World Cup 2019, ENG vs AFG Highlights : इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से हराया

England vs Afghanistan toss, ENG vs AFG, England vs Afghanistan Match, England vs Afghanistan Manchester Match, England vs Afghanistan Match Updates : इंग्लैंड ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 247 रन ही बना पाई.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 18 Jun 2019 10:45 PM
इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रन से हराया. 398 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन ही बना पाई.
अफगानिस्तान का सातवां विकेट गिरा. वुड ने नजीबुल्लाह को बोल्ड किया.


अफगानिस्तान का छठा विकेट गिरा. शाहिदी 76 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए.
अफगानिस्तान के 5 विकेट गिर चुके हैं. शाहिदी 69 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं. 44 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर 5 विके के नुकसान पर 222 रन है.
अफगान फिफ्टी बनाने से चूक गए और 48 गेंद में 44 रन बनाकर राशिद की गेंद पर रुट के हाथों आउट हुए. अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है. पारी के 9 ओवर अभी शेष हैं.
40 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. शाहिदी 85 गेंद में 63 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि अफगान अपनी फिफ्टी के नजदीक हैं और 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वोक्स ने 7 ओवर में 27 रन खर्च किए हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. 10 ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 202 रन की जरूरत है.
शाहिदी की फिफ्टी पूरी हो गई है. शाहिदी ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. धीमी शुरुआत से बाद शाहिदी ने अब हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं. 37 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 185 रन है.
अफगानिस्तान ने अपनी थोड़ा तेज खेलना शुरू किया है और स्कोर को 150 के पार पहुंचा दिया है. 34 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर 3 विकेट पर 160 रन है.
30वें ओवर से 3 रन आए. 30 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन है. अफगान 16 गेंद में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि शाहिदी 25 रन बनाकर एक छोर पर डटे हुए हैं. वुड ने 6 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया है.
अफगानिस्तान के रनों की रफ्तार एक दम थम सी गई है. 28 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन है. शाहीदी ने 50 गेंद में सिर्फ 22 रन बनाए हैं. यहां से कोई करिश्मा ही अफगानिस्तान की मैच में वापसी करवा सकता है, क्योंकि उसे 22 ओवर में जीत के लिए 288 रन की जरूरत है.


रहमत अपनी फिफ्टी के बेहद नजदीक आकर आउट हुए. राशीद के गेंद पर रहमत 46 रन बनाकर बेयरस्टो के हाथों कैच आउट हुए. 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन है. रहमत के आउट होने के बाद अफगान बल्लेबाजी करने आए हैं.
24 ओवर में अफगानिस्तान ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया. 24 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन है. रहमत अपनी फिफ्टी के नजदीक पहुंच रहे हैं और 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. शाहीदी ने 38 गेंद में 17 रन बनाए हैं.
अफगानिस्तान का दूसरा विकेट गिरा. नायब 37 रन की पारी खेलने के बाद वुड की गेंद पर बटलर के हाथों आउट हुए. 13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन है. नूर अली 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 341 रन और बनाने की जरूरत है.
अफगानिस्तान की पारी का पहला पॉवरप्ले पूरा हो गया है. अफगानिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 48 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान के कप्तान नायब 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं रहमत 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. आर्चर ने 5 ओवर में 26 रन खर्च किए हैं.
आर्चर ने शानदार वापसी की है. 8वें ओवर से सिर्फ एक रन आया. 8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 35 रन है. रहमत 7 रन बनाकर और नायब 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.


अफगानिस्तान के कप्तान ने मोर्चा संभाल लिया है. आर्चर के ओवर से 15 रन आए. नायब ने आर्चर के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया. 6 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट पर 28 रन है.
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन है. नायब 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रहमत भी 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. वोक्स ने 3 ओवर में सात रन खर्च किए हैं.


3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन है. नायब 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. नूर अली के आउट होने के बाद क्रीज पर आए रहमत 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. वोक्स ने 2 ओवर में तीन रन खर्च किए हैं.
दूसरे ओवर में ही इंग्लैंड को पहली सफलता मिल गई है. आर्चर ने नूर अली को जीरो के स्कोर पर बोल्ड किया. 1.2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन है.
अफगानिस्तान के ओपनर 398 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में आ चुके हैं. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नायब और नूर अली पारी की शुरुआत करने आए हैं. पहले ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 1 रन है. वोक्स ने इंग्लैंड के लिए पहला ओवर डाला.


इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की गेंदबाजी पूरी तरह बेअसर साबित हुई. इंग्लैंड के लिए मोर्गन ने जहां 17 छक्कों की मदद से 397 रन की पारी खेली, वहीं बेयरस्टो ने 90 और रुट ने 88 रन बनाए. बेयरस्टो और रुट दोनों ही अपना शतक पूरा करने से चूक गए. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के लिए आज का दिन बेहद खराब था. राशिद ने 9 ओवर में 110 रन खर्च किए और वो कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए.
इंग्लैंड ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन बनाए. मोईन अली 9 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे. मोईन की पारी में 4 छक्के शामिल हैं. अफगानिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड के सामने पूरी तरह बेअसर रहे. हालांकि दावत ज़ादरान 10 ओवर में 85 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.
इंग्लैंड को एक ओर झटका लगा है. बटलर 2 रन बनाकर आउट हुए. 47.4 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 362 रन है. मोईन अली बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं.
मोर्गन ने वनडे क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. मोर्गन 71 गेंद पर 148 रन बनाकर आउट हुए. मोर्गन की पारी में 17 छक्के शामिल रहे. मोर्गन ने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा, डिविलियर्स और गेल का रिकॉर्ड तोड़ा. इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए थे.
मोर्गन तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. मोर्गन ने 69 गेंद में 142 बना लिए है और उनकी पारी में 16 छक्के शामिल हैं. वहीं रुट शतक से चूक गए और 88 रन बनाकर आउट हो गएय 46.4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 353 रन है.
मोर्गन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए सिर्फ 57 गेंद में ही शतक पूरा कर लिया है. मोर्गन की पारी में 11 छक्के और सिर्फ 3 चौके शामिल हैं. 43.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 299 रन है. रुट 75 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
40वें ओवर में 14 रन आए. 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 255 रन है. मोर्गन, रुट से काफी देर बाद बल्लेबाजी करने आए थे, लेकिन रनों के मामले में अब वो रुट से आगे निकल गए हैं. रुट 66 रन बनाकर तो मोर्गन 67 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अफगानिस्तान अगर इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोकना चाहता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा विकेट लेने की जरूरत है. इंग्लैंड के लिए अभी बटलर, स्टोक्स और मोईन अली जैसे खिलाड़ियों का क्रीज पर आना बाकी है. ये तीनों खिलाड़ी तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं.
नबी की गेंद पर मोर्गन ने छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. मोर्गन ने सिर्फ 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया है. 38.1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 238 रन है. रुट 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
36वें ओवर से 2 छक्के और 1 चौके समेत 18 रन आए. 36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 217 है. मोर्गन अपनी फिफ्टी के नजदीक पहुंच गए हैं और 30 गेंद में 44 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान आज काफी मंहगे साबित हो रहे हैं और 6 ओवर में 54 रन खर्च कर चुके हैं.


राशिद के ओवर से 7 रन आए. 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन है. मोर्गन 20 गेंद में 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. राशिद खान 5 ओवर में 36 रन खर्च कर चुके हैं और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.
राशिद को एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले राशिद से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक वर्ल्ड कप में वह उन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं.
रुट ने 2 चौकों की मदद से 54 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. रुट ने अपनी पिछली 6 पारियों में से 5 में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. वनडे क्रिकेट में रुट की ये 32वीं फिफ्टी है.
बेयरस्टो के आउट होने के बाद मोर्गन बल्लेबाजी करने आए हैं. मोर्गन ने नबी की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के भी लगाए हैं. 32वें ओवर से 15 रन आए. 32 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन है. रुट 49 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बेयरस्टो शतक से चूके और 90 के स्कोर पर नबी की गेंद पर उन्हीं के हाथों आउट होकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29.2 ओवर में 164 रन है. रुट 45 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार हो चुका है. बेयरस्टो अपनी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 27वें ओवर से 10 रन आए. बेयरस्टो 88 गेंद में 86 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपनी पारी में तीन छक्के लगा चुके हैं. वहीं रुट अब 40 के स्कोर पर पहुंच गए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच दूसरे विकेट के लिए 112 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. 27 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 155 रन है.
बेयरस्टो की फिफ्टी पूरी. बेयरस्टो ने 61 गेंद में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. रुट 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 106 रन है. रुट और बेयरस्टो के बीच 62 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
राशिद 19वां ओवर लेकर आए. राशिद के पहले ओवर में इंग्लैंड ने 6 रन स्कोर किए. बेयरस्टो अपनी फिफ्टी के नजदीक हैं और 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रुट ने भी 25 गेंद में 24 रन बना लिए हैं.
17वें ओवर से 11 रन आए. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. बेयरस्टो 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, रुट 20 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. रहमत ने 2 ओवर में 19 रन खर्च किए हैं.
15वें ओवर से 4 रन आए. 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 72 रन है. बेयरस्टो 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन है. बेयरस्टो आज खुलकर नहीं रहे हैं और उन्होंने 37 गेंद में 25 रन बनाए हैं. वहीं रुट भी 10 गेंद में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12वें ओवर में 11 रन आए. बेयरस्टो रन रेट को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं और 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. रुट ने भी पिछले ओवर में चौका लगाया. नबी के पहले ओवर में 11 रन आए.


पहले पॉवर प्ले के बाद इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 46 रन है. बेयरस्टो 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जबकि रुट ने खाता खोल लिया है. 10वें ओवर से 4 रन आए.


इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. मुजीब उर की गेंद पर विंस 31 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. विंस की पारी में 3 चौके शामिल रहे. अफगानिस्तान को पहली सफलता को भुनाने की कोशिश करनी चाहिए. विंस के बाद रुट बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए हैं.
7वें ओवर में दो रन आए. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 32 रन है. बेयरस्टो 16 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि वर्ल्ड कप में पहला मैच खेल रहे विंसे ने 15 रन बना लिए हैं. अफगानिस्तान को पहले विकेट की तलाश है.
पांच ओवर की समाप्ति के बाद इग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 20 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरेस्टो ने 11 और जेम्स विंसे ने 9 रन बनाए हैं.
अफागनिस्तान के लिए दूसरे छोर से दौलत राजदान ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.
मुजीब का पहला ओवर बेहद ही किफायती रहा. पारी के पहले ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने चार रन बनाए.
विश्व कप 2019 का 24वां मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी है. इंग्लैंड के लिए जेम्स विंसे और जॉनी बेयरेस्टो पारी की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने गेंदबाजी में आगाज किया है.

पार्श्वभूमी

World Cup 2019: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड के लिए मोर्गन ने 148 रन की पारी खेली. बेयरस्टो और रुट ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन दोनों खिलाड़ी 98, 88 रन बनाकर आउट हुए और अपना शतक पूरा नहीं कर पाए.


इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने अपनी टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. आज मुकाबले में जेसन रॉय और लियाम प्लेंकट नहीं खेल रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में जेम्स विंसे और मोइन अली को शामिल किया गया है.


वहीं टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में तीन बदलाव किए हैं. आज के इस मैच में अफताब आलम, हजरतुल्लाह जाजई, हामिद हसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है.


इन तीनों खिलाड़ी की जगह टीम में दौलत जादरान, मुजीब उर रहमान और नजीबउल्लाह जादरान को मौका दिया गया है.


टीम-


इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जोफिस आर्चर, मार्क वुड.


अफगानिस्तान: रहमत शाह, नूर अली जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), गुलबदीन नायब (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़द्रन, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, दावत ज़ादरान.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.