गांधी जयंती: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, पांच साल में जो हुआ है उससे बापू दुखी होते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद थे. इससे पहले मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी ने राजघाट पहुंच कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 02 Oct 2019 03:19 PM
गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल में जो हुआ है उससे बापू दुखी होते. उन्होंने कहा कि पांच साल में देश की हालत बिगड़ी है. उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अनेक नेताओं ने महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर संसद के केंद्रीय कक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं ने संसद के केंद्रीय कक्ष में महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की .
राहुल गांधी ने बापू की जयंती पर ट्वीट किया, '150वीं जयंती पर महात्मा गांधी जी को मेरी श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता ने अपने विचार और कर्म से हमें यह बताया कि पूरी मानवता के लिए प्रेम और अहिंसा ही दमन, अत्याचार तथा घृणा को पराजित करने का एकमात्र रास्ता है."

महात्मा गांधी की जयंती पर राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पदयात्रा निकाली जारी है. पदयात्रा दिल्ली कांग्रेस के दफ्तर से राजघाट तक निकाली जा रही है. बापू की 150वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस बुधवार को पूरे देश में 'रघुपति राघव राजा राम' की धुन पर पदयात्रा निकाल रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली पदयात्रा में शामिल हो रही हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है. उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है.वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे.''
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बापू को याद किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है. उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है.वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयघाट पहुंचकर देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मौजूद थे. दोनों नेताओं ने भी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने मानवता के लिए सतत योगदान दिया. हम उनके सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करते रहने की प्रतिज्ञा करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल बहादुर शास्त्री को याद किया. उन्होंने देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.''
गांधी जयंती पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''महात्मा गांधी जी एक ऐसे महामानव थे जिनके दर्शन और विचार आज भी उतने ही शाश्वत और अटल हैं. पूज्य बापू के विचारों और आदर्शों से हर व्यक्ति में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होता है. समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर उन्हें नमन.''
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला मौजूद हैं. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है.

पार्श्वभूमी

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 150वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजघाट जाकर श्रद्धांजलि देंगे. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजघाट जाकर श्रद्धांजलि दी. आज भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री भी मौजूद थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.