बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के CM के तौर पर ली शपथ, चौथी बार मुख्यमंत्री बने

बीएस येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण समारोह का कांग्रेस ने बहिष्कार करने का फैसला किया है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने ट्वीट कर कहा कि येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री बनना असंवैधानिक है, क्योंकि वह होर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) के दम पर सत्ता में आ रहे हैं.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 26 Jul 2019 07:06 PM
बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उन्हें बेंगलुरू में राजभवन में राज्यपाल वजुभाई वाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. चौथी बार है जब येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं.

थोड़ी देर में CM पद की शपथ लेंगे बीएस येदियुरप्पा, राजभवन जा रहे हैं. इससे पहले येदियुरप्पा ने बेंगलुरू में मंदिर जाकर दर्शन किए.
मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण से पहले बेंगलुरू में एक मंदिर में जाकर येदियुरप्पा ने की पूजा. करीब आधे घंटे बाद होगा शपथ ग्रहण समारोह.
बीएस येदियुरप्पा अपने बेंगलुरू स्थित घर से बीजेपी दफ्तर के लिए निकले. कार्यकर्ताओं को यहां संबोधित कर सकते हैं. वे आज शाह 6 बजे से 6:15 बजे के बीच मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले बीएस येदियुरप्पा ने करगिल शहीद दिवस के अवसर पर बेंगलुरु में शहीदों को नमन किया.
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने ट्वीट कर कहा कि येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री बनना असंवैधानिक है, क्योंकि वह होर्स ट्रेडिंग (खरीद-फरोख्त) के दम पर सत्ता में आ रहे हैं. इसलिए हम उनके शपथ समारोह का बहिष्कार करेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, ‘‘कर्नाटक बीजेपी के लिए राज्य विधानसभा एक प्रयोगशाला बन गई है और बीजेपी समर्थित राज्यपाल असंवैधानिक तरीकों से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल ऐसी पार्टी को सरकार बनाने की अनुमति दे सकते हैं जिसके पास बहुमत नहीं है?’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 105 विधायक हैं जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या से कम है.
कांग्रेस ने कहा है कि उनके नेता शपथ में भाग नहीं लेंगे क्योंकि उसके पास संख्याबल नहीं है. प्रदेश कांग्रेस ने कहा, ‘‘भ्रष्टाचार के प्रतीक और जेल में रह चुके बी एस येदियुरप्पा ने लोकतंत्र को नष्ट करने और सत्ता में आने के लिए (विधायकों की) खरीद-फरोख्त के अपने सर्वश्रेष्ठ कौशल का इस्तेमाल किया.’’ ट्वीट में कहा गया है, ‘‘कर्नाटक के लोगों को 2008-2011 के बीच मुख्यमंत्री के तौर उनका विनाशकारी कार्यकाल याद है.’’

पार्श्वभूमी

लंबी खींचतान के बाद आज बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. आज उन्होंने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया और शपथ दिलाने का अनुरोध किया. येदियुरप्पा चौथी बार है जब मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्हें 31 जुलाई तक कर्नाटक विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा. बेंगलुरू में राजभवन के बाहर येदियुरप्पा ने कहा कि मंत्रिमंडल में किसे शामिल किया जाएगा, इसके बारे में मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा करूंगा.


 


उन्होंने कहा कि वह शपथ ग्रहण समारोह के लिए निवर्तमान मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया को भी निमंत्रण पत्र भेजेंगे। येदियुरप्पा मंगलवार को शक्ति परीक्षण के बाद कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार गिरने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पार्टी आलाकमान के ‘‘निर्देशों’’ का इंतजार कर रहे थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.