कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में BJP का बंगाल बंद, TMC ने हिंसा के लिए BJP को ठहराया जिम्मेदार
हिंसा और विरोद प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी सरकार ने केन्द्र को एक पत्र लिख कर कहा है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के बाद झड़प की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
10 Jun 2019 01:08 PM
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सोमवार को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार को भेजा गया गृह मंत्रालय का परामर्श विपक्ष शासित राज्यों में ‘‘सत्ता हथियाने की’’ चाल और ‘‘गहरा षड्यंत्र’’ है.
गृह मंत्रालय में आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह अहम बैठक कर रहे हैं. एनएसए अजीत अजीत डोभाल भी इस बैठक में मौजूद हैं. बड़ी बात यह है कि अन्य आंतरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के अलावा बंगाल के हालात पर भी चर्चा हो सकती है.
दोनों पार्टियों में वार पलटवार के बीच सच ये है कि लोकसभा चुनाव के दौरान और चुनाव के बाद लगातार बंगाल में हिंसा हो रही है. आज पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पीएम मोदी से मिलने वाले हैं.
पार्श्वभूमी
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और बीजेपी आमने सामने है. आज कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी बंगाल में काला दिवस मना रही है. 24 उत्तर परगना में आज ट्रेन भी रोकी गई है. एक तरफ बीजेपी हिंसा के लिए ममता बनर्जी की पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है वहीं ममता बनर्जी की पार्टी का कहना है कि हिंसा के पीछे बीजेपी है.
यह भी पढ़ें-
बंगाल: हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय के परामर्श पर ममता सरकार का जवाब, स्थिति ‘नियंत्रण’ में है
बंगालः लोकसभा चुनाव बाद भी BJP-TMC कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा जारी, राज्य के राजनीतिक हालात बिगड़े
बीजेपी ने शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारियां, तीन राज्यों के नेताओं से अमित शाह ने की मीटिंग
वीडियो देखें-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -