हरियाणा और महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

Advertisement

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा में 1.82 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं और महाराष्ट्र में 8.94 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव आयुक्त थोड़ी देर में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे. महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 सीटें हैं.

एबीपी माझा वेब टीम Last Updated: 21 Sep 2019 01:55 PM
चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दो महत्वपूर्ण राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा का हम स्वागत करते हैं. कांग्रेस पार्टी तन, मन और बल से पूरी तरह तैयार है। हम हमेशा की भांति उन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जाएंगे, जिनसे ध्यान हटाने का प्रयास यह सरकार करती है.
Continues below advertisement
चुनाव आयोग ने ईवीएम को लेकर कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद 22000 से ज्यादा ईवीएम और वीवीपैट की मशीनों का मिलान किया गया. 22 हजार से ज्यादा मशीनों के मिलान के बाद 8 मशीनों में कुछ तकनीकी दिक्कत पाई गई थी लेकिन उसमें भी वोटों का अंतर महज 300 से 400 था जिसका नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ता.

पार्श्वभूमी

चुनाव आयोग अब से कुछ देर बाद हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का एलान करेगा. इसी के साथ दोनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी. महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. विपक्षी दलों के सामने सबसे बड़ी चुनौती बीजेपी के विजयी रथ को रोकना है. वहीं बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी के लिए जोर-शोर से प्रचार में जुटी है.


 


महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014
महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. उस वक्त बीजेपी 122 सीटें जीतने में कामयाब रही थी जबकि शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं. 2014 के चुनाव में कांग्रेस 42 सीटें और एनसीपी 41 सीटें जीतने में कामयाब रही थी.


 


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2014
हरियाणा में विधानसभा की 90 सीटें हैं. यहां साल 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला था. तब बीजेपी राज्य में 47 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. उस समय राज्य में कांग्रेस सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को पिछले चुनाव में यहां 19 सीटें मिली थी.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.