Bigg Boss 13: 'गोपी बहू', सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि सहित 13 सेलेब्स की एंट्री, अमीषा पटले बनीं मालकिन

Bigg Boss 13 LIVE: टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी शो का आगाज आज हो गया है. इसमें 'गोपी बहू', सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि सहित 13 सेलेब्स को एंट्री मिली है. पहली बार इस घर में एक महिला पत्रकार भी पहुंचीं हैं. वहीं अमीषा पटले की एंट्री घर की मालकिन बनी हैं, उनकी एंट्री कल होगी.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 29 Sep 2019 11:43 PM

पार्श्वभूमी

मुंबई: टीवी के सबसे बड़े और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का प्रीमियर आज आज रात 9 हुआ. इस सीजन में देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, माहिरा...More

Bigg Boss में 13वीं एंट्री आरती सिंह की हुई है. आरती जाने माने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं. वह आखिरी बार 'पूनम श्रॉफ' की भूमिका में सीरियल 'उडान' में देखी गई थीं. यह शो आरती का पहला रियलिटी शो होगा.