मुंबई के डोंगरी में 4 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग गिरने से अब तक 12 लोगों की मौत

मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. यहां डोंगरी में चार मंजिला पुरानी बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया है. इस हादसे के बाद करीब 40 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. वहीं, गली छोटी होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हादसे का शिकार हुई इमारत का नाम कौसर बाग है. पल-पल की अपडेट जानें.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 16 Jul 2019 07:01 PM

पार्श्वभूमी

मुंबई: मुंबई में बड़ा हादसा हुआ है. यहां डोंगरी में चार मंजिला पुरानी बिल्डिंग का आधा हिस्सा गिर गया है. इस हादसे के बाद करीब 40 लोगों के मलबे में...More

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मुंबई में चार मंजिला रिहायशी इमारत के गिरने की घटना पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए समय रहते कारगर कार्रवाई क्यों नहीं होती ? प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुंबई में चार मंजिला इमारत के मलबे में फंसे लोगों के सकुशल होने की कामना करती हूं. दुखी परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.