड़े भाई की तरह थे और हम दोनों ने विद्यार्थी जीवन से 45 वर्षों तक साथ काम किया. वे अद्भुत नेतृत्व और असाधारण प्रतिभा के धनी थे. हम सभी को उनकी बहुत याद आएगी. मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार के साथ हैं.''
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अरुण जेटली के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘‘अरुण जेटली जी के निधन से बेहद दुखी हूं. एक बेहतरीन सांसद और बेमिसाल वकील, सभी दल उनका सम्मान करते थे. भारतीय राजनीति में उनके योगदान को याद किया जाएगा. उनकी पत्नी, बच्चों, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेटली के असमय निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे देश के लिए बड़ी क्षति बताया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री अरुण जेटली का असमय निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है. कानून विशेषज्ञ और एक अनुभवी राजनेता, जिन्हें उनके शासन कौशल के लिए पहचाना जाता था, देश उन्हें याद करेगा. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं.’’
बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे अरुण जेटली का शव थोड़ी देर में AIIMS से उनके आवास ईस्ट ऑफ कैलाश ले जाया जाएगा. कल सुबह 11 बजे शव को कार्यकर्ताओं के दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय पर रखा जाएगा. करीब 2 बजे बीजेपी मुख्यालय से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. निगम बोध घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार.
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने कहा, ''श्री अरुण जेटली जी एक कुशल वक़्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे. विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.''
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को दुख जताया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में जेटली के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. सोनिया ने एक बयान में जेटली के निधन पर दुख जताते हुए कहा, ''जेटली ने एक सार्वजनिक व्यक्तित्व, सांसद और मंत्री के रूप में लंबे समय तक सेवाएं दीं. सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जायेगा.''
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरुण जेटली के निधन की सूचना मिलते ही सभी कार्यक्रम रद्द किए. उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कि हमारे आदर्श और पार्टी के वरिष्ठ नेता थे अरुण जेटली जी देश कभी भूल नहीं पाएगा. आज पार्टी के लिए बहुत ही दुखद दिन है. पार्टी ने एक ऐसे नेता को खोया है जो पार्टी की शुरुआत से अब तक पार्टी के साथ था यह दुख की घड़ी पार्टी और देश के लिए है ऐसे समय में अरुण जेटली जी हमें छोड़ कर गए हैं उनके काम को सजाया जाएगा.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरुण जेटली के निधन की सूचना मिलते ही सभी कार्यक्रम रद्द किए. उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कि हमारे आदर्श और पार्टी के वरिष्ठ नेता थे अरुण जेटली जी देश कभी भूल नहीं पाएगा. आज पार्टी के लिए बहुत ही दुखद दिन है. पार्टी ने एक ऐसे नेता को खोया है जो पार्टी की शुरुआत से अब तक पार्टी के साथ था यह दुख की घड़ी पार्टी और देश के लिए है ऐसे समय में अरुण जेटली जी हमें छोड़ कर गए हैं उनके काम को सजाया जाएगा.
केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अरुण जेटली के निधन की सूचना मिलते ही सभी कार्यक्रम रद्द किए. उन्होंने दुख जाहिर करते हुए कि हमारे आदर्श और पार्टी के वरिष्ठ नेता थे अरुण जेटली जी देश कभी भूल नहीं पाएगा. आज पार्टी के लिए बहुत ही दुखद दिन है. पार्टी ने एक ऐसे नेता को खोया है जो पार्टी की शुरुआत से अब तक पार्टी के साथ था यह दुख की घड़ी पार्टी और देश के लिए है ऐसे समय में अरुण जेटली जी हमें छोड़ कर गए हैं उनके काम को सजाया जाएगा.
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिग्गज भाजपा नेता अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने शोक संदेश में जेटली द्वारा राष्ट्र को दी गई सेवाओं को याद किया और प्रार्थना की कि पूर्व वित्त मंत्री की आत्मा को शांति मिले. राव ने शोक में डूबे उनके परिवार के सदस्यों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की. वहीं आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी भाजपा नेता के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का पार्थिव शरीर आज एम्स अस्पताल से दिल्ली के कैलाश कॉलोनी स्थित उनके घर ले जाया जाएगा. कल होगा अंतिम संस्कार.
दिल्ली के एम्स अस्पताल में तमाम नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत बीजेपी के कई बड़े नेता एम्स पहुंच रहे हैं.
दिल्ली के एम्स अस्पताल में तमाम नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्पीकर ओम बिड़ला, केंद्रीय स्वास्थय मंत्री हर्षवर्धन, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत बीजेपी के कई बड़े नेता एम्स पहुंच रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा- अरुण जेटली जी एक राजनीतिक दिग्गज थे, जो बौद्धिक और कानूनी रूप से जीवंत थे. वह एक मुखर नेता थे जिन्होंने भारत के विकास में स्थायी योगदान दिया. उनका निधन बहुत दुखद है. उनकी पत्नी संगीता जी के साथ-साथ बेटे रोहन से भी बात की और संवेदना व्यक्त की. ओम शांति. पीएम मोदी ने लगातार एक बाद एक कई ट्वीट किए.
Arun Jaitley Ji was a political giant, towering intellectual and legal luminary. He was an articulate leader who made a lasting contribution to India. His passing away is very saddening. Spoke to his wife Sangeeta Ji as well as son Rohan, and expressed condolences. Om Shanti.— Narendra Modi (@narendramodi) August 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन से बाद उनकी पत्नी और बेटे से बात कर दुख जताया और सांत्वनाएं दीं. अरुण जेटली की पत्नी और बेटे ने पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द ना करने को कहा. बता दें कि पीएम मोदी अभी दुबई में हैं और वहां से बहरीन जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुण जेटली के निधन से बाद उनकी पत्नी और बेटे से बात कर दुख जताया और सांत्वनाएं दीं. अरुण जेटली की पत्नी और बेटे ने पीएम मोदी से अपना विदेशी दौरा रद्द ना करने को कहा. बता दें कि पीएम मोदी अभी दुबई में हैं और वहां से बहरीन जाएंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने अरुण जेटली को याद करते हुए कहा- अरुण जेटली से मैंने संसदीय राजनीति को सीखा. मैंने कभी उन्हें कागज लेकर बोलते नहीं देखा. वे किसी भी विषय पर पूरी तैयारी के साथ बोलते थे. सदन में सभी उनका सम्मान करते थे. प्रणव मुखर्जी के बाद वे ऐसे नेता थे जो बोलने के लिए खड़े होते तो सभी शांत हो जाते थे, हर कोई उन्हें सुनना चाहता था. उनके जैसे नेता दोबारा नहीं होते, मैंने ऐसा शायद की कोई व्.क्ति देखा हो जो अपने सभी पेमेंट चेक से करते थे. वे अपने ड्राइवर से लेकर खाना बनाने वाले तक का पेमेंट चेक से ही करते थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- मेरे मित्र और अत्यंत मूल्यवान सहयोगी अरुण जेटली के निधन से गहरा दुख हुआ. वे पेशे से एक कुशल वकील और जुनून से कुशन राजनीतिज्ञ थे. राजनाथ सिंह भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर लखनऊ से दिल्ली लौट रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है, वे दिल्ली लौट रहे हैं. अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा- अरुण जेटली जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूँ, जेटली जी का जाना मेरे लिये एक व्यक्तिगत क्षति है. उनके रूप में मैंने न सिर्फ संगठन का एक वरिष्ठ नेता खोया है बल्कि परिवार का एक ऐसा अभिन्न सदस्य भी खोया है जिनका साथ और मार्गदर्शन मुझे वर्षो तक प्राप्त होता रहा.
पार्श्वभूमी
पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर आखिरी सांस ली. जेटली नौ अगस्त से अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जेटली के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. बीते साल उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था लेकिन लगातार उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. अरुण जेटली के निधन की खबर आने के बाद से लगातार सभी पार्टियों और नेताओं की ओर से शोक व्यक्त किया जा रहा है.
अरुण जेटली के निधन की खबर मिलते ही गृहमंत्री अमित शाह ने अपना हैदराबाद का दौरा रद्द कर दिया है, वे वापस दिल्ली लौट रहे हैं. जेटली के निधन पर एम्स अस्पताल ने औपचारिक बयान जारी किया है. एम्स अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''दोपहर 12.07 बजे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का निधन हुआ. जेटली 9 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.''