Bigg Boss 13: 'गोपी बहू', सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि सहित 13 सेलेब्स की एंट्री, अमीषा पटले बनीं मालकिन
Bigg Boss 13 LIVE: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो का आगाज आज हो गया है. इसमें 'गोपी बहू', सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि सहित 13 सेलेब्स को एंट्री मिली है. पहली बार इस घर में एक महिला पत्रकार भी पहुंचीं हैं. वहीं अमीषा पटले की एंट्री घर की मालकिन बनी हैं, उनकी एंट्री कल होगी.
एबीपी माझा वेब टीम
Last Updated:
29 Sep 2019 11:43 PM
Bigg Boss में 13वीं एंट्री आरती सिंह की हुई है. आरती जाने माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं. वह आखिरी बार 'पूनम श्रॉफ' की भूमिका में सीरियल 'उडान' में देखी गई थीं. यह शो आरती का पहला रियलिटी शो होगा.
बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा की भी बिग बॉस के घर में एंट्री हो गई है. काफी समय बाद ये एक्ट्रेस स्क्रीन पर दिखाई देने वाली हैं. इस अभिनेत्री साकी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. कोएना 'मुसाफिर', 'अपना सपना मनी मनी', 'अनामिका' जैसे फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.
बिग बॉस के घर में अभिनेत्री अमीषा पटेल की भी एंट्री हो रही हैं. अमीषा ने आज 'राम चाहे लीला' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. सलमान और अमीशा ने 'ये है जलवा' फिल्म में साथ काम किया था और आज बिग बॉस के सेट पर ये दोनों सितारे उसी फिल्म के गाने 'मान जा दिलबर' पर परफॉर्म किया. अमीषा पटेल इस घर में बिग बॉस के घर की लैंड लेडी बनकर जा रही हैं. इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिभागियों पर नज़र रखेंगी.
बिग बॉस के घर में अभिनेत्री अमीषा पटेल की भी एंट्री हो रही हैं. अमीषा ने आज 'राम चाहे लीला' गाने पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. सलमान और अमीशा ने 'ये है जलवा' फिल्म में साथ काम किया था और आज बिग बॉस के सेट पर ये दोनों सितारे उसी फिल्म के गाने 'मान जा दिलबर' पर परफॉर्म किया. अमीषा पटेल इस घर में बिग बॉस के घर की लैंड लेडी बनकर जा रही हैं. इसका मतलब साफ है कि वो प्रतिभागियों पर नज़र रखेंगी.
बिग बॉस 13 की 11वीं प्रतिभागी टीवी अभिनेत्री दलजीत कौर हैं. उन्होंने बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए टीवी शो गुड्डन को बीच में ही छोड़ दिया था. उनके मुताबिक यह शो उनके लिए एक बड़ा मौका है. दिलजीत ने 2015 में अपने पति से तलाक ले लिया था और बेटे के साथ अलग रह रही हैं. उन्होंने कहा है कि ये शो उनके और उनके बेटे के फ्यूचर के लिए अच्छा है. दलजीत ने सलमान से कहा कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए ये अच्छा मौका है. अगर घर में उन्हें कोई सुलझा हुआ मिलता है तो रिश्ते को जरूर आगे बढ़ाएंगी.
बिग बॉस के घर में जाने ले पहले दिलजीत ने अपने बेटे के साथ सलमान के गाने 'तु जो मिला' पर डांस किया. दिलजीत घर में एंट्री के समय इमोशनल भी हो गईं.
बिग बॉस के घर में जाने ले पहले दिलजीत ने अपने बेटे के साथ सलमान के गाने 'तु जो मिला' पर डांस किया. दिलजीत घर में एंट्री के समय इमोशनल भी हो गईं.
ऐसा पहली बार हुआ है जब बिग बॉस के घर में महिला पत्रकार की एंट्री हुई है. इससे पहले किसी भी सीजन में ऐसा नहीं हुआ है. ऐसा कहा जा रहा है कि शेफाली बग्गा इस घर में सबकी बोलती बंद करने वाली है.
बिग बॉस 13 की 10वीं प्रतिभागी शहनाज गिल हैं. शहनाज पंजाबी मॉडल, अभिनेत्री और सिंगर हैं. शहनाज ने आज पंजाबी गाने पर डांस करते हुए एंट्री ली. शहनाज ने ये भी बताया कि उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ कहा जाता है.
बिग बॉस 13 की 9वीं प्रतिभागी टीवी एंकर शेफाली बग्गा हैं. शेफाली दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने लक्ष्मीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है. पिछले तीन सालों से शेफाली तेज न्यूज़ चैनल के साथ काम कर रही थीं. तीन महीनों पहले ही शेफाली ने नौकरी से इस्तीफा दिया था और अब वो इस शो में एंट्री कर रही हैं.
बिग बॉस 13 की 8वीं प्रतिभागी अभिनेत्री रश्मि देसाई हैं. इस अभिनेत्री को सीरियल उतरन से पॉपुलैरिटी मिली थी. ये आखिरी बार 'दिल से दिल तक' में नज़र आईं थीं. इसमें उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला के साथ देखा गया था.
अपनी कमरिया हिलाते हुए रश्मि ने हिला डाला बिग बॉस का माहौल. इस एक्ट्रेस ने कमरिया गाने पर डांस करते हुए एंट्री ली. बता दें कि सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि के हसबैंड की भूमिका निभाई थी. बाद में दोनों का खूब झगड़ा भी हुआ था लेकिन आज सिद्धार्थ ही रश्मि के BFF बने.
अपनी कमरिया हिलाते हुए रश्मि ने हिला डाला बिग बॉस का माहौल. इस एक्ट्रेस ने कमरिया गाने पर डांस करते हुए एंट्री ली. बता दें कि सीरियल 'दिल से दिल तक' में सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि के हसबैंड की भूमिका निभाई थी. बाद में दोनों का खूब झगड़ा भी हुआ था लेकिन आज सिद्धार्थ ही रश्मि के BFF बने.
ऐसी खबरें हैं कि रश्मि इन दिनों अभिनेता अरहान खान को डेट कर रही हैं. रश्मि ने आज जब डेटिंग के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो ऐसी खबरें पढ़कर बहुत हंसती हैं. रश्मि को भी किचन की जिम्मेदारी मिली है.
देवोलीना ने कहा कि वो घर के अंदर प्यार नहीं करेंगी. शो पर मौजूद उनकी बहन का कहना है कि वो चाहती हैं देवोलीना घर से डबल होकर निकलें. देवोलीना को इस घर में एंट्री के साथ किचन की जिम्मेदारी दी गई है.
बिग बॉस 13 की 7वीं प्रतिभागी देवोलीना भट्टाचार्जी हैं. स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाने वाली देबोलीना ने आज बहुत सेक्सी अवतार में एंट्री की. उन्होंने आशिकी बनाया आपने गाने पर परफॉर्मेंस के साथ इस शो में धमाकेदार एंट्री मारी.
बिग बॉस 13 की 6ठीं प्रतिभागी अभिनेत्री माहिरा शर्मा हैं. माहिरा करीना की बड़ी फैन हैं. माहिरा को 'नागिन 3' के लिए जाना जाता है, इस शो में उन्होंने एक चुड़ैल की भूमिका निभाई थी. जम्मू और कश्मीर में जन्मी और पली-बढ़ी माहिरा 'पार्टनर्स ट्रबल हो गई डबल', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'कुंडली भाग्य' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं.
बिग बॉस 13 के पांचवें प्रतिभागी असिम रियाज हैं. असिम मॉडल हैं और काफी चर्चा में रहते हैं. उन्हें इससे पहले कई टीवी कमर्शियल में भी देखा जा चुका है. आज असिम ने क्यूट स्माइल के साथ इस शो में एंट्री ली.
बिग बॉस 13 के चौथे प्रतिभागी अनु मलिक के छोटे भाई अबू मलिक हैं. वह पेशे से एक लेखक हैं उन्होंने कई लाइव इवेंट को ऑर्गनाइज किया है.
बिग बॉस 13 के तीसरे प्रतिभागी अभिनेता पारस छावड़ा है. उन्होंने सलमान ने से कहा कि वो एक संस्कारी प्ले ब्वॉय हैं. पारस स्प्लिट्सविला में नज़र आ चुके हैं. उसके बाद उन्होंने कई शो में हिस्सा लिया. पारस को नागिन 3 फेम पवित्रा पुनिया के साथ जोड़ कर देखा जाता था. हाल ही में पारस आकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
बिग बॉस 13 के दूसरे प्रतिभागी सिद्धार्थ डे हैं. ये सिंगिंग रिएलिटी शो राइटर हैं. नेहा कक्कर, फराह खान और हिेमेश रेशमिया ने उन्हें शो में इंट्रोड्यूस किया है.
बिग बॉस 13 के पहले प्रतिभागी टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2017 में कलर्स टीवी के शो दिल से दिल तक में देखा गया था. बिग बॉस से पहले सिद्धार्थ कलर्स टीवी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके हैं.
बिग बॉस 13 के पहले प्रतिभागी टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2017 में कलर्स टीवी के शो दिल से दिल तक में देखा गया था. बिग बॉस से पहले सिद्धार्थ कलर्स टीवी के रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा ले चुके हैं.
स्लो मोशन में धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ सलमान ने शुरु किया First Day, First Show. सलमान ने इस दौरान बताया कि शो 15 हफ्ते यानि करीब चार महीने चलेगा. सलमान ने बड़े ट्विस्ट का खुलासा करते हुए ये भी बताया कि शो का चार हफ्ते में फिनाले होगा.
देबोलीना आज बिग बॉस के इस घर में बहुत ही बोल्ड गाने पर डांस के साथ एंट्री करेंगी. 'गोपी बहू' के नाम से फेमस ये एक्ट्रेस 'आशिक बनाया आपने' पर अपनी सेक्सी अदाएं दिखाएंगी.
इस सीजन में देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, मुग्धा गोडसे, कोयना मित्रा जैसे टीवी के कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं.
वहीं इस शो पर आज अमीशा पटेल भी दिखेंगी. सलमान और अमीशा ने 'ये है जलवा' फिल्म में साथ काम किया था और आज बिग बॉस के सेट पर ये दोनों सितारे उसी फिल्म के गाने 'मान जा दिलबर' पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा अमीशा इस शो पर राम चाहे लीला गाने पर सेक्सी अदाएं दिखाएंगी.
वहीं इस शो पर आज अमीशा पटेल भी दिखेंगी. सलमान और अमीशा ने 'ये है जलवा' फिल्म में साथ काम किया था और आज बिग बॉस के सेट पर ये दोनों सितारे उसी फिल्म के गाने 'मान जा दिलबर' पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा अमीशा इस शो पर राम चाहे लीला गाने पर सेक्सी अदाएं दिखाएंगी.
आज सलमान खान बिग बॉस के लॉन्च पर स्लो मोशन करते दिखेंगे. अपनी फिल्म भारत के इस गाने पर सलमान 'बिग बॉस' के घर में थिरकेंगे.
आज सलमान खान बिग बॉस के लॉन्च पर स्लो मोशन करते दिखेंगे. अपनी फिल्म भारत के इस गाने पर सलमान 'बिग बॉस' के घर में थिरकेंगे.
पार्श्वभूमी
मुंबई: टीवी के सबसे बड़े और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का प्रीमियर आज आज रात 9 हुआ. इस सीजन में देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा, आरती सिंह, कोयना मित्रा जैसे टीवी के कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा टीवी की फेमस गोपी बहू दिखेंगी. शो सोमवार से शुक्रवार को 10.30 बजे प्रसारित होगा. खबरों के मुताबिक इस सीजन का ग्रैंड फिनाले 4 जनवरी 2020 को होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -