शिखर सम्मेलन हरियाणा: मैं राहुल गांधी से कभी नहीं मिलना चाहती-सपना चौधरी

शिखर सम्मेलन: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. राज्य में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. विधानसभा चुनावों के एलान के ठीक बाद चुनावी राज्य हरियाणा पर विशेष चर्चा के लिए एबीपी न्यूज अपना खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' लेकर आया है.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 24 Sep 2019 11:38 PM
मैं हरियाणा में फिल्म सिटी बनाना चाहती हूं, नेता के तौर पर कलाकारों की मदद करना चाहती हूं. जरूरतंदों की मदद करने में मुझे खुशी मिलती है, मैं छुट्टी के दिन अनाथालय जाती हूं.
सपना चौधरी ने कहा है कि बीजेपी में मुझे मोदी जी पसंद हैं, उन्होंने देश की बेटियों के लिए बहुत काम किया है. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक तो नहीं लेकिन बीजेपी जो भी कहेगी, मैं वो करने को तैयार हूं. मैं इस बार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. पार्टी से प्रचार के लिए बोला जाएगा तो प्रचार करूंगी, चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा तो चुनाव लड़ूंगी. घर बैठने के लिए कहा जाएगा तो घर बैठ जाऊंगी.
सपना चौधरी ने कहा है कि बीजेपी में मुझे मोदी जी पसंद हैं, उन्होंने देश की बेटियों के लिए बहुत काम किया है. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तक तो नहीं लेकिन बीजेपी जो भी कहेगी, मैं वो करने को तैयार हूं. मैं इस बार चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. पार्टी से प्रचार के लिए बोला जाएगा तो प्रचार करूंगी, चुनाव लड़ने के लिए कहा जाएगा तो चुनाव लड़ूंगी. घर बैठने के लिए कहा जाएगा तो घर बैठ जाऊंगी.
सपना चौधरी ने शिखर सम्मेलन में कहा कि अगर उन्हें राजनीति और उनके प्रोफेशन में से किसी एक को चुनना होगा तो वो अपना प्रोफेशन चुनेंगी, राजनीति नहीं.
सपना चौधरी ने कहा कि प्रियंका गांधी मुझे पसंद हैं लेकिन उनकी नीतियां पसंद नहीं हैं. मैं राहुल गांधी से कभी नहीं मिली और ना मिलना चाहूंगी. बहन से मुलाकात इतनी महंगी पड़ी भाई से मिलूंगी तो पता नहीं क्या होगा? मैंने सिर्फ कांग्रेस से मुलाकात की और मेरे बारे में ये कह दिया गया कि मैंने कांग्रेस ज्वाइन की है. मैंने एक सर्टिफिकेट के साथ फोटो खिंचवाई जरूर थी पर मुझे ये नहीं पता था कि वो किस बात का सर्टिफिकेट हैं.
सपना चौधरी ने कहा कि किसी के लिए शायद शौचालय की महत्ता काफी बड़ी बात न हो लेकिन एक ग्रामीण परिवेश से आने के चलते वो शौचालय की महत्ता को जानती हैं. आज वो जहां भी जाती हैं उन्हें शौचालय मिल जाता है, ये सरकार की नीतियों की वजह से संभव हो पाया है.
हरियाणा की बीजेपी नेता सपना चौधरी ने कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल होने कभी नहीं गई थी, सिर्फ प्रियंका गांधी से मिलने गई थीं. कांग्रेस सिर्फ अपने बारे में सोचती है. मैं बहुत सोच-समझकर बीजेपी में शामिल हुई हूं. बीजेपी में शामिल होने में मैंने 4 महीने लगाए. सपना चौधरी ने ये भी कहा कि वो राहुल गांधी से कभी मिलना नहीं चाहती हैं. उन्हें कांग्रेस की नीतियां पसंद नहीं हैं.
हरियाणा की बीजेपी नेता सपना चौधरी शिखर सम्मेलन के मंच पर आ चुकी हैं. सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर हैं और कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.
कुमारी सैलजा ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला पार्टी करेगी.
कुमारी सैलजा ने कहा है कि कांग्रेस में जाति के आधार पर नहीं राजनीतिक स्थिति के हिसाब से फैसला होता है. हम 36 बिरादरी की बात करते हैं. सबको साथ लेकर चलती है.
कुमारी सैलजा ने कहा है कि आर्टिकल 370 को लेकर हरियाणा में कोई मुद्दा नहीं है. 370 पर पार्टी लाईन ही आखिरी लाईन है. सीएम खट्टर ने आर्टिकल 370 को महिलाओं से जोड़ दिया.
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी में कोई फूट नहीं है. पार्टी सबको साथ लेकर चलती है. सभी नेताओं कार्यकर्ताओं का लक्ष्य एक है.

गौरव वल्लभ ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. सभी नेता एक साथ एक मंच पर आएंगे. हमारी पूरी तैयारी है.
गौरव वल्लभ ने कहा कि पीएम मोदी प्रचार के अलावा करते क्या हैं? वह तो 2014 से सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. हम हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं.
गौरव वल्लभ ने कहा कि गुरूग्राम में खट्टर सरकार ने कोई काम नहीं किया. आज भी बारिश होती है तो गुरूग्राम में घंटों का जाम लग जाता है. साईबर सिटी का हाल भी बेहाल है. ओपिनियन पोल के आंकड़े कब बदल जाए, पता भी नहीं चलता.

संबित पात्रा ने कहा कि जहां तक महिला सुरक्षा की बात है तो इनके लिए बहुत कुछ करना बाकी है. हरियाणा में महिला सुरक्षा के लिए बहुत काम हुए हैं.
गौरव वल्लभ ने कहा कि ये न्यू इंडिया नहीं बल्कि बीजेपी का न्यू झूठ है. देश की जीडीपी गिर गई, रोजगार नहीं है, किसान परेशान है. देश के सभी क्षेत्र परेशान है.
संबित पात्रा ने कहा कि मोदी ने जब हाउडी मोदी कार्यक्रम किया तो मेरा सीना 56 इंच का हो गया. ये न्यू इंडिया है. आज हमारा भारत आगे बढ़ रहा है. ट्रंप नीचे बैठे थे और मोदी भाषण दे रहे थे. ऐसा पहली बार हुआ है.

गौरव वल्लभ ने कहा कि संबित पात्रा कपिल शर्मा से अच्छे एक्टर हैं. इन्हें रात में 9 बजे अपना शो करना चाहिए. संबित झूठी कविता अच्छी लिखते हैं.
गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस वाले गुंडे नहीं, बल्कि बीजेपी वाले गुंडे हैं. हमने चिन्मयांनद और कुलदीप सेंगर जैसे गुंडे देखे हैं जो महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि जनता आशिर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. ये 303 सीटें मंगल ग्रह से नहीं आई हैं. हाउडी किसान, युवा, महिला बीजेपी ने कहा तभी तो मोदी सत्ता में वापस लौटे हैं.
गौरव वल्लभ ने कहा कि पीएम कहते हैं कि भारत में सब ठीक है, लेकिन बीजेपी बताए की देश में 3.25 करोड़ लोगों की नौकरी क्यों गई? भयंकर मंदी है, किसान परेशान हैं और मोदी विदेश में कह रहे हैं कि सब ठीक है.
गौरव वल्लभ ने कहा कि संबित पात्रा ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा के लंदन की हर गली में घर हैं. कितने घर हैं. लंदन में गलियां कितनी हैं? लोगों को गुमराह मत कीजिए. संबित को इस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.

संबित पात्रा ने कहा कि गौरव वल्लभ को कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए. गौरव जी काफी फेमस हो गए हैं. लेकिन मेरी लड़ाई गौरव जी से नहीं प्रियंका गांधी जी से है. कांग्रेस ने देश को लूटा है. प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने देश के बहुत मिलियन, ट्रिलियन लूटे हैं.
संबित पात्रा ने कहा कि गौरव वल्लभ को कांग्रेस का अध्यक्ष बना देना चाहिए. गौरव जी काफी फेमस हो गए हैं. लेकिन मेरी लड़ाई गौरव जी से नहीं प्रियंका गांधी जी से है. कांग्रेस ने देश को लूटा है. प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने देश के बहुत मिलियन, ट्रिलियन लूटे हैं.
अशोक तंवर ने कहा कि 5 साल हम नहीं रुके, अब भी नहीं रुकेंगे. चलने के लिए मेरे पास अपनी गाड़ी है. बीजेपी में शामिल होने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
अशोक तंवर ने कहा कि पार्टी में जिन्होंने काम किया है, उनका सम्मान होना चाहिए. आगे का समय काम करने वालों का होगा. हरियाणा में परिवरा की राजनीति हावी है. अबकी बार हम हरियाणा में 85 पार जाएंगे.
अशोक तंवर ने कहा कि अशोक तंवर से कुछ लोग डर गए हैं. लेकिन मैं किसान और फौजी का बेटा हूं. मैं किसी से नहीं डरता. इशारों को समझों, राज को राज रहने दो. मुझे प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाकर कार्यकर्ताओं में निराशा की लहर फैली.
अशोक तंवर ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में सहयोगियों ने मेरा साथ दिया होता तो सभी 10 सीटें कांग्रेस की होती. आज भी लोग कांग्रेस को पसंद करते हैं. हरियाणा में 6 फीसदी कांग्रेस के लोग बढ़े हैं. अशोक तंवर से कुछ लोग डर गए हैं.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष अशोक तंवर ने कहा कि मैंने जो किया अच्छा किया. गुनाह करने वालों में अशोक तंवर न था और न होगा. मेरे साथ कोई अन्याय नहीं हुआ. प्रदेश अध्यक्ष का पद आने-जाने वाली चीज़ है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्य़क्ष अशोक तंवर ने कहा कि मैंने जो किया अच्छा किया. गुनाह करने वालों में अशोक तंवर न था और न होगा. मेरे साथ कोई अन्याय नहीं हुआ. प्रदेश अध्यक्ष का पद आने-जाने वाली चीज़ है.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज भी ओपी चौटाल जो आदेश देंगे हम इसके लिए तैयार हैं. मैं उनकी हर बात मानूंगा. कौन नहीं मानेगा आप उनसे पूछिए. दुष्यंत चौटाला को हमने टिकट दिया.
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि मुझे जब पार्टी की जिम्मेदारी मिली तो उस वक्त लोकसभा चुनाव में मात्र एक महीने बचा था. 2014 में जब मोदी लहर चल रही थी. तो हमने दो सीटें जीती. उसके बाद विधानसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने बीजेपी को समर्थन दिया. जिसकी वजह से हम सत्ता से दूर रहे और बीजेपी सत्ता में आई.
आईएनएलडी नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने किसानों को बर्बाद किया. सभी वर्ग दुखी है. किसानों को फसल के दाम नहीं दिये गए.
एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' में आईएनएलडी नेता अभय सिंह चौटाला पहुंचे. उन्होंने पार्टी में टूट पर कहा कि मैं उस परिवार में जन्म लिया जिसमें बड़ों का सम्मान हमेशा हुआ.
अनिल जैन ने कहा है अगर प्रदेश में अपराध बढ़ा है तो ये चिंता की बात है. ये सामाजिक बुराई है इससे हम सबको मिलकर लड़ना होगा.
एनआरसी को लेकर अनिल जैन ने कहा है कि घुसपैठियों को देश से बाहर निकालेंगे. अमित शाह भी कह चुके हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे. अगर देश में एनआरसी लागू हुई तो हरियाणा में भी इसे लागू करेंगे.
अनिल जैन ने कहा है कि कश्मीर समस्या कांग्रेस की देन है. नेहरू जी इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र लेकर गए थे. नेहरू की वजह से ही पीओके पाकिस्तान के पास है. कांग्रेस विरोधाभास में पनपी पार्टी है.
अनिल जैन ने कहा है कि दिल्ली के फैसलों का असर हरियाणा पर भी होगा. इस चुनाव में स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दे दोनों होंगे. 370 पर भुपेंद्र सिंह हुड्डा साथ हैं लेकिन गुलाम नबी आजाद विरोध में हैं.
बीजेपी सांसद और हरियाणा में बीजेपी के पार्टी प्रभारी अनिल जैन ने कहा है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाकर मोदी-अमित शाह ने आतंकवाद को खत्म किया. इस बार संसद सत्र में आजादी के बाद सबसे ज्यादा काम हुआ है. 100 दिनों में मोदी सरकार ने एतिहासिक काम किए हैं.
बीजेपी सांसद और हरियाणा में बीजेपी के पार्टी प्रभारी अनिल जैन ने कहा है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाकर मोदी-अमित शाह ने आतंकवाद को खत्म किया. इस बार संसद सत्र में आजादी के बाद सबसे ज्यादा काम हुआ है. 100 दिनों में मोदी सरकार ने एतिहासिक काम किए हैं.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि मनोहरलाल खट्टर सरकार के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हुई है. हमने अपने कार्यकाल में कभी फौज नहीं बुलाई, लेकिन खट्टर सरकार ने हर विरोध प्रदर्शन के दौरान सेना बुलाई है. सेना इसके लिए नहीं होती.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा ये करो या मरो की स्थिति नहीं है. कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता पूरी जी जान से चुनाव लड़ेंगे. इस बार हमारी पार्टी को पूर्व बहुमत मिलेगा. हम सीटों का दावा नहीं करते.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्राइवेट सौदों को लेकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है. जमीन घोटाले के आरोप पूरी तरह से गलत हैं. रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ को मैंने एक इंच भी जमीन नहीं दी.
रॉबर्ट वाड्रा को जमीन देने के आरोप पर भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैंने एक इंच जमीन किसी को नहीं दी. जिसने शर्तें पूरी की हैं, उसको जमीन दी गई है. मेरी सरकार ने कई गलत काम नहीं किया है.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, प्रदेश में किसान बर्बादी की कगार पर है. बेरोजगारी बढ़ रही है. दलितों की अनदेखी हो रही है. खट्टर सरकार ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया. हरियाणा में इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘’मैं जबतक राजनीति में हूं, चुनाव लड़ता रहूंगा. बाकी पार्टी जो फैसला करेगी वो मुझे मंजूर होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं राहुल गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा, यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.’’
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, हरियाणा में आर्टिकल 370 का कोई रोल नहीं है. इसे हटाने में केंद्र सरकार का तरीका गलत था. कांग्रेस ने सिर्फ इसी का विरोध किया था, लेकिन इसका विरोध करना अब सही नहीं है. ये फैसला संसद ने किया है.
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, मेरे ऊपर सभी जांच, सभी केस राजनीति से प्रेरित हैं. मुझे कानून पर पूरा विश्वास है. मैंने कुछ नहीं किया.

भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘’हरियाणा में दलितों पर अत्याचार हो रहा है. खट्टर सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को खत्म कर दिया है. किसानों के लिए भी इस सरकार ने कुछ नहीं किया. उन्होंने खाद का कट्टा 800 रुपए से 1400 रुपए कर दिया. ये सरकार किसान विरोधी सरकार है.’’
भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ‘’हम 2014 में नरेंद्र मोदी लहर की वजह से हारे थे. लेकिन लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में अंतर होता है. इस बार प्रदेश में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है. खट्टर सरकार ने प्रदेश में कोई विकास नहीं किया, एक भी वादा पूरा नहीं किया.
एबीपी न्यूज़ पर शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. शिखर सम्मेलन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश की जनता इस बार कांग्रेस को वोट देगी. उन्होंने कहा कि जनता मनोहर लाल खट्टर सरकार से त्रस्त आ चुकी है. प्रदेश की जनता कांग्रेस के साथ है.
थोड़ी देर बाद ABP न्यूज़ पर देखिए हरियाणा विधानसभा चुनाव पर खास ‘शिखर सम्मेलन’
एबीपी न्यूज़ पर कुछ ही पलों में शिखर सम्मेलन हरियाणा शुरू हो रहा है. शिखर सम्मेलन में सबसे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सवालों के जवाब देंगे.

पार्श्वभूमी


शिखर सम्मेलन हरियाणा: हरियाणा में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. राज्य में 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे. विधानसभा चुनावों के एलान के ठीक बाद चुनावी राज्य हरियाणा पर विशेष चर्चा के लिए एबीपी न्यूज अपना खास कार्यक्रम 'शिखर सम्मेलन' लेकर आया है. कार्यक्रम से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.


 


कौन-कौन शामिल होंगे?


 


शिखर सम्मेलन में पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन, आईएलएनडी महासचिव अभय चौटाला, हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर, हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और बीजेपी की नेता सपना चौधरी शामिल होंगी. इसके साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय प्रक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव भल्ला आमने सामने होंगे.


 


यह भी पढें-


 


कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल पर ट्रंप ने इमरान से पूछा- कहां से लाते हो ऐसे पत्रकार?


 


इमरान खान का कश्मीर कार्ड एक बार फिर फेल, ट्रंप बोले- मध्यस्थता तभी जब भारत तैयार


 


सबूतों के साथ बेनकाब होगा पाकिस्तान, भारत के पास है कश्मीर में सक्रिय 273 आतंकियों का पूरा ब्योरा


 


तय नहीं था कोई कार्यक्रम, अचानक जलवायु परिवर्तन पर पीएम मोदी का भाषण सुनने पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.